आर्द्रा नक्षत्र की झमाझम बारिश ने किसानों की चेहरे पर लायी मुस्कान, धान के बिचड़े गिराने में जुटे किसान*
नवादा :- जिले में शनिवार देर शाम से आर्द्रा नक्षत्र की आरंभ हुई झमाझम बारिश ने किसानों की बुझती आंखों में चमक पैदा कर दी है। वर्षा जारी है ऐसे में किसान धान के बिचड़े गिराने की तैयारी में लग गये हैं। तपती धरती व तापमान में बृद्धि पर लगाम लगने से आम लोगों के साथ पशु- पक्षियों ने राहत की सांस ली है।
भूगर्भीय जलस्तर में बृद्धि की आस जगने से पेयजल समस्या से फिलहाल निजात मिलने की संभावना है। वैसे अभी जिले के सात बरसाती नदियों में पानी का आना शेष है। बरसाती नदियों में पानी आने के बाद ही ताल- तलैया में जल संग्रह हो सकेगा। जल संग्रह के बाद ही भूगर्भीय जलस्तर में बृद्धि हो सकेगी।
कहते हैं धरती आश पर टिकी है। ऐसे में जब बारिश का आगाज हुआ है तो संभावना बरकरार है। रविवार होने के कारण बारिश के बावजूद विशेष परेशानी नहीं है। घरों से निकलने में लोग सावधानी बरत रहे हैं।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Aug 13 2024, 09:46