Housefull 5 में हुई इस बड़ी एक्ट्रेस की एंट्री, जानें वो कौन है
बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ का पहला पार्ट साल 2010 में आया था. फिल्म को फैन्स ने इतना पसंद किया कि अब तक इसके चार पार्ट आ चुके हैं. ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज पिछले 14 सालों से लोगों के दिलों में राज कर रही है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोडक्शन का काम जारी है. फिल्म के मेकर्स अब हाउसफुल 5 को लाने की तैयारी कर रहे हैं. अक्षय कुमार के साथ बन रही ‘हाउसफुल 5’ में अब ऑफिशियल तौर पर जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी.
बॉलीवुड हंगामा ने दावा किया है कि जैकलीन अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी में वापसी करने के लिए बहुत खुश हैं. उन्हें कॉमिक स्पेस पसंद है और वह साजिद नाडियाडवाला और ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जैकलीन के अलावा इस फिल्म में तीन और एक्ट्रेस नजर आएंगी. ऐसे में साजिद उनसे बात कर रहे हैं और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
फिल्म कब होगी रिलीज?
दिसंबर 2023 में खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. अब यह 6 जून 2025 को रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने एक आधिकारिक बयान जारी किया और लिखा, “हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने अपने फैन्स की वजह से बड़ी सफलता हासिल की है. ऐसे में हम ‘हाउसफुल 5’ के लिए भी इसी तरह के प्यार की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा ‘हाउसफुल 5’ के लिए टीम ने एक बेहतरीन कहानी लिखी है, जिसमें अच्छे वीएफएक्स की जरूरत है. इस वजह से हमने रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे हम ‘हाउसफुल 5’ में पांच गुना पंच दे सकें. ‘हाउसफुल 5’ अब 6 जून 2025 को रिलीज होगी.
फिल्म को तरुण मनसुखानी करेंगे डायरेक्ट
पहली ‘हाउसफुल’ फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और इसमें अक्षय कुमार के साथ जिया खान, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और चंकी पांडे मुख्य भूमिका में थे. फ्रेंचाइज़ी की दूसरी फिल्म 2012 में सिनेमाघरों में आई थी. दूसरी ओर, ‘हाउसफुल 3’ और 4 2016 और 2019 में रिलीज़ हुई थीं. वहीं अब हाउसफुल 5 आने वाली है. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे और इसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला करेंगे. सभी ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख कॉमन रहे हैं. अब फिर एक बार इसमें जैकलीन की वापसी हुई है. इसके अलावा तीन और एक्ट्रेसेस की तलाश जारी है.
हाउसफुल 4 ‘ की कहानी
‘हाउसफुल 4’ पुनर्जन्म को लेकर है. ये 1419 के जमाने की कहानी है और दूसरी 2019 की. सितमगढ़ में 1419 में तीन कपल एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन जमाने को ये बात पसंद नहीं होती है. ऐसे में एक षडयंत्र रचा जाता है और उन्हें अलग कर दिया जाता है. अब कहानी 2019 में शिफ्ट हो जाती है. इन तीनों लड़के लड़कियों का जन्म लंदन में होता है और वो फिर एक बार प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन इस बार कपल में अदला बदली हो जाती है.
फिल्म में ये तीनों कपल एक बार फिर सितमगढ़ जाते हैं. सितमगढ़ में कपल्स की अदला-बदली कैसे सुलझती है, इसे देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा लीड रोल में थीं.












Aug 24 2024, 09:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.5k