पटना के ठाकुरबाड़ी में 350 साल बाद जन्माष्टमी के बाद कान्हा के छठी पूजा पर लगा छप्पन भोग का प्रसाद
पटनासिटी, पटनासिटी के जिस ठाकुरबाड़ी में लगभग 350 सालों बाद प्रथम बार जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया उसी ठाकुरबाड़ी में आज कान्हा के छठी पूजा पर छप्पन भोग का प्रसाद उन्हें समर्पित किया गया।
पटनासिटी के मालसलामी क्षेत्र के शाहदरा स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान श्री कृष्ण के छठी पूजा पर बनारस से कलाकारों की टीम को भी बुलाया गया जिसने क़ई तरह के कृष्ण झांकियों की प्रस्तुति दी।
बही इस मौके पर भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें आस पास क्षेत्रो के हज़ारों लोगो को इस भंडारे में आमंत्रित किया गया था।श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के सचिव राहुल यादव एवम अध्यक्ष अवध कुमार यादव ने बताया कि लगभग 350वर्षों बाद किसी भी तरह का कोई धार्मिक अनुष्ठान इस ठाकुरबाड़ी में हुआ है
तो हमसभी ने मिलकर तय किया की इसे बृहत पैमाने पर और भव्य रूप से मनाया जाए इसलिए हमने बनारस से कलाकारों की टीम भी आज बुलाई जिसने मुरलीधर भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस दौरान करीव हज़ारों लोगो का भंडारा भी कराया गया जिसमें आस पास के क्षेत्र के लोगो के साथ क़ई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।बही अध्यक्ष अवध कुमार यादव ने कहा कि अब इस ठाकुरबाड़ी में प्रत्येक साल जनमाष्टमी पर भव्य आयोजन किया जाएगा।
आपको बताये की यह ठाकुरबाड़ी करीव 350 वर्षों तक अतिक्रमित रहा जो लंबी लड़ाई के बाबजूद अतिक्रमणमुक्त हुआ और उसके बाद यहां किसी भी तरह का पहला धार्मिक अनुष्ठान है।
Sep 03 2024, 17:18