जहानाबाद एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला सचिव के पिताजी के श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
Jehanabad :गया जिला के गुरारू प्रखंड अंतर्गत कोंची गांव निवासी एवं एससी /एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला सचिव रामजीवन पासवान जी के पिता जी स्व० वासुदेव पासवान जी के श्राद्धकर्म सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने किया जबकि संचालन शिक्षाविद समाज सेवी अशोक प्रियदर्शी ने किया सर्वप्रथम बुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया, एवं उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान बुद्ध से प्रार्थना किये। तदोपरांत उपस्थित लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त कर स्व०वासुदेव पासवान जी के व्यक्तित्व एवं कृति पर विस्तृत प्रकाश डाला। उक्त मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्व०वासुदेव पासवान जी कम पढ़े-लिखे देहाती जीवन व्यतीत करते हुए भी उन्होंने बाबा साहेब के दिए हुए मूल मंत्र शिक्षित बनो , संगठित हो और संघर्ष करो के विचारधारा पर चलते हुए अपने सभी संतानों को अच्छे संस्कार एवं शिक्षा दिया जिसके फलस्वरूप आज उनके सभी संतान सरकारी सेवा में अच्छे-अच्छे पद को सुशोभित कर रहे हैं, और समाज में एक अच्छी पहचान बना है, वही उनके सुपुत्र रामजीवन पासवान जी ने कहा कि आज हमारा घर परिवार जो स्वर्ग जैसा है ,खुशहाल है, वह हमारे पिताजी की देन है ,और मैं पिताजी को भगवान की प्रतिमूर्ति मानते हैं,
और सदा हमारे लिए पूजनीय रहेंगे। मौके पर उपस्थित राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय महासचिव विनोद यादव, धर्मपाल सिंह यादव ,बैकुंठ यादव, एडवोकेट अनिल कुमार, एवं एससी-एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि वास्तव में अगर कोई पूजनीय है तो स्वर्गीय वासुदेव पासवान जी हैं ,जिन्होंने अपने परिवार को शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सवाल बनाया है , साथ ही लोगों को अंधविश्वास और पाखंड से मुक्त होना चाहिऐ।और शिक्षा को अपनाना चाहिए ।बाबा साहेब के संविधान का अवलोकन अवश्य करना चाहिए।तथा बाबा साहब के दिए हुए तीनों मूल मंत्र को आत्मसात करेंगे तभी जीवन में आगे बढ़ेगे। अंत में 2 मिनट के मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति लिए तथागत बुद्ध से प्रार्थना की गई । तदोपरांत सैकड़ो गरीब असहाय लोगों को अंगवस्त्र दान किया गया। साथ ही नीलकमल जी एवं सत्य प्रकाश जी द्वारा मार्मिक गायन एवं सददभोज का भी लोगों ने आनंद उठाया।
Aug 06 2024, 12:01