/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz यमुनापार जिले के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से काशी क्षेत्र में प्रथम स्थान रहेगा-विनोद प्रजापति Prayagraj
Prayagraj

Sep 03 2024, 21:21

यमुनापार जिले के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से काशी क्षेत्र में प्रथम स्थान रहेगा-विनोद प्रजापति

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। राष्ट्र को सशक्त और संरक्षित करनें के लिए भारतीय जनता पार्टी जैसे राष्ट्रवादी पार्टी का सदस्य बनकर राष्ट्र को परमवैभव पर पहुंचाकर विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करना है उक्त बातें काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार जिला प्रभारी काशी क्षेत्र सदस्यता अभियान प्रमुख सुशील त्रिपाठी ने चाका,जसरा, लालापुर, शंकरगढ़, कौंधियारा, नारीबारी मंडल में प्रवास व सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुए कहीं।

जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने भी यमुनापार में सदस्यता के नवीन कीर्तिमान स्थापित करनें के लिए संकल्प दिलाया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि आभार यमुनापार जिला उपाध्यक्ष व सदस्यता अभियान के जिला संयोजक जय सिंह पटेल ने व्यक्त किया। क्षेत्रीय महामंत्री ने बारा विधानसभा में प्रवास के दौरान मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला, शंकर लाल पांडेय, अखिलेश सिंह पटेल, अंजनी लाल, शिवप्रसाद केसरवानी आदि से स्थानीय स्तर पर योजना रचना तैयार करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, संतोष त्रिपाठी,प्रकाश शुक्ला प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी, मनोज गुप्ता आदि जिÞले के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमनागरिको ने मौजूद रहकर हजारों की संख्या में जगह-जगह मिस काल करके सदस्यता ग्रहण किया।

Prayagraj

Sep 03 2024, 20:01

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पुलिस के मृतक जवान बचान लाल के परिवार को 60 लाख का बीमा राशि का चेक दिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। सोमवार को मासिक सम्मेलन (दरबार), 42वीं वाहिनी पीएसी, नैनी, प्रयागराज में डेप्युटी कमांडेंट डॉ. मनोज कुमार, सेवानिवृत असिस्टेंट कमांडेंट संगम लाल मिश्रा, पीएसी के समस्त दल नायक, चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गुप्ता, सहायक शिवीर पाल, सूबेदार मेजर धर्मराज श्रीवास्तव तथा बैंक आॅफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख मंजीत कुमार तिवारी, नैनी शाखा प्रमुख अर्पित सिन्हा, आरबीडीएम अंकित सिंह, कासा अधिकारी अखिलेश शाह एवं रौनक गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 23.03.2024 को सड़क दुर्घटना में मृत यू.पी. पुलिस के जवान स्वर्गीय बचान लाल की पत्नी आशा देवी को यू.पी. पुलिस और बैंक आॅफ बड़ौदा के साथ हुए एमओयू के तहत 60 लाख का चेक राशि प्रदान की गई। इसके अलावा बीमा राशि के तहत शेष राशि अगले 2-3 कार्य-दिवस में स्वर्गीय बचान लाल की पत्नी आशा देवी को प्रदान की जाएगी। बताते चलें कि बैंक आॅफ बड़ौदा- यू.पी. पुलिस एमओयू के अंतर्गत जीवन-बीमा की राशि 1 करोड़ 25 लाख तक की है।

Prayagraj

Sep 03 2024, 19:57

प्रेम एवं परोपकार की भावना रखने वाला व्यक्ति ही इस धरती पर सबसे धनवान : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।निष्कपट भाव से हृदय में दूसरों के प्रति दया,प्रेम एवं परोपकार की भावना रखने वाला व्यक्ति ही इस धरती पर सबसे धनवान व्यक्ति है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने टी-स्टाल प्रोपराइटर बृजराज सिंह से उनकी निज टी-स्टाल सुभाष चन्द्र इण्टर कालेज के सामने छितूपुर करमा करछना प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं टी-स्टाल प्रोपराइटर श्री सिंह के बीच बहुत ही पुराने अभिन्नवत घरेलू सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री इधर से जब भी गुजरते हैं तो टी-स्टाल प्रोपराइटर श्री सिंह के यहाँ बिना रुके कभी नही जाते।चाहे दस मिनट ही रुके बिना हालचाल जाने यहाँ से कभी आगे नही बढ़ते।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि निष्कपट भाव से हृदय में दूसरों के प्रति दया,प्रेम एवं परोपकार की भावना रखने वाला व्यक्ति ही इस धरती पर सबसे धनवान व्यक्ति है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि ईश्वर को भी छल-कपट रखने वाला व्यक्ति तनिक भी प्रिय नही है।इसीलिए गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में इस चौपाई का उद्गम किया है कि-निर्मल मन जन सो मोहि पावा,मोहि कपट छल छिद्र न भावा।जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि टी-स्टाल प्रोपराइटर श्री सिंह निष्कपट भाव से लोगों के प्रति सच्ची भावना रखते हैं और दया,प्रेम एवं परोपकार की भावना टी-स्टाल प्रोपराइटर में कूट-कूट कर भरी हुई है।

इन्ही गुणों के द्वारा प्रोपराइटर श्री सिंह को बेला चौराहे से लेकर करमा बाजार तक जन-जन लोग इन्हें भलीभाँति जानते व पहचानते हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि इस संसार में जो भी प्राणी छल-कपट कर लाख सम्पत्ति जुटा ले परन्तु उसका एक ना एकदिन विनष्ट होना तय है।रावण ने भी छल-कपट से सोने की लंका बनाई थी और छल-कपट कर माँ सीता को भी चुरा ले गया था।अन्तत: उसका समूल नाश हो गया।जो व्यक्ति निष्कपट भाव से अपना-पराया का भेदभाव छोड़ दूसरों के प्रति दया,प्रेम एवं परोपकार की भावना रखता है।उसे एक ना एकदिन ईश्वरत्व की प्राप्ति अवश्य होती हैं और वह इस संसार के जन्म-मृत्यु के भव-बन्धन से मुक्त हो परम धाम को प्राप्त होता है और यही मनुष्य का असिला जीवन है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने कितने ही मृदुल भाषा में एक मनुष्य के वास्तविक कर्तव्य का वर्णन किया है।इसे सुनकर मैं भावविभोर हो गया।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा बतलाएं गए कर्म ही मनुष्य को इस जगत से मुक्ति दिला सकते हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा वर्णित एक-एक शब्द मनुष्य के लिए अमृत-रसपान हैं जो इनको हृदय में सिंचित कर लेगा।वास्तव में वह मनुष्य जन्म को परिपूर्ण कर परम धाम को प्राप्त होगा।इस अमृतमयी साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संदेश संवाददाता,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,अजय विश्वकर्मा एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Sep 03 2024, 19:56

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। महाकुंभ-2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुगम, हरित व स्वच्छ रूप से आयोजित करने के लिए सभी संबंधित विभाग दीपावली से पहले अपने निर्धारित कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर लगकर पूर्ण करायें, जिससे महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा व परेशानियों का सामना न करना पड़े। सभी स्थानों पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का प्रयास किया जाए।

प्रयागराज शहर के मुख्य मार्गों, सड़कों व संपर्क मार्गों के किनारे की ईमारतों, भवनों की रंगाई-पुताई, लाइटिंग और हरियाली का कार्य समय से पूर्ण कराने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों व सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर रणनीति बनाएं। महाकुंभ मेला क्षेत्र की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण हो, इसके लिए पूरी तरह से रणनीति बनाकर कार्य किया जाए तथा कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा मंगलवार को महाकुंभ-2025 को लेकर की जा रही तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र के घाटों, रिवर फ्रंट, प्लाटून पुल, ब्रिज, कॉरिडोर का निर्माण कार्य, प्रमुख मंदिरों, पूजा स्थलों का जीर्णोद्धार कार्य 15 नवंबर तक अवश्य पूरा कर ले। कुंभ मेला क्षेत्र को जाने वाली सभी सड़कों, मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण करायें। सड़कों के किनारे डिवाइडर पर हरियाली के लिए पौधों का रोपण करायें, हरा-भरा, दिव्य व भव्य कुंभ आयोजित हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जाएं। कुंभ के दौरान ट्रैफिक का सुचार संचालन रहे, कहीं पर भी ट्रैफिक चोक न हो ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। सड़कों के निर्माण कार्यों के दौरान ही टेलीकॉम कंपनियों से वार्ता कर टेलीकॉम सर्विस संबंधी कार्यों को भी पूर्ण कर लिया जाए।

ए0के0 शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं को कुंभ के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा व परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी कार्यों को व्यवस्थित तरीके से करायें। श्रद्धालुओं को सेवाओं का लाभ सुलभ तरीके से उपलब्ध हो, पर्याप्त साइनेज लगायें, मोबाइल ऐप के साथ वॉलिंटियर्स और टूरिस्ट गाइड का भी सहयोग लें। शहर में पर्याप्त सामुदायिक शौचालयों के साथ मोबाइल टॉयलेट की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। शौचालयों की साफ सफाई और रखरखाव को लेकर बेहतर व्यवस्था बनाएं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर समय से पूर्ण करायें।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, कैंटोनमेंटबोर्ड, हाईकोर्ट, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, आईआईएम और एयरपोर्ट की साफ सफाई और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान देंगे। स्वच्छ कुंभ के लिए साफ सफाई को लेकर कोई समस्या न हो, पर्याप्त मैनपॉवर के साथ सफाई कर्मी लगाए जाएं। मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएं। उन्होंने रेलवे के अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने के कार्यों में तेजी लाने तथा प्रयागराज एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में 850 यात्री तक ठहरने की क्षमता हो। ऐसी व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव अजय कुमार शुक्ला, कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, नगर आयुक्त प्रयागराज, एमडी जल निगम, एसपी कुंभ राजेश द्विवेदी, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Prayagraj

Sep 03 2024, 19:45

अधीक्षक के नाम पर महिला सर्जन कर रही वसूली, अधीक्षक ने लिखा सीएमओ को पत्र

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोरांव, प्रयागराज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में इन दिनों अधीक्षक को बदनाम करने में जुटा स्टाप इसी क्रम में महिला चिकित्सक दिप्ती सोनकर ने अधीक्षक पर आपरेशन के नाम पर वूसली का आरोप लगाया था।जिसकी पड़ताल करने पर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि महिला सर्जन ने मांगे थे रूपए अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर से शिकायत करने पर महिला डाक्टर को अधीक्षक ने फटकार लगाते हुए कहा था कि जब इंस्ट्रूमेंट व सर्जरी की सारी सामग्री उपलब्ध है तो फिर अस्पताल व उनको क्यों बदनाम किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर शमीम अख्तर से बात करने पर बताया गया कि दवाओं में हेराफेरी व जांच के नाम पर पहले से कुछ डाक्टरों द्वारा वशूली की जा रही थी,जिसकी जानकारी होने पर अवैध रूप से वशूली को रोक दिया गया। जिससे आक्रोशित डाक्टर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।जिसकी जानकारी उनके द्वारा सी एम ओ प्रयागराज को दी जा चुकी है तथा महिला डाक्टर दीप्ति सोनकर के विरुद्ध भी पत्र लिखकर सी एम ओ प्रयागराज को अवगत कराया गया जो खुद अस्पताल में सर्जरी न करके प्राईवेट नर्सिंग होमो में मरीजों को भेजने में लिप्त है।

Prayagraj

Sep 03 2024, 19:44

लावारिस महिला की लाश मिलने से क्षेत्रीय लोगों में मचा उहापोह, पुलिस कर रही जांच

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। थाना कोरांव अन्तर्गत क्षेत्र के छड़गड़ा गांव में नदी के किनारे एक महिला का लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के छड़गड़ा गांव के नदी में लावारिस महिला की लाश मिलने से ग्रामीणों ने तत्काल इलाकाई पुलिस को सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी नीतेन्द्र कुमार शुक्ला अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच लाश को पानी से बाहर निकलवाया और उसके मुंह से खून निकलता हुआ दिखाई पड़ा।

उक्त लाश के संदर्भ में थाना प्रभारी वहां के कुछ ग्रामीणों से पता किया तो किसी ने उसे पहचान नहीं सका। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और लावारिश लाश के बारे में इलाकाई पुलिस लगातार पता करने की कोशिश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक उक्त लाश की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Prayagraj

Sep 01 2024, 20:16

बारा शंकरगढ़ पीपीसीएल अल्ट्राटेक गेट पर हाइवे के किनारे लगी गाड़ियों की कतार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। लगातार प्रशासन को सूचना देने के बाद भी अल्ट्राटेक कंपनी के गेट पर हो रही मनमानी नहीं पड़ रहा कोई फर्क जो दुर्घटनाएं होती हैं उसका जिम्मेदार कौन आप देख सकते हैं हाईवे के किनारे गाड़ियों की लंबी कतार जिसके वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं शासन और प्रशासन को अल्ट्राटेक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का हक इनको किसने दिया। अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती तो भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) किसान क्रांति दल के द्वारा अल्ट्राटेक गेट पर आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा ।

Prayagraj

Sep 01 2024, 20:16

भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल की बैठक हुई संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल प्रयागराज मंडल की 1 सितंबर से सदस्यता अभियान बैठक फतेहपुर खागा में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें कई लोगों को सदस्यता दिलाई गई। बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मंडल अध्यक्ष आरबी सिंह जी मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन अवस्थी जी मौजूद रहीं ।

Prayagraj

Sep 01 2024, 19:46

नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आंशका

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के ताज मोहम्मद निवासी नगर पंचायत कोरांव का शव कोसफरा गांव में बीती रात मिलने से घर में हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर पत्नी रजिया बेगम ने कोरांव थाना में तहरीर दर्ज करवाई। तथा पैसे के लेन देन के आरोप में तीन लोगों को नामजद किया जो अक्सर उसके घर आकर उसके पति के साथ कहा सुनी करते थे।

शनिवार को देर रात वह उसको अपने साथ ले गए थे। जहां सुबह उसकी लाश कोसफरा नहर के पास मिली, सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया रिपोर्ट आने पर ही मामले की सत्यता सामने आएगी। हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Prayagraj

Sep 01 2024, 19:40

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा कार्रवाई का निर्देश, एक साल से चल रहे आंदोलन को लेकर श्रम विभाग से मांगा जवाब

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी, प्रयागराज।श्रमिक बस्ती, नैनी के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश श्रम विभाग से कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए विभाग से जवाब मांगा है।

प्रकरण में कहा गया है कि आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक एवं भारत सरकार को अवगत कराया जाए। ज्ञातव्य है कि पिछले एक वर्ष से श्रमिक बस्ती के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने, श्रमिक बस्ती, नैनी से पीएसी कैंप को हटाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु श्रमिक बस्ती समिति के द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज श्रमिक बस्ती, मानस पार्क, नैनी में धरना दिया गया। प्रदर्शनकरियों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की।

आन्दोलन के क्रम में समिति के द्वारा पिछले जून माह में भेजे गए पत्र पर कार्यवाही शुरू करते हुए नैनी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश की श्रमिक कॉलोनियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त श्री राहुल त्यागी, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने कार्यवाही का आदेश दिया है।

इस संबंध में श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर में तैनात उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी ने उप श्रम आयुक्त, प्रयागराज क्षेत्र को पत्र भेज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देते हुए कृत कार्रवाई से आवेदक, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर को भी अवगत कराने का निर्देश दिया है।

श्रमिक बस्ती समिति के महासचिव विनय मिश्र ने धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्रमिक बस्ती के निवासियों को यह जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने की। सर्वश्री अमरचंद शर्मा, शिशु त्रिपाठी, सत्येंद्र यादव,एसबी सिंह, संतुष्टम शिवम शुक्ला, अजमत हुसैन, राकेश अरोड़ा,उमेश कुमार कुशवाहा, सभाजीत यादव, लक्ष्मी नारायण गोपाल जी, श्याम सिंह, वाहिद हुसैन, श्रीकांत द्विवेदी, एसके सिंह ,आरिफ हुसैन, रामसागर समर बहादुर सिंह, अंजू गुप्ता, रिंकी जायसवाल, सरोज देवी, अल्का मिश्रा, पुष्पा राय, आरती कुशवाहा, राधिका देवी, फूल कुमारी,अनूप श्रीवास्तव आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।