हाई स्कूल में सिलेंडर लीक,मची अफरा तफरी,दीवार फांदकर स्कूल से बाहर भागे छात्राएं।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां एक हाई स्कूल में मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर लीक होने से सिलेंडर में आग लग गयी जिसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गई औऱ छात्र छात्राएं जान बचाने के लिए स्कूल का दीवार फांदकर बाहर भागने लगे।पूरा मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की है
जहां आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच स्कूल कैम्पस के ग्राऊंड फ्लोर पर गैस सिलेंडर लीक हो गया और सिलेंडर में आग लग गयी जिसके बाद मौजूद शिक्षक ने जुट के बोरे से उस सिलेंडर में लपेट कर आग पर
नियंत्रण तो पा लिया लेकिन सिलेंडर से गैस का रिसाव हो ही रहा था।जिस बक्त यह मामला प्रकाश में आया उस बक्त स्कूल में करीव 7 से 8 सौ बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।इस स्कूल भवन में हाई स्कूल और मिडिल स्कूल दोनो चलता है।
सिलेंडर लीक होने से स्कूल के बच्चों में अफरा तफरी का माहौल हो गया ,किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत सभी स्कूल के दीवार को फांद कर कैम्पस के बाहर भागने लगे।स्कूल के मेन गेट का दरबाजा बंद होने के कारण कुछ बच्चे सिंगल दरबाजे बाले गेट से बाहर भागने लगे।
हलाकि की लीक किये हुए सिलेंडर को बड़े ही बहादुरी के साथ स्कूल के एक शिक्षक और एक छात्र के द्वारा उसे स्कूल के बाहर खाली पड़े जमीन में ले जाकर रख दिया जिसके बाद स्कूल में मौजूद बच्चो ने राहत की सांस ली।सबसे बड़ी बात यह है की स्कूल का मेन गेट हमेशा बंद क्यो रखा जाता है।
आलम यह था कि स्कूल के मेन गेट बंद रहने से बहुत सारे बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूल कैम्पस में ही फसे रह गए।
अगर किसी तरह सिलेंडर विस्फोट हो जाती तो कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
Aug 23 2024, 21:10