/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *हत्या की घटना का खुलासा, पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार* Prayagraj
*हत्या की घटना का खुलासा, पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

थाना फाफामऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-212/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त आजाद यादव (मृतक का भतीजा) पुत्र स्व0 रामजी यादव निवासी ग्राम मोरहूं थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-10.08.2024 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत रेलवे पुल स्थित पाल डेयरी के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

बता दें कि दिनांक-04.08.2024 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत गद्दोपुर में मृतक शिव प्रसाद पुत्र सरजू प्रसाद यादव निवासी ग्राम मोरहूं मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0-212/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था ।

आजाद यादव (मृतक का भतीजा) पुत्र स्व0 रामजी यादव निवासी ग्राम मोरहूं थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

*पुलिस ने 1 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में वारंटी एवम वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौधियारा विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कौधियारा गणेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एस आई विपिन कुमार वर्मा हेड का0 सैफ खान का0 प्रमोद कुमार गुप्ता प्रयागराज द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र फूल चन्द्र सिंह निवासी म0न0 38 ग्राम चांदी मैदा जारी बाजार थाना कौधियारा को मु0अ 0स0 832/2018 में न्यायालय द्वारा चल रहे वारंट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय में कुल 3500 पंजीकृत छात्र/छात्राओं में से उपस्थित विद्यार्थीओ जिनको एलबेन्डाजोल की गोली का सेवन कराया गया।

कार्यक्रम नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि यह गोली 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह गोली खिलायी जानी है। जो बच्चे किन्ही कारणो से आज नहीं आये हैं उनको यह गोली दिनांक 14 अगस्त 2024 को माप अप दिवस वाले दिन खिलायी जाएगी. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम सलाहकार श्री मति मनु राय द्वारा बताया गया आस पास साफ सफाई, फल सब्जी धो कर उपयोग करने और खाना खाने से पहले और शौच के बाद अच्छी प्रकार से हाथ धोने, खुले मे शोच ना जाने, शरीर की साफ सफाई के बारे मे जानकारी दी.. अल्बन्दाजोल के फायदे बच्चों को बताये.. साथ ही साथ कृमि संक्रमण के लछड़ के बारे मे बताया..

साथ ही साथ छात्र छात्राओं को विस्कुट और टाफिया खिलाकर दवा खिलाई गई।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य, श्रीमति रजनी शर्मा, विद्यालय प्रबंधक एवं विद्यालय की सहायक अध्यापिकायें उपस्थित थी।

डिप्टी सीएम ने काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों के योगदान को बताने वाली दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी का किया अवलोकन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। काकोरी ट्रेन एक्शन 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह के अवसर पर शुक्रवार को अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया।

शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए काकोरी टेज्न एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया गया। उपमुख्यमंत्री द्वारा शहीद अमृत वाटिका अन्तर्गत वृक्षारोपण भी किया गया है। उन्होंने संस्कृति विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों के योगदान को बताने वाली दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी व स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बंधित पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन हमारे महान क्रांतिकारियों ने हमारे देश को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने के लिए काकोरी रेलवे स्टेशन पर अपने जीवन को दांव पर लगाते हुए लूटेरे अंग्रेजो के द्वारा टेज्न में ले जा रहे खजाने को लूट लिया था, जिससे आजादी के आंदोलन को बल मिला था, मैं ऐसे वीर बलिदानियों व महापुरूषों को आज के दिन याद करते हुए उन्हें नमन करता हूं व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज उसी के उपलक्ष्य में हम सब लोग पूरे प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का हिस्सा बन रहे है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया हूं, यह बलिदान स्थली है। उन्होंने चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा और बच्चा-बच्चा राम है कहते हुए कहा कि जिस स्थान पर हमें आजादी देने वाले भारत माता के वीर-सपूत शहीद हुए, वह माटी हमारे लिए चंदन के समान है और उसे हम अपने माथे पर लगाते हुए सादर प्रणाम करते है। प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केन्द्र था।

इस धरती पर आजादी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े-बड़े निर्णय हुए है। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, महान क्रांतिकारियों के मुकदमों को लड़ने वाले पण्डित मदन मोहन मालवीय जी, आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी, शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा को हम प्रयागराज की धरती पर देखते है।

उपमुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी मेडिकल कालेज परिसर में विधायक निधि से 10 लाख रुपए से शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण एवं अन्य कार्यों हेतु प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि और धनराशि की आवश्यकता होगी, तो उसकी व्यवस्था भी की जायेगी। उपमुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त से उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा-निदेर्शों को दृष्टिगत रखते हुए शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा के बगल में कार्यक्रम स्थल पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी व अन्य आयोजनों हेतु स्थायी व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज से हम काकोरी टेज्न एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे है और वर्ष पर्यन्त 09 अगस्त, 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस टेज्न एक्शन की घटना, गतिविधियों एवं उस समय की परिस्थितियों से आमजनमानस को अवगत कराने व जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वप्न को साकार करना व आजादी के कार्यक्रमों का आयोजन सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, अपितु यह हम सब 140 करोड़ देशवासियों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का उत्तरदायित्व है कि राष्ट्रीय पर्व एवं राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले की स्मृति में यदि कोई कार्यक्रम हो, तो हम भारतवासी एकजुट होकर उसमें सम्मिलित हो। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर व विश्व की महाशक्ति बनाने का कार्यक्रम चल रहा है, हम सब का यही लक्ष्य है और हम अपने इस लक्ष्य से विचलित नहीं होते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

काकोरी शताब्दी महोत्सव की शुरूआत शहीद स्मृति यात्रा द्वारा की गई, जो सिविल लाइंस सुभाष चौराहा से प्रारंभ होकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रयागराज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर, सेंट एंथोनी गर्ल्स इण्टर कालेज तथा ज्वाला देवी इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कलाकार राज नारायण पटेल और साथियों द्वारा देशभक्तिपूर्ण लोक गायन किया गया। एन0सी0सी0, स्काउट एण्ड गाइड द्वारा यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

मंच संचालन डा0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर केसरी देवी पटेल पूर्व सांसद, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, डॉ बी.के. सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, राजेंद्र मिश्र महानगर अध्यक्ष प्रयागराज बीजेपी, अश्विनी पटेल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, डा0 अंगद पटेल भाजपा, कविता पटेल अध्यक्ष गंगापार भाजपा, विनोद प्रजापति अध्यक्ष जमुनापार भाजपा, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार,भोलानाथ कनौजिया जिला विकास अधिकारी, अशोक कुमार मौर्य जिला परियोजना अधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में से मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में लगाए गए नए ट्रांसफार्मर की लोड टेस्टिंग कराई। तत्पश्चात् बेली रोड पर बनाए जा रहे नए बिजली घर के सिविल वर्क्स की गुणवत्ता की जांच की।

नए बिजलीघर के निरिक्षण के दौरान कार्यों में गुणवत्ता नहीं पायी गयी। दीवार बनाने हेतु प्रयोग में लाए जा रहे ईंट की क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई तथा मसाले का अनुपात भी अधोमानक पाया गया। दीवार का अलाइनमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं था। मण्डलायुक्त से सबंधित जेई तथा ठेकेदार को फटकार लगाते हुए यथा संभव जहां भी अलाइनमेंट सही नहीं है तथा क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं है उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में उन्होंने परेड ग्राउंड 17 नंबर पार्किंग पर केबलों को अंडरग्राउंड करने के दृष्टिगत विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे ट्रेचिंग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। वहाँ भी कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तथा केबल अंडरग्राउंडिंग हेतु बनाए जा रहे ट्रेंच का अलाइनमेंट सही नहीं पाया गया। सरिया की स्पेसिंग एवं लैपिंग भी अधोमानक पाई गई। मण्डलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए यथासंभव सभी कार्यों को मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए।

सेना के अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे फोर्ट रोड के चौड़ीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा जी एस बी की मोटाई मानक के अनुरूप है या नहीं इसे जांचने हेतु रैंडम बेसिस पर खुदाई कराई गई। मोटाई लगभग मानक के अनुरूप पाई गई पर सम्बन्धित अधिकारी साइट आॅर्डरबुक तथा अन्य अभिलेख प्रस्तुत करने में अक्षम रहे।

शिक्षक ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।शिक्षक ही एक सभ्य समाज करता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने एस.एस.पी.इण्टर कालेज के शिक्षकों के बीच एस.एस.पी.इण्टर कालेज कुर्की कलाँ मेजा प्रयागराज के प्राँगण में कही।

ज्ञातव्य कराते चले जिला मंत्री एवं एस.एस.पी.इण्टर कालेज के प्रबंधक एवं शिक्षकों के बीच बहुत ही मधुर एवं मैत्रिक सम्बन्ध है क्योंकि जिला मंत्री का पूर्व का जीवन शिक्षा जगत से ही जुड़ा रहा है और वर्तमान समय में जिला मंत्री के पढ़ाएं हुए शिष्य एवं शिष्या बड़े-बड़े सरकारी उच्च पदों पर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी जैसे बहुत से पदों पर कार्यरत हैं एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर देश की सेवा कर रहे हैं।

सर्वप्रथम कालेज परिसर में जिला मंत्री की मुलाकात कालेज के प्रबंधक योगेन्द्र कुमार यादव से भेंटवार्ता हुई एवं दोनों ने एक दूसरे का कुशल-क्षेम जाना परन्तु कुछ सरकारी सेवक लेखपाल आए हुए थे और प्रबंधक जी उनके साथ भूमि का सीमांकन कराने कालेज से बाहर चले गए तत्पश्चात जिला मंत्री एवं कालेज के शिक्षक गणों के साथ एक व्यवहारिक वातार्लाप हुई।जिला मंत्री ने कॉलेज के वरिष्ठतम शिक्षक रमा कान्त तिवारी एवं विंध्यवासिनी यादव से अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है और शिक्षा ही इस संसार में एक ऐसी अनमोल निधि है जिसे जितना भी खर्च किया जाए वह उसका चार गुना लाभ अपने बाँटने को प्रदान करती है।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा शिक्षक अर्थात गुरु ही इस संसार में सर्व पूज्य है जिसे ईश्वर से बढ़कर दर्जा प्राप्त है।गुरु को ईश्वर से भी बढ़कर दर्जा इसलिए प्राप्त है क्योंकि वह अपने शिष्यों को ईश्वर तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करता है और साथ ही साथ संसार में किस तरह का जीवन मनुष्य के लिए श्रेष्ठ है उसपर चलने हेतु अपने शिक्षा से मार्गदर्शन करता है।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट कराया कि शिक्षा ही जगत में एक ऐसी अनमोल धन है जिसे कोई चुरा नही सकता।इसीलिए कहा गया गया है विद्या धनम् सर्व धनम् प्रधानम्।इस अवसर पर उपस्थित कालेज के वरिष्ठतम शिक्षक रमा कान्त तिवारी ने अपने स्वरोंद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री एक शिक्षक के वास्तविक जीवन को बहुत ही सरलतम भाषा में अवगत कराया जो सुनकर बहुत ही अच्छा लगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि हमें तो जिला मंत्री का साथ बहुत ही मिला है और जिला मंत्री के मुखारबिन्दु से हमेशा ही ऐसे ज्ञान की वाणी प्रवाहित होती है जो साक्षात श्रीमद्भागवत गीता में वर्णित है।आज हम सभी शिक्षकों का अहोभाग्य जो जिला मंत्री का पदार्पण हमारे कालेज में हुआ।इस मार्मिक एवं साहित्यिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद रामअवध प्रजापति,पुष्पा यादव,अभिषेक सिंह,प्रज्ज्वलित प्रकाश,कमलेश सरोज, मोहन लाल यादव एवं सतीश बिन्द सहित आस-पास बहुत से विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शिक्षक ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है- जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।शिक्षक ही एक सभ्य समाज करता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने एस.एस.पी.इण्टर कालेज के शिक्षकों के बीच एस.एस.पी.इण्टर कालेज कुर्की कलाँ मेजा प्रयागराज के प्राँगण में कही।ज्ञातव्य कराते चले जिला मंत्री एवं एस.एस.पी.इण्टर कालेज के प्रबंधक एवं शिक्षकों के बीच बहुत ही मधुर एवं मैत्रिक सम्बन्ध है क्योंकि जिला मंत्री का पूर्व का जीवन शिक्षा जगत से ही जुड़ा रहा है और वर्तमान समय में जिला मंत्री के पढ़ाएं हुए शिष्य एवं शिष्या बड़े-बड़े सरकारी उच्च पदों पर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी जैसे बहुत से पदों पर कार्यरत हैं एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर देश की सेवा कर रहे हैं।

सर्वप्रथम कालेज परिसर में जिला मंत्री की मुलाकात कालेज के प्रबंधक योगेन्द्र कुमार यादव से भेंटवार्ता हुई एवं दोनों ने एक दूसरे का कुशल-क्षेम जाना परन्तु कुछ सरकारी सेवक लेखपाल आए हुए थे और प्रबंधक जी उनके साथ भूमि का सीमांकन कराने कालेज से बाहर चले गए तत्पश्चात जिला मंत्री एवं कालेज के शिक्षक गणों के साथ एक व्यवहारिक वार्तालाप हुई।जिला मंत्री ने कॉलेज के वरिष्ठतम शिक्षक रमा कान्त तिवारी एवं विंध्यवासिनी यादव से अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है और शिक्षा ही इस संसार में एक ऐसी अनमोल निधि है जिसे जितना भी खर्च किया जाए वह उसका चार गुना लाभ अपने बाँटने को प्रदान करती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा शिक्षक अर्थात गुरु ही इस संसार में सर्व पूज्य है जिसे ईश्वर से बढ़कर दर्जा प्राप्त है।गुरु को ईश्वर से भी बढ़कर दर्जा इसलिए प्राप्त है क्योंकि वह अपने शिष्यों को ईश्वर तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करता है और साथ ही साथ संसार में किस तरह का जीवन मनुष्य के लिए श्रेष्ठ है उसपर चलने हेतु अपने शिक्षा से मार्गदर्शन करता है।

जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट कराया कि शिक्षा ही जगत में एक ऐसी अनमोल धन है जिसे कोई चुरा नही सकता।इसीलिए कहा गया गया है विद्या धनम् सर्व धनम् प्रधानम्।इस अवसर पर उपस्थित कालेज के वरिष्ठतम शिक्षक रमा कान्त तिवारी ने अपने स्वरोंद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री एक शिक्षक के वास्तविक जीवन को बहुत ही सरलतम भाषा में अवगत कराया जो सुनकर बहुत ही अच्छा लगा।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि हमें तो जिला मंत्री का साथ बहुत ही मिला है और जिला मंत्री के मुखारबिन्दु से हमेशा ही ऐसे ज्ञान की वाणी प्रवाहित होती है जो साक्षात श्रीमद्भागवत गीता में वर्णित है।आज हम सभी शिक्षकों का अहोभाग्य जो जिला मंत्री का पदार्पण हमारे कालेज में हुआ।

इस मार्मिक एवं साहित्यिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद रामअवध प्रजापति,पुष्पा यादव,अभिषेक सिंह,प्रज्ज्वलित प्रकाश,कमलेश सरोज, मोहन लाल यादव एवं सतीश बिन्द सहित आस-पास बहुत से विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मां गंगा ने बड़े हनुमान जी को नहलाया, लगे जयकारे
विश्रनाथ प्रताप सिंह ,प्रयागराज ।मां गंगा बड़े हनुमान मंदिर में बृहस्पतिवार को ही प्रवेश कर गई लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद गंगा जी मंदिर मैं प्रवेश करते ही हर हर महादेव के , जय बजरंगबली, जय गंगा मां के जयकारे गुजरने लगे। महंत बालवीर गिरी ने विधि विधान से मां गंगा की पूजा की  और उसके बाद आरती उतारी। यह दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त सुबह से ही मंदिर में पहुंच गए थे।
सच्ची लगन एवं पूर्णनिष्ठा से किए जाने वाले कार्य हमें सदैव सफलता की सीढ़ी तक पहुँचा देते हैं: राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।सच्ची लगन एवं पूर्णनिष्ठा से किए जाने वाले कार्य हमें सदैव सफलता की सीढ़ी तक पहुँचा देते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने क्लॉथ शॉप के प्रोपराइटर दुर्गेश पाण्डेय से उनके निज क्लॉथ शॉप घोड़ेडीह भीरपुर करछना प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले जिला मंत्री एवं क्लॉथ शॉप प्रोपराइटर श्री पाण्डेय के बीच बहुत ही अच्छे मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच की नैया डगमगाती जरुर है परन्तु अपने नाविक एवं अपने सवार पाल्यों को अन्तत: सुरक्षित पार लगा देती है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि क्लॉथ प्रोपराइटर श्री पाण्डेय सदैव सत्य एवं न्याय में रमे रहते हैं और गरीब-दुखियारों के प्रति पूर्ण सहानुभूति रखते हुए सदैव समाजसेवा करते रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि हमें मानव तन इसीलिए मिला है कि हम आत्मा में सत्य एवं न्याय की अमृत माला को अपने आत्मा में धारण कर सके क्योंकि संसार के अन्य प्राणी इस सत्य एवं न्याय के प्रति उन्हें कोई ज्ञान है।यह केवल और केवल मनुष्य को ही सत्य एवं न्याय बारे में पता है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान ज्योति में वर्णित किया कि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर हमें जो कुछ भी प्राप्त होता है वह सदैव सुख एवं शांति प्रदान करता है।कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और इस कुंजी द्वारा सच्ची लगन एवं पूर्णनिष्ठा से किए जाने वाले कार्य हमें सदैव सफलता की सीढ़ी तक पहुँचा देते है।अत: मनुष्य का जीवन सदैव सत्य एवं न्याय से अभिलक्षित हो दया,करुणा,प्रेम एवं परोपकार सहित सहानुभूति से उद्गम अमृत मिश्रीमय होना चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संवाददाता ने अपने स्वर में कहा कि जिला मंत्री द्वारा कहे गए कथन मनुष्य के लिए वह अमृत-वर्षा है जिसका रसपान कर मनुष्य अपने प्राप्त मानव तन को पूर्ण कर सकता है और यही जीवन मनुष्य का वास्तविक जीवन है।इस अवसर पर बृजेश तिवारी सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहें।

थाना मेजा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे व निशांदेही से चोरी की 09 मोटरसाइकिल बरामद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । यमुनानगर थाना मेजा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त रामसूरत उर्फ हनुमान पुत्र श्याम नारायण निवासी अमोरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज व गिरीश पुत्र श्रीनाथ निवासी लोटाढ थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर रविवार को मेजा रोड कठौली ओवरब्रिज के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तों उपरोक्त के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैसन प्रो रंग नीला रजि0 नं UP70BK5482 तथा निशांदेही पर नवीन मंडी समिति सिरसा के बगल बाउंड्री के अंदर थाना क्षेत्र मेजा से चोरी की 08 मोटरसाइकिल क्रमश: 1.पैशन प्रो लाल रंग चेसिस नं0 MBLHA10EWBK09227 2.हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस रजि0 नं UP70AB1343 चेसिस नं0 MBLHA10EZBFH00001 3.TVS अपाचे रंग पीला रजि0 नं UP62Z5096 चेसिस नं0 MD634KE6XB2B55717 4.पैशन एक्स प्रो रंग काला चेसिस नं0 MBLJA12AEDGH03981 5.बुलेट 350 क्लासिक रंग खाकी इन्जन नं0 J3A5FGP2171268 6.पैसन प्रो रंग काला रजि0 नं UP70CI9364 7. होन्डा सीबी साइन चेसिस नं0 ME4JC734BHT00085 8.के0 बजाज रंग लाल रजि0 नं UP70R6214 चेसिस नं0 DDFBL64356 बरामद किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 431/24 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318/319/336/338/340 भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1.रामसूरत उर्फ हनुमान पुत्र श्याम नारायण निवासी अमोरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 31 वर्ष ।

2.गिरीश पुत्र श्रीनाथ निवासी लोटाढ थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0 431/24 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318/319/336/338/340 भा0न्या0सं0 थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

चोरी की 09 मोटरसाइकिल ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2.उ0नि0 सचिन गुप्ता थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3.उ0नि0 अतुल सिंह थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4.उ0नि0 मनोज कुमार थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5.का0 अखिलेश यादव थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6.का0 अमित गुप्ता थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

7.का0 आकाश पाण्डेय थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8.का0 विमल रावत थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।