विराट कोहली ने शिखर धवन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
विराट कोहली और शिखर धवन ने काफी समय तक टीम इंडिया के लिए साथ में खेला. दोनों ही खिलाड़ी अच्छे दोस्त भी हैं. इन दोनों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई मैच जिताए. धवन ने शुक्रवार 24 अगस्त को ही इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटर्स ने उनके रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया था. अब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और धवन के दोस्त कोहली ने भी उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने धवन की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
विराट ने धवन के लिए क्या कहा?
विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने धवन के डेब्यू को फीयरलेस मतलब निडर बताया और उन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद ओपनर भी कहा. विराट ने उनके साथ टीम इंडिया में बिताए अच्छे पलों को याद करते हुए कहा कि “आपने बहुत सारी यादें दी हैं, जिन्हें संजो कर रखा जाएगा. आपका पैशन, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान को मिस करेंगे, लेकिन आपकी लिगेसी हमेशा रहेगी.”
धवन ने भी कोहली को किया याद
धवन ने भी संन्यास की घोषणा के बाद अपने इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को सबसे फनी बताया. धवन ने कहा कि वो विराट के साथ बचपन से ही क्रिकेट खेलते रहे हैं और दोनों की बहुत ही अच्छी दोस्ती है. आईपीएल के दौरान कई बार विराट उन्हें जान-बूझकर मजाक में परेशान करते थे.
2013 से 2019 तक धवन ने रोहित और विराट के साथ मिलकर टीम इंडिया के 100 शतक जड़ दिए थे. टीम इंडिया में ये उनके सुनहरे दिन थे. विराट कोहली और शिखर धवन लंबे समय तक भारतीय टीम का मजबूत स्तंभ बने रहे. 2010 में धवन की डेब्यू के बाद दोनों ने साथ में 221 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान दोनों ने टीम के लिए 20 हजार से ज्यादा रन बनाए.
Aug 25 2024, 16:47