टी20 वर्ल्ड कप की जीत को याद करते हुए रोहित शर्मा ने दिया एक बड़ा बयान,कहा तीन दिग्गजों की वजह से मिला खिताब
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. ये जीत भारत के लिए कई मायनों में खास थी. इस जीत के साथ ही 11 सालों से चले आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हुआ था. वहीं, टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने में कामयाब हुई थी. इस ऐतिहासिक जीत पर रोहित शर्मा की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने उन तीन दिग्गजों का नाम बताया है जिनकी वजह से वह इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रहे थे.
टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर रोहित ने खोला बड़ा राज
रोहित शर्मा ने हाल ही में सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया. यहां उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. इस दौरान रोहित ने टीम के माहौल और टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर बात करते हुए कहा, ‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, नतीजों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां खिलाड़ी मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें. इसी की जरूरत थी. मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली, जो वास्तव में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं.
रोहित ने आगे कहा, ‘मैंने जो किया वह करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और जाहिर तौर पर उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए, जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया.’ इसके अलावा रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप पर बात करते हुए कहा, ‘यह एक ऐसा एहसास था जो हर रोज नहीं आ सकता. यह कुछ ऐसा था जिसकी हम वास्तव में उम्मीद कर रहे थे. जब हमने वर्ल्ड कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना महत्वपूर्ण था, जो हमने काफी अच्छे से किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश को भी धन्यवाद.
रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज भी मचाया गदर
रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में कप्तान के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज भी कमाल का प्रदर्शन किया था. रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रहे. उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 257 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.7 का रहा जबकि औसत 36.71 की रही, जिसने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
Aug 23 2024, 10:31