/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz ज्ञानवापी वजूखाने के सर्वे मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई नौ सितंबर को Prayagraj
ज्ञानवापी वजूखाने के सर्वे मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई नौ सितंबर को

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का आर्कियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया (एएसआई) से सर्वे कराने की मांग में दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के लिए 09 सितंबर की तारीख नियत की है।

कोर्ट ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के जवाबी हलफनामे के प्रत्युत्तर के लिए याची को दो सप्ताह का समय दिया है। इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया। याची राखी सिंह की ओर से इसके जवाब के लिए समय मांगा गया, जिस पर कोर्ट ने याची को समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए नौ सितम्बर की तारीख लगा दी।

निगरानी याचिका में शृंगार गौरी मामले की मुख्य वादी राखी सिंह ने जिला न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। जिला न्यायालय ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी थी। याची का कहना है कि जिस तरह ज्ञानवापी के पूरे परिसर का एएसआई सर्वे किया गया है। उसी तरह शिवलिंग आकृति को छोड़कर सील वजूखाने का भी एएसआई सर्वे किया जाना चाहिए ताकि वजूखाने के वास्तविक चरित्र का पता चलेगा।

दो साल पहले कोर्ट कमिश्नर के सर्वे में ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग आकृति मिलने के बाद पूरे वजूखाने को सील कर दिया गया था। याची का कहना है कि शिवलिंग आकृति को छोड़कर पूरे वजूखाने का बिना कोई नुकसान पहुंचाए सर्वे कराया जाए।

मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को, पंजीकरण प्रारंभ

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी 11 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में दिसंबर 2023 तथा जून 2024 सत्र में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी । राज्यपाल तथा कुलाधिपति की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की गतिविधियां तेज हो गई हैं। दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने 17 समितियों का गठन किया है। कुलपति ने सभी समितियों के समन्वयकों के साथ बैठक करके समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

पंजीयन एवं वेबसाइट समिति की समन्वयक प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2023 एवं जून 2024 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण शिक्षार्थियों तथा सभी अध्ययन केन्द्रों को एसएमएस के द्वारा सूचना प्रेषित की जा रही है कि वह पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करवायें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की विंडो अभी खुली रहेगी।

विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, आजमगढ़, गाजियाबाद तथा लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयकों को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र से अधिकाधिक छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करायें, जिससे वह अपने विश्वविद्यालय को देख सकें एवं दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त कर सकें। उधर कुलपति के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह को चमकाने का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अटल प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

राष्ट्रहित में भाजपा अपने विचार धारा से आमजन को जोड़ने का कार्य करेंगी-विनोद प्रजापति

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार संगठन द्धारा प्रत्येक बूथों पर दो सौ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर अपने विचारधारा से जोड़ने का कार्य करेंगी। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बुधवार को नारीबारी में बैठक करने के पश्चात बताया कि देश व राष्ट्रहित में भाजपा अपने विचार धारा से जोड़ने का कार्य करेंगी। 1 सितंबर 2024 से अभियान का शुभारंभ होंगा।

पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सदस्यता ग्रहण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सदस्यता अभियान जिला टोली की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल, राजेश्वरी तिवारी,जिला महामंत्री राजेश शुक्ला, पुष्पराज सिंह पटेल के साथ पूर्व जिला मंत्री आरती कोल को जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने सौंपी है। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बुधवार को अन्नदाता किसान सेवा केन्द्र चतुर्वेदी मार्केटिंग नारीबारी में सदस्यता अभियान के साथ प्रत्येक माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' की सफलता हेतू योजना-रचना बनाकर जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियान को काशी क्षेत्र में प्रथम पायदान पर पहुंचाने की रणनीति बनाईं। पार्टी प्रत्येक पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों को पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसके पूर्व 22 से 24 अगस्त तक सदस्यता अभियान को लेकर जिला कार्यशालाएं और मोर्चों की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। 25 से 27 अगस्त तक मंडल स्तर पर सदस्यता अभियान की कार्यशालाएं होंगी। 31 अगस्त को सभी बूथों पर कार्यशाला होगी। सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्र, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर टीम भी बनाई जाएगी। यमुनापार जिला मे 1435 बूथ है प्रत्येक बूथ मे 200 सदस्य बनानें पर 2,87,000 हजार लक्ष्य प्राप्त कर देश के बाद जिला यमुनापार भाजपा सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का लक्ष्य हासिल करनें पर मंथन किया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहें।

भीख नहीं भागीदारी चाहिए देश के हर ईट में हिस्सेदारी चाहिए,सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश sc/st आरक्षण में वर्गीकरण वापस लो: दिनेश चौधरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव प्रयागराज। कोराव में आज जन अधिकार पार्टी समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी आजाद समाज पार्टी और तमाम सामाजिक संगठन ने मिलकर सर्वोच्च न्यायालय ने 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण मामले में केंद्र सरकार राज्य सरकारों को डायरेक्शन दिया है की सरकारी आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रिमी लेयर की व्यवस्था लागू करें हमारी सर्वोच्च न्यायालय का यह डायरेक्शन और संवैधानिक है इस मामले को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों ने पूरे देश में भारत बंद करने का आह्वान किया है।

सर्वोच्च न्यायालय का अपना फैसला वापस लेकर सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला रद्द करें हमारी मांगे निम्नलिखित है। सभा को संबोधित करते हुए दिनेश चौधरी ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण के वर्गीकरण की व्यवस्था लागू नहीं होनी चाहिए अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण क्रीम लेयर व्यवस्था लागू नहीं होनी चाहिए भारत सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय का डायरेक्शन रद्द करें भारत सरकार अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करें अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं होना चाहिए लिटरल एंट्री बिना परीक्षा आईएएस बनाना खत्म किया जाए या इसे भी आरक्षण लागू किया जाए प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू किया जाए ।

राज्यसभा व विधान परिषद में भी आरक्षण लागू किया जाए जजों की नियुक्ति में आरक्षण लागू किया जाए, इन सभी मांगों को लेकर प्रमुख रूप से जन अधिकार पार्टी के नेता भीम के जिला उपाध्यक्ष डा कमलेश गौतम, बृजलाल चौधरी,अंतिम राव,मीरा देवी,एडवोकेट प्रकाश वर्मा,कृष्णकांत,विनय चौधरी,धीरेंद्र कुमार,गंगा प्रसाद, गोलू जैसल,सचिदानंद, कोरांव विधान सभा के युवा नेता अजय कुशवाहा, जिला महासचिव छठू प्रसाद शाक्य जिला संगठन मंत्री, महेश प्रसाद,अरविंद कुशवाहा,पवन सिंघल पटेल, पवन सोनकर, रामानुज यादव प्रधान, नौशाद अंसारी,रविंद्र जैसल, नगर अध्यक्ष मेहताब खान,विद्याकांत कोल,राहुल कोल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।इस संगठन का नेतृत्वकर्ताओ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कोरांव को ज्ञापन सौंपा गया।

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। एआईकेएमएस आरक्षण पर हमलों के खिलाफ अखिल भारतीय बंद का समर्थन करता है।निम्नलिखित मांगों को लेकर आज प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन किया गया:

1. एससी/एसटी आरक्षण कोटा को कम नहीं किया जाएगा, सभी सीटें भरी जाएंगी, सामान्य वर्ग के लिए सीटें स्थानांतरित नहीं की जाएंगी।

2. एससी/एसटी कोटा में क्रीमी लेयर नहीं अमल होगी।

3. जाति सर्वेक्षण तुरंत पूरा करें।

सपा नेता की दबंगई,हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाया,वीडियो हो रहा वायरल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।योगी सरकार ने प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। राजधानी लखनऊ के अकबरनगर से अवैध कब्जा हटाने की तस्वीरें अभी तक लोगों के जहन में ताजा हैं।प्रयागराज में पार्क से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को उल्टे पांव वापस भागना पड़ा। दरअसल फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य ने हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को ही दौड़ा लिया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।सपा नेता अमरनाथ की दबंगई का ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। अमरनाथ मौर्य पर नगर निगम की टीम के साथ गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है।

बता दें कि पूरा मामला एक पार्क पर अवैध कब्जे के विवाद से जुड़ा हुआ है।धूमनगंज के प्रीतम नगर में नगर निगम की टीम विवेकानंद पार्क को साफ करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची थी। तभी वहां सपा नेता अमरनाथ मौर्य भी पहुंच गए।अमरनाथ मौर्य ने नगर निगम की टीम से बहस शुरू कर दी और इस दौरान बात ज्यादा बढ़ने पर उन्होंने राइफल लेकर नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा लिया।

विवेकानंद पार्क में सितंबर के पहले हफ्ते में गणेश उत्सव की शुरुआत होनी है।इससे पहले नगर निगम की टीम यहां जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर पार्क की सफाई करने पहुंची थी। तभी सपा नेता से झड़प हो गई।वीडियो में दिख रहा है कि अमरनाथ मौर्य ने नगर निगम अफसरों को राइफल से खदेड़ने की कोशिश की।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

बात तो तब बढ़ गई जब सपा नेता हनक दिखा रहे थे और पार्क से अवैध कब्जा हटाए जाने को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली और वो भी इस बवाल के बीच पहुंचे,लेकिन गनीमत ये रही कि विवाद आपसी मार-पिटाई तक नहीं पहुंचा।प्रशासनिक कर्मचारियों ने मामले को संभाल लिया।

यौन उत्पीड़न की कार्रवाई में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर हो कार्रवाई

प्रयागराज। पीएमएस के सदस्यों ने आज ऊपर दिए नारे लगाकर कवगौहनिया में रैली निकाली। इससे पहले वे गोहनिया पंचायत भवन, बारा में एकत्र हुए और महिलाओं पर यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ नारे लगाए और कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए सुरक्षा की मांग की।

उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज कलकत्ता में अभया के बलात्कार और हत्या की "समयबद्ध न्यायिक जांच" की मांग की।वक्ताओं ने बताया कि सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, कॉलेजों और अदालतों में भी महिलाओं के लिए उचित अलग विश्राम कक्ष की सुविधा नहीं हैं, निजी क्षेत्र में कार्यान्वयन की तो बात ही छोड़ दें।

उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे खोखले नारों की आलोचना करते हुए कहा कि गांवों में लड़कियों के लिए कोई उचित स्कूल नहीं हैं और खेतों में काम करने वाली महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं गिनाईं।उन्होंने मांग की कि सभी राज्य सरकार के सार्वजनिक स्थानों पर, कम से कम यूपी में नर्सों और आशा कार्यकर्ताओं के लिए उचित सुविधाएं बनाई जानी चाहिए।

शहरी घरेलू कामगार यूनियन की उत्पला शुक्ला ने बताया कि कैसे बिहार के मुजफ्फरपुर, उत्तराखंड, यूपी, महाराष्ट्र और सभी राज्यों में यौन उत्पीड़न की कई घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इतना ढीला है कि ज्यादातर मामलों में आरोपी छूट जाते हैं। सभा को उत्पला, प्रिंसी, अंकिता, काजल, नमृता, संध्या, शालू, सारका और पिंकी पटेल ने संबोधित किया। संचालन शबनम ने किया ।

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में 20 लाख टन उत्पादन क्षमता के सीमेंट प्लांट यूनिट का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से जनपद प्रयागराज में बारा तहसील के शंकरगढ़ में निर्मित जेके सीमेंट प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंम किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर लखनऊ में डॉ.निधिपति सिधानियां वायस चेयरमैन, एमडी डॉ. राघवपति सिंघानिया व सीईओ डीएमओ माधव कृष्ण सिंघानिया मौजूद रहे। प्रयागराज में नवनिर्मित इस प्लांट की यूनिट की उत्पादन क्षमता 20 लाख टन बताया गया है।

मुख्यमंत्री के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन के अवसर पर शंकरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी बारा जयजीत कौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।उद्घाटन उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में लोग निवेश करने से घबराते थे, परंतु अब उनके निवेश व लाभ सुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश में लोग निवेश कर रहे हैं, जिसके क्रम में प्रयागराज में जेके सीमेंट प्लांट के यूनिट के शुरू होने से क्षेत्र एवं जिले का विकास होगा।

कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र का विकास किया है। हम जेके सीमेंट को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने बारा तहसील के शंकरगढ़ को चुना। इस कंपनी के लगने से इस क्षेत्र में भी विकास होगा। उन्होंने मंडलयुक्त से कहा कि प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के सामने कई एकड़ जमीन पड़ी है जिसमें सरकार की तरफ से कुछ योजनाएं लगनी थी, परंतु रुकी हुई है। रुके हुए कार्य को शीघ्रता से शुरू कराये जाने के लिए कहा है।

उद्घाटन कार्यक्रम में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने भी कंपनी के लोगों से बात कर क्षेत्र में विकास करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में विधायक बारा डा0 वाचस्पति, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व जेके सीमेंट यूनिट के अधिकारियों ने झंडी दिखाकर सीमेंट लदे गाड़ी को रवाना किया।इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त बारा संत लाल सरोज, तहसीलदार बारा गणेश सिंह, नायब तहसीलदार राकेश यादव, भारतीय जनता पार्टी के यमुनानगर जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति एवं जेके सीमेंट कंपनी के अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डायरिया का प्रकोप: जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके : डा. आरके कुशवाहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। हाल ही में डायरिया के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे अस्पतालों में भीड़ लग गई है। प्रतिदिन डायरिया से कई जानें जा रही हैं। डायरिया यानी दस्त होना एक आम समस्या है, जिसमें मल त्यागने की अधिक बार आवश्यकता होती है और मल पतला और पानी जैसा होता है।

डायरिया के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण हैं:

1. वायरल संक्रमण: वायरस जैसे रोटावायरस, नोरोवायरस और एडेनोवायरस डायरिया का कारण बन सकते हैं।

2. बैक्टीरियल संक्रमण: बैक्टीरिया जैसे ई. कोली, साल्मोनेला, शिगेला और कैम्पिलोबैक्टर डायरिया का कारण बन सकते हैं।

3. खाद्य विषाक्तता: दूषित भोजन या पेय पदार्थों का सेवन करने से डायरिया हो सकता है।

बीमारी की प्रगति

शुरुआत में ही दवा शुरू कर दिया जाए तो बीमारी बहुत जल्दी नियंत्रण में आ जाती है। डायरिया के साथ यदि बुखार आए अथवा चक्कर, कमजोरी रहे तो सावधान हो जाना चाहिए। शरीर को आवश्यक भोजन एवं पानी नहीं मिलने एवं कीटाणुओं की वजह से खून भी कम होने लगता है। एक बार डायरिया जब पानी की तरह होने लगे अथवा खून मिला हुआ डायरिया हो तो अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ जाती है। बुखार, चक्कर, कमजोरी आना दर्शाता है कि आपकी समस्या बढ़ रही है। यदि साथ में उल्टी भी होने लगे तो स्थिति और गंभीर हो जाती है। उचित इलाज नहीं करने पर धीरे-धीरे ब्लड प्रेशर कम होने लगता है एवं गुर्दे को नुकसान पहुंचाने लगता है। फल स्वरुप गुर्दा काम करना बंद करने लगता है। ऐसी स्थिति में जीवन पर खतरा उत्पन्न होने लगता है। सही समय पर उचित इलाज नहीं करने पर गुर्दा हमेशा के लिए खराब हो जाता है। यदि पेशाब बहुत कम हो रही है अथवा 6 घंटे से पेशाब नहीं हुई हो तो स्थिति गंभीर मान लेनी चाहिए।

लापरवाही की वजह से अक्सर मरीज काफी गंभीर स्थिति में आते हैं। इस वजह से चिकित्सक को इलाज करने में काफी समस्या होती है एवं इलाज का खर्च बढ़ाने के साथ मरीज के जीवन पर खतरा भी रहता है।

बचाव के उपाय

खाना खाने के पहले एवं शौच से आने के बाद हाथों को साबुन से बढ़िया अवश्य साफ करें।

घर में खाना एवं पानी को ढंक कर रखें, मक्खियों के संपर्क में ना आए।

नाखून छोटा रखें।

पानी फिल्टर का ही पीएं, विशेष कर बारिश के समय में।

दूषित या खराब हो चुके भोजन का सेवन न करें।

खाना पकाने से पहले हाथों को धोएं और खाने की सामग्री को साफ और स्वच्छ रखें।

ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें, लेकिन उन्हें पहले अच्छी तरह से धो लें।

खाने की चीजों को सुरक्षित और स्वच्छ स्थान पर रखें।

ईलाज

डायरिया होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थो का सेवन करें। यदि जरूरत हो तो भर्ती होकर इलाज कराना ठीक रहता है। उल्टी होने की स्थिति में कभी भी घर पर इलाज न कराएं।

ध्यान नहीं देने पर खतरनाक हो सकता है डायरिया।

खानपान में सावधानी ही डायरिया से बचाव

डायरिया खराब कर रहा है गुर्दा

पुलिस ने 20 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह। जनपद कौशांबी: जिले के थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक अमित द्विवेदी मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राम लखन पुत्र बच्चन निवासी बरलहा थाना करारी जनपद कौशाम्बी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।

जनपद के थाना महेवाघाट पुलिस उप निरीक्षक गौरव त्रिवेदी मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त खेतई पुत्र छेदीलाल निवासी उसरा का पुरवा मजरा अन्धावा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया ।