ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे राहुल द्रविड़ का बेटा,बीसीसीआई ने दिया मौका
राहुल द्रविड़ की गिनती भारत ही नहीं दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. सॉलिड टेक्निक और कई भरोसेमंद पारियों के कारण उन्हें टीम इंडिया में ‘द वॉल’ की उपाधि मिली हुई थी. उनके बेटे समित द्रविड़ भी क्रिकेट खेलते हैं. फैंस को पिता की तरह उनसे भी काफी उम्मीदें हैं. समित ने हाल में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की टी20 लीग महाराजा टी20 ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. इस लीग में समित मैसूरू वॉरियर्स का हिस्सा थे. इस दौरान उनका प्रदर्शन तो कुछ खास नहीं रहा लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट की झलकियां जरूर दिखाई थीं. अब उनका सेलेक्शन भारत के अंडर-19 टीम में हो गया है. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में उन्हें मौका दिया है. ये पहली बार है जब समित भारत के अंडर-19 टीम का हिस्सा होंगे.
दो सीरीज में मिला मौका
बीसीसीआई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच वनडे और फोर डे सीरीज का ऐलान किया है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी. 21 सिंतबर से शुरू होने वाले इस सीरीज में 3 वनडे और 2 फोर डे मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम का चयन किया है. राहुल द्रविड़ के बेटे को इन दोनों ही सीरीज में मौका मिला है. बता दें समित के लिए महाराजा ट्रॉफी अच्छा नहीं रहा था. वो एक भी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहे थे. टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 33 रहा था. लगातार फ्लॉप होने के बाद समित को टीम से भी बाहर कर दिया गया था.
कब और कहां होंगे मुकाबले?
ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम भारत दौरे पर पहले वनडे सीरीज खेलेगी. इसका पहला मुकाबला 21 सितंबर, दूसरा 23 और तीसरा मैच 26 को खेला जाएगा. वहीं फोर डे सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक और दूसरा मुकाबला 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा. बता दें वनडे सीरीज जहां पुड्डचेरी में, वहीं फोर डे सीरीज चेन्नई में खेली जाएगी.
मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.
फोर डे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
सोहम पटवर्धन (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान
Aug 31 2024, 19:19