टाई हो गया भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच,231 रन भी नहीं बना पाए भारतीय दिग्गज
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल रोमांचक अंदाज में टाई हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे। जवाब में भारत भी इतने ही स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम इंडिया को जीत के लिए जब 15 गेंद में सिर्फ एक रन की जरूरत थी और उसके पास दो विकेट बाकी थे तब पहले शिवम दुबे और फिर अर्शदीप सिंह लगातार दो गेंद में आउट हो गए। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने 48वें ओवर में दो गेंद पर दो विकेट झटक लिए और भारत को 230 पर समेट दिया। अब श्रृंखला का दूसरा मैच चार अगस्त यानी रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।
श्रीलंका के स्पिनरों ने वानिंदु हसारंगा की अगुआई में रन गति पर लगाम कसते हुए लगातार अंतराल पर विकेट झटके। हसारंगा ने 58 रन देकर तीन, कप्तान चरिथ असालंका ने 30 रन देकर तीन और दुनिथ वेलालागे ने 39 रन देकर दो विकेट झटके। अकिला धनंजय ने 40 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। रोहित और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत कराई, लेकिन देखते ही देखते भारत का स्कोर 130/4 हो गया। वाशिंगटन सुंदर (05), विराट कोहली (24 रन), श्रेयस अय्यर (23 रन) के बाद केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) ने भी निराश किया। 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 24 गेंद में 25 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
श्रीलंका ने दिया था 231 रन का लक्ष्य
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टर्न ले रही पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। फिर निसांका और कुसल मेंडिस (14 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 39 जोड़कर वापसी की कोशिश की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की तरह श्रीलंका ने अपने विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए। भारतीय गेंदबाजों का प्रयास भी अच्छा रहा, जिन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया।
मेंडिस को दुबे ने पगबाधा आउट किया। श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 46 रन से 27वें ओवर में पांच विकेट पर 101 रन हो गया। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर दुनिथ वेलालागे जमे रहे, उन्होंने 59 गेंद में अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को 200 रन का आंकड़ा पार कराया।
Aug 03 2024, 11:19