महापुरुषों की प्रतिमा और स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण: मेयर - 21 स्थलों पर महापुरुषों की मूर्ति का रख-रखाव एवं रंग-रोगन को लेकर हुई बैठक में चर्चा
![]()
मोतिहारी मोतिहारी नगर निगम के सभागार में नगर निगम की मेयर प्रिती कुमारी की अध्यक्षता में नगर के बैंकों एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर उप महापौर लालबाबू प्रसाद एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे। साथ ही शहर के गणमान्य व्यक्ति भी बैठक में भाग लिए। बैठक के दौरान कई बैंकों एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा शहर के विभिन्न 21 स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौर्न्दीयकरण एवं देख-रेख करने की सहमति बनी। जिसमें मुख्य रुप से पं0 दीनदयाल उपाध्याय, लुम्बिनी भवन, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, अम्बेडकर टावर कचहरी चौक, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, अम्बेडकर भवन, स्वामी विवेकानन्द, विवेकानन्द पार्क, राजा बाजार, बलुआ चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, चांदमारी चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण, स्टेशन चौक स्थित महाराणा प्रताप, बेलिसराय स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल, नगर थाना चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर, एलएनडी कालेज स्थित श्रीकृष्ण सिंह, गायत्री नगर स्थित डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, मीना बाजार चौक स्थित महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, सुभाष पार्क मीना बाजार, झांसी की रानी, मधुबन छावनी चौक, मोतिहारी, छत्रपति शिवाजी, आर्य समाज चौक, मोतिहारी, श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, छतौनी चौक गोलम्बर, लालबहादुर शास्त्री, अमृत मिडिल स्कूल के सामने, छतौनी मठिया, अमृत मिडिल स्कूल के सामने, छतौनी मठिया, मोतिहारी, दानवीर भामा शाह, हेनरी बाजार, राममनोहर लोहिया, ज्ञानबाबू चौक, महात्मा गांधी, सत्याग्रह पार्क, ज्ञानबाबू चौक के पास, मोतिहारी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर, जानपुल चौक, मोतिहारी की प्रतिमा शामिल हैं। इस बैठक में उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक भी मौजूद थे।


मोतिहारी शनिवार को श्रेष्ठ अनुपम,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मोतिहारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, पैक्स अध्यक्ष एवं संबंधित मिलर की बैठक विस्तारित किए गए अवधि दिनांक 20.08.2024 तक शत् प्रतिशत सीएमआर अधिप्राप्ति सूनिश्चित करने हेतु आहूत की गई। बैठक में अवशेष सीएमआर की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमे सुगौली प्रखंड में 19 लॉट,बंजरिया में 16 लॉट, तुरकौलिया में 22 लॉट, मोतिहारी में 22 लॉट,कोटवा में 08 लॉट एवं पिपरा कोठी प्रखंड में 01 लॉट सहित कुल 88 लॉट अवशेष पाई गई जिसका सीएमआर जमा होना है। इस पर उक्त सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया कि दिनांक 10.08.2024 तक अवशेष सीएमआर लॉट को शत् प्रतिशत राज्य खाद्य निगम के सीएमआर केन्द्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे सभी पैक्सों जिनके पास अधिक संख्या में सीएमआर गिराना शेष है उनको सख्त निदेशित किया गया कि वे निर्धारित समय-सीमा में शत् प्रतिशत सीएमआर गिराना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि कोई भी पैक्स दुरभाष या निवास स्थल पर अनुपलब्ध पाया जाता है एवं सीएमआर गिराने में आना-कानी करता है तो उन पर नियमानुसार सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वसत किया गया कि प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को सीएमआर गिराने हेतु मांगे जाने पर आवश्यक पुलिस बल की मदद दी जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 20.08.2024 जो अंतिम रूप से सीएमआर गिराने की विस्तारित अवधि है, उस दिन तक शत् प्रतिशत सीएमआर नही गिराने की स्थिति में संबंधित पैक्स एवं प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
सुगौली नगर पंचायत के कुछ जगहों पर कम ट्रांसफार्मर के कारण लोड की समस्या थी। इसको लेकर तीन नये ट्रांसफर लगाये गए है। बिजली की समस्याओं को लेकर कारोबारी में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। नगर पंचायत कई लोगो ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्य्क्ष अशोक कुमार गुप्ता से अवगत कराया। इस समस्या को देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्याओं को निदान करने के लिए पहल किया गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर नगर पंचायत में बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए वार्ता की गई। वार्ता के बाद बिजली विभाग के द्वारा नगर पंचायत में तीन नये ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर लग जाने से अब बिजली की समस्या नगर से दूर हो जाएगी। नगर के माईस्थान, जयराम दास मारकेट के समीप, सुगौली गांव में नये ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। बिजली विभाग के जेई दुर्गानंद यादव ने बताया कि लोगों के समस्या को देख ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जल्दी तीनों ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया जाएगा।
Aug 04 2024, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k