गाजियाबाद में चादर गैंग ने चुराई थी 3 करोड़ की घड़ियां,दो गिरफ्तार
गाजियाबाद के पॉश इलाके में स्थित एक घड़ी शोरूम से कुछ दिन पहले तीन करोड़ों की ब्रांडेड घड़ियों की चोरी का मामला सामने आया था. इस सनसनीखेज घटना में गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच और थाना इंदिरापुरम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 125 घड़ियां बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 46 लाख 36 हजार रुपये है. पकड़े गए बदमाश पर एक लाख का इनाम भी है.
![]()
घटना 10 अगस्त 2024 की रात हुई थी, जब थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के साईं क्रिएशन शोरूम का शटर उखाड़कर तकरीबन 3 करोड़ रुपए की 675 घड़ियां चोरी की थी. चोरी के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि चोरों का संबंध अंतर्राज्यीय 'चादर गैंग' से है, जो विभिन्न राज्यों में इसी प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि वह बिहार के घोड़ासहन का रहने वाला है और वहां पर ठेले पर मुर्गा-मछली बेचने का काम करता था. चोरी में ज्यादा लाभ दिखने पर वह अपराध की दुनिया में शामिल हो गया. उसने बताया कि उनका गैंग चोरी के बाद नेपाल भाग जाता है, जहां वे चोरी का माल बेचते हैं और पैसों का बंटवारा करते हैं.लग्जरी कंपनी की गाड़ियां बरामदःगिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार जायसवाल और रोहित कुमार पासवान शामिल हैं. इनके कब्जे से टिसॉट, सिटीजन, गेस, बालमैन, जीसी, सेको, वर्साचे, जैसी कंपनियों की 125 घड़ियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.












Aug 30 2024, 17:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.8k