हस्ताक्षर अभियान चलाकर सैंकड़ो खिलाड़ियों ने बदहाल खेल मैदान के निर्माण की मांग की।
पटना सिटी,पटना सिटी स्कूल के बदहाल खेल मैदान,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं जर्जर साइकलिंग सड़क कि निर्माण के लिए आज सुबह मनोज कमलिया स्टेडियम में सैकड़ों खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर अभियान उपमुख्य मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी से निर्माण की माँग की।
खेल खिलाड़ियों ने एक स्वर से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल मैदान न होने के कारण यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृष्टि खेलों इंडिया, बढ़ो इंडिया की सपनों को साकार नहीं होने दिया जा रहा है। पटना सिटी में मात्र एक मनोज कमलिया स्टेडियम होने के कारण प्रतिदिन दर्जनों टीम के सैकड़ो खिलाड़ी विभिन्न खेल विद्या का अभ्यास व मैच में भाग लेते हैं ।
लेकिन अधिक संख्या होने के कारण आपस में ही खेल के दौरान प्रतिदिन चोटिल व घायल होते रहते हैं । यहाँ की प्रतिभा कुंठित हो रही है । परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से पटना सिटी मैदान के निर्माण ,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क के निर्माण के लिए खेल विभाग एवं पर्यटन विभाग से माँग की जा रही है । इस उदासीनता के कारण खिलाड़ियों में काफी आक्रोश है ।
कई बार बड़े प्रतियोगिता से वंचित होना पड़ रहा है । आज सीएसी, वाईएसी, स्काई, जगुआर,एमसी एलवन, बिहार कराटे एसोसिएशन, बिहार आर्म्स रेसिंग, रोटरी सिटी सम्राट क्लब, लाइंस क्लब सहित अन्य खेल संस्थाएँ के खिलाड़ियों द्वारा किए गए हस्ताक्षर मा उपमुख्यमंत्री जी एवं खेल मंत्री को सौपा जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी सुबोध कुमार यादव , पूर्व पार्षद अवदेश कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस चेयरमैन गोविंद कनोडिया ,कराटे कोच राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रशिक्षक अतुल कुमार, क्रीड़ा भारती सचिव अवदेश कुमार,स्काई क्रिकेट कोच विकास कुमार, लाइंस क्लब सचिव अनूप कुमार ,लालदेव प्रसाद,मो रफ़ीक, फिजिकल टीचर अवदेश यादव, ज्वाहार यादव, अमित कुमार, सुनील सिंह,राहुल कुमार, कृष्ण गोपाल, सीएसीक्लब। फुटबॉल वरीय खिलाड़ी प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी संजय गोप, रिश्व कुमार, सुनील सिंह , ओंकार यादव, पप्पू कुमार कोच, राजदीप कुमार मेहता, अजीत बोरा, विवेक कुमार,सहित दर्जनों खिलाड़ी शरीक हुए।
Sep 03 2024, 07:46