पटना साहिब पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, खिलाड़ियों ने गुरु के दरबार में टेका मत्था
पटना : भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने आज शनिवार की शाम तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंच गुरुघर में मत्था टेक आशीष लिया। मौके पर मुख्य ग्रन्थी की ओर से सभी खिलाड़ियों को तख्त साहिब के सम्मान स्वरूप सिरोपा भेंट किया गया।
इसके पश्चात तख्त साहिब के मीटिंग हाल में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, उपाघ्यक्ष सरदार गुरुविन्दर सिंह, एवं महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए कोच व अन्य सहयोगियों को स्मृति चिन्ह व तख्त साहिब के इतिहास संबन्धी पुस्तक देकर स्वागत किया।
मौके पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री सोही ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि आपलोग जिस श्रद्धा भाव से दशमेश पिता श्रीगुरु गोविंद सिंहजी महाराज के पावन प्रकाश स्थल पर हाजिरी भरने पहुंचे है, गुरु महाराजजी आप सभी की सभी मुरादें पूरे करें।
साथ ही भविष्य में होने वाले ओलम्पिक समेत अन्य प्रतियोगिताओं में भारतीय महिला हॉकी टीम की गोल्ड मेडल जीतने को लेकर अरदास भी की गई। जिससे कि देश का नाम रोशन हो।
Sep 03 2024, 10:23