/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz शांति देवी इंटर कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की पंचायत हुई Sambhal
शांति देवी इंटर कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की पंचायत हुई

सम्भल थाना केलादेवी के गांव खिरनी मोहद्दीपुर श्रीमती शांति देवी इंटर कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की पंचायत हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मिथिलेश शास्त्री को जिला अध्यक्ष संभल व सीमा परवीन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर फूल माला पहनकर स्वागत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहां पहले मुख्यमंत्री हैं जो 36 बिरादरियों को एक जैसा सम्मान देते हैं और प्रधानमंत्री से एमएसपी गारंटी कानून लागू करने व जिला संभल से आवारा गोवंशो को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए और पूर्व सांसद विधायकों की पेंशन तत्काल बंद कराकर देश की रक्षा करने वाले जवानों पुलिस व होमगार्डों की पेंशन चालू कराई जाए ।

क्योंकि देश की रक्षा करने वालों की वजह से आप और हम आज सुरक्षित हैं जिला अध्यक्ष मिथिलेश शास्त्री ने कहा संभल के किसान रात में घर की रखवाली करे या खेत की घर की रखवाली करें तो खेत साफ और खेत की रखवाली करें तो घर सफा किसान करे तो क्या करें इसी के साथ राशन डीलरों के द्वारा प्रति यूनिट पर 1 किलो राशन काम दिया जाता है क्यों गरीबों का पेट काटा जाता है कहीं ना कहीं सप्लाई अधिकारियों की मिली भगत के कारण खेल हो रहा है साथ में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रागीव प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश भाटी प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दत्त त्यागी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मंजू शुक्ला अमरोहा जिला अध्यक्ष चौधरी इशरत अली प्रदेश प्रचार मंत्री राजेश उपाध्याय जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बंटी सिंह लोधी मेरठ मंडल सचिव रवि सोलंकी जिसमें सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।

केमिस्ट एसोसिएशन के स्वच्छता अभियान में जुटे समाजसेवी एवं अधिकारी

सम्भल। प्रत्येक रविवार को केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ संभल अभियान के अंतर्गत चंदौसी रोड पर स्थित पार्क की साफ सफाई में एसोसिएशन के सदस्य समाजसेवी गण तथा नगर पालिका के अधिकारी सम्मिलित हुए। पार्क में झाड़ू लगाई गई साफ सफाई की गई पौधों वृक्षों की कटाई छटाई करके अपनी गंदगी स्वयं साफ करने का समाज को संदेश दिया गया।

चंदौसी रोड पर स्थित पार्क में प्रात: काल केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर संगठन सदस्य समाजसेवी सभासद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कर निरीक्षक सफाई निरीक्षक सहित सफाई कर्मी माली एकत्रित हुए। अधिशासी अधिकारी ने स्वयं झाड़ू हाथ में लेकर साफ सफाई की तो एसोसिएशन के सदस्यों और समाजसेवियों ने ट्रैक्टर ट्राली से कूड़ा बाहर भेजा। पौधों वृक्षों की कटाई छटाई करके पार्क को साफ सुथरा बनाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।

केमिस्ट एसोसिएशन के मोहम्मद शाहनवाज आलम ने कहा कि समाज के जागरूक लोगों को सफाई के प्रति जन जागरण करना होगा। अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने हाथों में स्वयं झाड़ू लेकर पार्क की सफाई की कूड़ा एकत्र किया। सफाई के प्रति उदासीन और लापरवाह कर्मचारियों को ईमानदारी सेवा समर्पण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद अपने अधिकारों का समुचित प्रयोग भी करेगी और कर्तव्य पालन पर भी पूरा ध्यान देगी इसमें सभी सभासद स्टाफ एवं समाज का सहयोग वांछित रहेगा।

पार्क में नित्य प्रति साफ सफाई करने पार्क में आने बैठने खेलने के नियम तय करने खराब पड़ी प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने शौचालय मूत्रालय की विधिवत साफ-सफाई रखने की संबंधित को जिम्मेदारी सौंपी। नगर पालिका के सभासद महावीर सिंह सुबोध पाल सुभाष कुमार शर्मा अजय कुमार शर्मा नगर पालिका के कर निरीक्षक राजेश कुमार यादव हरीश कुमार विनोद पाल आसिफ मोहम्मद शाहनवाज नसीम जगदीश प्रजापति आदि ने सफाई कर्मचारियों के साथ पार्क की सफाई करके स्वच्छ संभल अभियान को गति प्रदान की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी राकेश वार्ष्णेय ने किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति का प्रान्तीय अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर को

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में वर्ष 2024 के सम्मानों की घोषणा 4 सितंबर को जबकि प्रांतीय प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की संयोजक राष्ट्रीय महासचिव कुसुम को बनाया गया।

आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज दीपा सराय में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि वर्ष 2024 के सम्मानों की घोषणा 4 सितंबर को की जायेगी। जिसका प्रांतीय प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर रविवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें देश की महान हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर जबकि सहायक प्रभारी रूबी, उपासना शर्मा, रानी प्रजापति,तेजस्वी व राबिश को मनाया गया। इसके अलावा समारोह के अतिथि के चयन समिति का प्रभारी डॉ शहजाद अहमद को तथा प्रदीप कुमार गुप्ता, मौ फैजान ताबिश, डॉ शहजाद आलम व सुशील कुमार भगत जी को सहायक प्रभारी बनाया गया।

बैठक में हरद्वारी लाल गौतम, डॉ शहजाद अहमद, प्रदीप कुमार गुप्ता, मौ फैजान ताबिश, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, कुसुम,रूबी, चिंकी दिवाकर, उपासना शर्मा, रानी प्रजापति, तेजस्वी प्रजापति,राबिश,सगुफी व चंचल आदि ने भाग लिया।

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का महापंचायत 1सितंबर को,राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह होंगे शामिल

संभल- सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है की क्षेत्र में हो रहे किसानों के शोषण स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टर से कराई जा रही वसूली, बिजली की समस्या राजस्व विभाग की समस्या पुलिस विभाग की समस्या लेखपाल कानूनगो द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के संबंध में कल दिनांक 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को थाना कैलादेवी क्षेत्र के ग्राम खिरनी शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज के निकट भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह एक महापंचायत का आयोजन में पधार रहे हैं। जहां किसानों की समस्याओं को पूरे जोर-शोर के साथ उठाया जाएगा एमएसपी गारंटी कानून और संपूर्ण किसानों का कर्ज माफी पर भी चर्चा होगी तथा उनका निस्तारण कराया जाएगा। अतः समस्त किसान मजदूर साथियों को पत्रकार बंधुओ को सूचित किया जाता है की 1 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत में उपस्थित होकर अपना उपदेश कीमती समय हमें दें।

धन्यवाद कार्यक्रम में रामपाल शास्त्री अपनी टीम के साथ सभी साथियों के मनोरंजन के लिए रागनी का प्रोग्राम रखेंगे तथा साथ में राजन झांकी वाले भी दर्शकों का मनोरंजन कराएंगे।

युवक का शव मिलने से सनसनी, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ

सम्भल- सदर कोतवाली क्षेत्र में कबीर की सराय में श्मशान के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वही के चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कबीर की सराय में शनिवार की सुबह शमशान के पास एक शव मिलने की सूचना मिली तो लोग पहुंचे तो शव की पहचान अमीरचंद्र निवासी कबीर की सराय 30 वर्षीय के रूप में हुई। परिजनों ने ईट सिर पर मारकर व गला दबाकर मारने का चार लोगों पर आरोप लगाया है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी|

ट्रेन की चपेट में आकर किराना दुकानदार की मौत

संभल – जिले के चंदौसी में भैतरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर किराना दुकानदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के बेटे ने बताया की यह नमाज पढ़ने के लिए निकले थे।

आपको बता दें की मुरादाबाद गेट स्थित लाल मस्जिद के निकट रहने वाले इनाम अहमद किराना की दुकान चलाते थे। बेटे तय्यब ने बताया कि उसके पिता 11.30 बजे करीब दुकान से लाल मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। दोपहर साढ़े 12 बजे करीब बेहतरी फाटक के नजदीक मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। लोगों से हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे ने शव की शिनाख्त की। जीआरपी और आरपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। चंदौसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

संभल,नुसरत मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक अद्भुत वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए
उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित नुसरत मैमोरियल जू हा स्कूल में इस गतिविधि ने बच्चों में प्रकृति के साथ जुड़ाव की भावना को जागृत किया और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की बच्चों ने मिलकर मिट्टी में पौधे लगाकर एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया इस गतिविधि से बच्चों का प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ा और प्रकृति संरक्षण में उनकी रुचि बढ़ी

इस गतिविधि में अबू जंदल उस्मान असद अलीज़ा खानसा अलज़ारा अक्सा सिमरा सुमैरा आदि ने भाग लिया और शिक्षक  मोहम्मद जमाल अबूज़र मिस मुशायरा नाज़रीन मिस शुमायला आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे
हाफ मैराथन मे सम्भल के खिलाड़ियों ने दौड़ लगाकर गाढ़े झण्डे

संभल। नैनिताल मे हुई मैराथन मे सम्भल के रनरस ने दौड़ लगाकर जलवा बिखेर दिया। मेडल ओर सार्टिफिकेट जीतकर सम्भल का नाम रौशन किया हैl जानकारी के अनुसार बताते चलें की प्रत्येक वर्ष रन टू लाईव के तत्वाधान में नैनिताल उत्तराखण्ड मे मैराथन का आयोजन किया जाता है।

इस बार भी सम्भल रर्नस ने प्रतिभाग किया जिसमे शजर शाजी, मास्टर रफीक, मो० अकरम, फहीम एडवोकेट, मो० फहीम, अनहार दूल्हा, मो० साईम, मो० काशिफ, अज़ीम एडवोकेट, फरोगुल इस्लाम, मो० गयाज़ खान, शाहरूख खान आदि रर्नस ने प्रतिभाग करते हुए सार्टिफिकेट एवं मेडल हासिल किए। हाफ मेराथन मे 10 किलो मीटर दौड़ लगाकर सम्भल के रर्नस न जल्वा बिखैर दिया।

इस बाबत मौहम्मद फहीम ने बताया की सम्भल के खिलाड़ियों ने जिस तरह मैराथन में भाग लिया ओर सम्भल के नाम के झण्डे गाढ़े काफी प्रशंसनिय है । उक्त हाल मैराथन का यह 13 वां आयोजन था जो की वर्षों से किया जा रहा है ओर नैनिताल मानसून माउनटेन मैराथन की ओर से किया जाता है ।
परीक्षार्थियों की सुबह से ही केंद्रों पर लगी लाइन
संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र के एमजीएम डिग्री कॉलेज में पुलिस परीक्षा देने आए परीक्षार्थी सुबह से ही लगे लंबी-लंबी कारों में जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया निर्देश के बाद कड़ी सुरक्षा में हो रही पुलिस परीक्षा सभी परीक्षा केदो पर बनाए गए कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानी साथ ही मैं सोशल मीडिया पर भी पुलिस कर रही निगरानी।
किसानों की समस्याओं का समय से हो निराकरण : कामेन्द्र चौधरी

संभल। भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी संभल को संबोधित ज्ञापन ए डी ओ (आई एस वी) अमित यादव को सोपा गया ।

संगठन के जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने बताया कि बुखार के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के गांव में कीटनाशक का छिड़काव अति शीघ्र कराया जाए । जिससे बीमारियों की रोकथाम आसानी से की जा सके । अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करके पात्रों के बनवाए जाएं । किसानो की समस्याओं का निस्तारण समय से होना चाहिए ।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार राठी, ब्लॉक अध्यक्ष बृजपाल सिंह, मांगेराम नागर, आनंद गुर्जर, अमरेश गुर्जर अतुल कुमार, कमल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।