आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके नगर थाना स्थित जिला महिला थाना में थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने झंडोतोलन किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कही कि समस्त देशवासियों को एकता के साथ आपसी सौहार्द के साथ रहने की जरूरत है। देश के इस पावन आजादी के अवसर पर हमसभी एकजुटता के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। देश की आजादी के लिए अपने जान को न्यौछावर करने वाले उन वीर सपूतों को हम नमन करते हैं, जिनके बदौलत हमारा देश आजाद हुआ था और हम सभी आज स्वतंत्र है। वीर सपूतों की वीरगाथा भी अलग-अलग रहा है। जब हमारा देश अंग्रेजों से गुलाम था, तो गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए देश के तमाम क्रांतिकारी नेताओं ने अपनी बलिदान देकर देश का आजाद कराया। हम उपस्थित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षा जवान आपस में मिलजुकर खुशियों के साथ आज आजादी का उत्सव मना रहे हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
लड़ाई झगडे के मामले में आज छः अभियुक्तों को सज़ा सुनाई गई,
आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस सौरभ सिंह रफीगंज थाना कांड संख्या -41/12 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए छः अभियुक्तों को सज़ा सुनाई है, एपीपी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अभियुक्त अभियुक्त बालदेव प्रसाद और मनोज कुमार को चार-चार साल की सजा और बीस -बीस हजार रुपए जुर्माना लगाया है अन्य अभियुक्त सन्नी देओल,सरोज लाल, अनिल लाल, दिलीप लाल चरकुपा रफीगंज को क्रमश सात- सात साल की सजा और बीस -बीस हज़ार रुपए जुर्माना लगाया है जुर्माना राशि सभी पीड़ित पक्ष के घायलों को छः, सप्ताह के अंदर देने का आदेश जारी किया गया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि यह सजाएं भादंवि धारा -307/149 में सुनाई गई है, अभियुक्त और सुचक दोनों पक्ष गोतिया है बच्चों के लडाई में दोनों पक्ष 08/03/12 को बड़े हिंसक रूप से लड़ गये थे जिसमें सुचक समेत अरूण लाल और चंदन लाल गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, अभियुक्तों को 12/08/24 को दोषी ठहराया गया था और बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय![]()



बिहार के औरंगाबाद में पिकअप वाहन से लगभग पांच लाख रुपए का स्पिरिट पुलिस ने जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध इकाई सीआईडी पुलिस मुख्यालय पटना की विशेष टीम ने पिकअप वाहन की जांच की तो स्पिरिट बरामद किया गया. इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है. *गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की* औरंगाबाद के दाउदनगर थानाक्षेत्र के ठाकुर बिगहा पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप वाहन से लगभग पांच लाख रुपए कीमत का स्परिट जब्त किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व मद्य निषेध इकाई सीआईडी पुलिस मुख्यालय पटना के पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने किया. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एन एच 139 के ठाकुर बिगहा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से एक सफेद रंग के टाटा 407 पिकअप वाहन के अंदर बने तहखाना से 30 गैलन स्पिरिट जब्त किया गया है. प्रति गैलन 40 लीटर स्पिरिट भरा हुआ था. कुल 1200 लीटर स्परिट जब्त किया गया है. *जब्त स्पिरिट की कीमत पांच लाख रुपए हैं* पुलिस सूत्रों से पता चला कि उक्त स्परिट से नकली देशी- विदेशी शराब का निर्माण किया जाता, जिससे लगभग 10000 लीटर देशी- विदेशी शराब का निर्माण किया जा सकता है. जब्त स्पिरिट की कीमत बिहार में लगभग पांच लाख रुपया है. स्थानीय थाना को आवश्यक कार्रवाई हेतु जब्त वाहन और स्प्रीट सौंप दिया गया है. कार्रवाई के दौरान दाउदनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार विराजी, पीएसआई अभिषेक कुमार आदित्य कुमार एवं अंजलि कुमारी मौजूद रहे.
औरंगाबाद जदयु कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ. जदयु जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने सुबह 11.00 बजे झंडोत्तोलन किया. मुख्य समारोह में जिले के कई जदयु नेता सहित सभी कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्तित थे. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए जदयु कार्यलय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने सुबह 11.00 बजे यहां झंडोत्तोलन किया साथ में जदयु के जिला के मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने लोगों के बीच मिठाइयां बांटी हैं. स्वतंत्रता दिवस पर जदयु कार्यालय में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं नबीनगर के पूर्व बिधायक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया , इस दौरान कई नेता मौजूद रहे .वही जिला के तमाम नेता ने पूरे बिहारवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के लोगो को पद्म भूषण और कई अवार्ड देने को लेकर बधाई दी साथ ही केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया.इस झण्डातोलन में शामिल पूर्व विधायक नबीनगर श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, , जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू,जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता,जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी , दिनाथ पटेल , जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दाउदनगर दीपक पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सुनील वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ओबरा विनोद पटेल, जिला सचिव रितेश कुमार सिंह , जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला महासचिव धर्मेन्द्र वर्मा, बांदरी सिंह,खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला महासचिव अशोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह,जदयू जिला उपाध्यक्ष जाहिद हसन आजाद,प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद राकेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह,बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष विजय वर्मा,प्रमोद सिंह, मुकेश पटेल, अजय वर्मा, रामनुज सिंह, नगर अध्यक्ष औरंगाबाद एमडी मुजेफर कादरी, महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय दस, प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर कमलेश कुमार सिंह,जदयू नबीनगर प्रभारी रंजीत सिंह, जदयू नेता अरविंद कुमार पासवान ,अन्य जदयु नेता उपस्थित थे।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर नियंत्रण सहित यात्री जागरूकता हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल के वरीय मंडल वाणीज्य प्रबंधक द्वारा दिनांक 14.08.2024 को पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग प्रोग्राम के आलोक में डीडीयू से बक्सर के बीच गाड़ी 19483, 12391 एवं 12331 में गहन टिकट जाँच की गई। परिणाम स्वरूप 179 यात्री जो की बिना टिकट/ अनियमित पाये गये थे उनसे जुर्माने के रूप में ₹ 85475 रेलवे राजस्व की वसूली की गई। प्रातः 08.00 से 16.00 बजे के बीच चले टिकट जांच अभियान में वाणिज्य अधिकारी , निरीक्षक, पर्यवेक्षक व सुरक्षाकर्मी शामिल रहे l ट्रेनों में सघन जांच की गई एवं बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालो को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित किया गया l सेक्शन के सभी स्टेशनों पर टिकट लेने वालों की बढ़ोतरी देखी गई l डीडीयू मंडल
औरंगाबाद जदयु जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष.बनाए जाने पर औरंगाबाद जदयु नेताओं में हर्ष व्याप्त है।बधाई देने वालों जदयु नेताओं का तांता लगा रहा। जानकारी हो कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल समन्वय समिति ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर औरंगाबाद जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष पद के लिए प्रौवेधीकी विभाग लघु जल संसाधन आपदा प्रबंधन विभाग एवं औरंगाबाद जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन को तथा उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा तथा जिला जदयु के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नाम की सूची जारी किया है। पूर्व विधायक नबीनगर श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रत्याशी ओबरा सुनिल यादव,जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह , जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू,जिला उपाध्यक्ष सूर्यबंश सिंह , पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी , जिला उपाध्यक्ष संजय पटेल , जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दाउदनगर दीपक पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सुनील वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ओबरा विनोद पटेल, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मंजरी सिंह, जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला महासचिव धर्मेन्द्र वर्मा, बांदरी सिंह, जिला महासचिव अशोक सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष जाहिद हसन आजाद,प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद राकेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह,बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष विजय वर्मा,प्रमोद सिंह, मुकेश पटेल, अजय वर्मा, रामनुज सिंह, नगर अध्यक्ष औरंगाबाद एमडी मुजेफर कादरी, महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय दस, जदयू नबीनगर प्रभारी रंजीत सिंह, जदयू नेता अरविंद कुमार पासवान सहित अन्य लोगों ने बधाई दिए हैं। साथ ही जिले में निश्चित रूप से बहुत कुछ बेहतर होने की उम्मीद जताई। जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं सम्राट चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
औरंगाबाद : तिरंगा, सिपाही और मेरा देश उद्देश्य को लेकर ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र संकलन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत फौजियों की एक टीम 9 लाख राखियों के साथ आज शुक्रवार को औरंगाबाद के क्षत्रिय नगर स्थित सनसिक्युरिटी एजेंसी के कार्यालय पहुंची। जहां एजेंसी के संचालक मनोज कुमार सिंह एवं सेवानिवृत फौजियों ने उनका जमकर स्वागत किया और इस कार्यक्रम की सराहना की। रक्षा सूत्र संकलन अभियान का नेतृत्व कर रहे छत्तीसगढ़ से यहां पहुंचे सेवानिवृत फौजी महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन सेना के जवानों के मोरल बढ़ाने और सैनिकों के प्रति देश की बहनों की भावनाओं को एक सूत्र में जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 9 लाख राखियों को संग्रहित कर औरंगाबाद आया और यहां से भी पांच सौ राखियां प्राप्त हुई। सभी राखियां लेकर टीम औरंगाबाद से पटना, बलिया, अयोध्या, लखनऊ, आगरा, मथुरा होते हुए सेना मुख्यालय नई दिल्ली पहुंचेगी और वहां से राखियों को देश के अलग अलग हिस्से में तैनात इंडियन आर्मी, एयर फोर्स, नेवी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भेजी जाएगी ताकि रक्षाबंधन के दिन किसी भी सैनिक को बहन की कमी महसूस न हो और उन्हे यह एहसास हो कि पूरे देश में उनकी बहन है और उनके रक्षा की कामना कर रही हैं। इस कार्यक्रम में तेजनारायण सिंह, उपेन्द्र सिंह, कारू सिंह, अभिषेक सिंह, अनिल सिंह, भूत पूर्व सैनिक देवबली सिंह, सुरेंद्र जी, मुन्ना सिंह, अक्षय सिंह,सुरेंद्र मनोज सिंह सहित इत्यादि मौजूद रहे।
Aug 30 2024, 21:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
52.6k