पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम
पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनि लेखरा पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक हासिल किए जो एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड है. अवनी लेखरा और दक्षिण कोरिया की युनरी ली के बीच आखिरी शॉट तक बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि अवनि लेखरा बाजी मारने में कामयाब रहीं. इसी के साथ उन्होंने अपने टाइटल का बचाव भी किया है. इससे पहले अवनि लेखरा ने 2020 पैरालंपिक में भी 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में गोल्ड मेडल जीता था. बता दें, वह अब भारत की पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं,
जिसने पैरालंपिक में अपने मेडल का बचाव किया है और अब पैरालंपिक में उनके कुल 3 मेडल हो गए हैं. ये भी एक रिकॉर्ड है, क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय ने 3 पैरालंपिक मेडल नहीं जीते थे.
अवनि को पैरालंपिक अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू के खिताब से सम्मानित किया गया था.
साल 2022 में अवनि लेखरा ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भी गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. यहां उन्होंने 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. इसके अलावा एशियन पैरा गेम्स में भी अवनि एक गोल्ड मेडल जीत चुकी है. अभी तक अवनि को खेल रत्न पुरस्कार, यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पद्मश्री और पैराएथलीट ऑफ द ईयर जैसे अवार्ड्स मिल चुके हैं.
Aug 31 2024, 10:32