8वें दिन ऐसा होगा भारत का शेड्यूल,मेडल से हो सकती है दिन की शुरुआत
पेरिस ओलंपिक 2024 को एक हफ्ते बीत चुके हैं. अब खेलों के इस महाकुंभ और एक सप्ताह का समय रह गया है. 7 दिनों के खेल बाद भारत कुल 3 मेडल जीत सका है और तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. यहां तक की भारत को ये सभी मेडल शूटिंग के खेल में मिले हैं. देश फिलहाल टैली में 47वें नंबर पर है. 7वें दिन हमारे एथलीट्स के पास दो मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर सके. अब 8वें दिन की बारी है, जहां मेडल के लिए एक बार फिर नजरें मनु भाकर पर होंगी. उनके अलावा दीपिका कुमारी से भी मेडल की उम्मीद है. आइये जानते हैं शनिवार 3 अगस्त को भारत के कौन-से एथलीट्स मैदान में उतरने वाले हैं.
मेडल से हो सकती है दिन की शुरुआत
पेरिस ओलंपिक के 8वें दिन भारत 6 खेलों में हिस्सा लेगा. इस दौरान कुल 11 एथलीट्स देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत के लिए दिन की शुरुआत मेडल से हो सकती है. दोपहर एक बजे मनु भाकर महिला शूटिंग 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेने वाली हैं. इस ओलंपिक में वो पहले ही दो मेडल जीत चुकी हैं. ऐसे में उनका आत्मविश्वास बहुत बढ़ा होगा. इसलिए उनसे
हालांकि, मनु भाकर से पहले शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर गोल्ड के तीसरे राउंड में हिस्सा लेंगे. वहीं पुरुष शूटिंग के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह और इसके महिला इवेंट में महेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों उतरने वाली हैं. ये तीनों इवेंट दोपहर 12.30 से खेले जाएंगे.
दीपिका कुमारी-भजन कौर भी मेडल की रेस में
मनु भाकर के अलावा भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी और भजन कौर मेडल की रेस में होंगी. दोनों आर्चर्स महिला आर्चरी इंडिविजुअल इवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेने वाली हैं. दीपिका जहां दोपहर 1.52 बजे से उतरेंगी, वहीं भजन 2.05 बजे से शामिल होंगी.
अगर दोनों आगे क्वालिफाई करती हैं, तो शाम 4.56 बजे से इसका क्वार्टर फाइनल, 5.35 बजे से सेमीफाइनल, 6.03 बजे से ब्रॉन्ज मेडल मैच और शाम 6.16 बजे से गोल्ड मेडल खेलते हुए दिख सकती हैं. अब दोनों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि वो कहां तक पहुंच पाती हैं.
इसके अलावा नौकायन में विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन में दावेदारी पेश करने वाले हैं. सबसे अंत में बॉक्सर निशांत देव हाथ आजमाते नजर आएंगे, जिन्हें रात 12.18 से पुरुष बॉक्सिंग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है.
Aug 03 2024, 19:37