जानिए कौन हैं इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेमी स्मिथ? पहले ही शतक से तोड़ डाला 94 साल पुराना रिकॉर्ड
मैनचेस्टर की जिस पिच पर इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने में दिक्कत पेश आ रही थी उसी 22 गज की पट्टी पर एक 24 साल के युवा बल्लेबाज ने कमाल कर दिया. बात हो रही है जेमी स्मिथ की जिन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाया. जेमी स्मिथ का ये पहला टेस्ट शतक है और बड़ी बात ये है कि उन्होंने महज 136 गेंदों में इसे पूरा किया. जेमी स्मिथ का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि इसके दम पर उन्होंने 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जेमी स्मिथ का रिकॉर्ड
जेमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने महज 24 साल, 42 दिन की उम्र में ये सेंचुरी लगाई. इससे पहले ये रिकॉर्ड लेस एम्स के नाम था, जिन्होंने 24 साल, 63 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था. ये टेस्ट मैच 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था. दिलचस्प बात ये है कि जेमी स्मिथ पिछले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने से चूके थे. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 95 रन पर आउट हो गया था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर ही दम लिया. जेमी स्मिथ की पारी 111 रनों पर खत्म हुई, जिसमें उन्होंने एक छक्का और 8 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 75 का रहा.
कौन हैं जेमी स्मिथ
जेमी स्मिथ ने अपने चौथे ही टेस्ट में पहला शतक जड़ दिया है और इस खिलाड़ी को इंग्लैंड का अगला बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है. जेमी स्मिथ के लिए कहा जाता है कि वो जो रूट के बाद इंग्लैंड के अगले बड़े बल्लेबाज बनने वाले हैं. आइए अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है. जेमी स्मिथ ने सिर्फ 6-7 साल की उम्र में क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. साल 2005 की एशेज सीरीज को देख उनके अंदर क्रिकेटर बनने का सपना पैदा हुआ. जब वो 12 साल के हुए तो उन्हें क्रिकेट स्कॉलरशिप मिली और ये खिलाड़ी विटगिफ्ट स्कूल की ओर से खेला, जहां उन्होंने शतकों का अंबार लगा दिया. यहां अहम बात ये है कि 15 साल की उम्र तक जेमी स्मिथ फुटबॉल भी खेला करते थे और वो एएफसी विंबलडन क्लब के सदस्य थे.
जेमी स्मिथ ने अबतक इंग्लैंड में 62 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 10 शतकों की मदद से 3641 रन हैं. इसके अलावा उन्होंने 17 लिस्ट ए और 84 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी मौका मिल सकता है.
Aug 23 2024, 20:11