लवलीना-पीवी सिंधु समेत इन एथलीट्स ने जगाई मेडल की उम्मीद,कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
पेरिस ओलंपिक का 5वां दिन समाप्त हो चुका है. भारतीय एथलीट्स ने पांचवे दिन बैडमिंटन, शूटिंग, बॉक्सिंग, घुड़सवारी, तीरंदाजी और टेबल टेनिस जैसों खेलों के अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लिया. चौथे दिन कुछ मेडल गंवाने के बाद पेरिस ओलंपिक का 5वां दिन काफी मनोबल बढ़ाने वाला रहा. कई खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, वहीं कुछ इवेंट्स में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और लवलीना समेत कई इवेंट्स में मेडल की उम्मीदें जगी हैं. आइये विस्तार से जानते हैं ये दिन भारत के लिए कैसा गुजरा
बैडमिंटन में रहा शानदार प्रदर्शन
पांचवें दिन की शुरुआत पीवी सिंधु के मैच से थी. उन्होंने जीत के साथ भारत के लिए दिन का आगाज किया. महिला बैडमिंटन सिंगल्स में सिंधु ने एकतरफा जीत हासिल की. उन्होंने एस्टोनिया की शटलर कुबा को 21-5, 21-10 से हराया. इस धमाकेदार जीत के साथ पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु ने मेडल की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है. वो अब प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं.
सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी जीत हासिल की और प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया. लक्ष्य के लिए ये एक बेहद मुश्किल मुकाबला था. जोनाथन क्रिस्टी को लक्ष्य सेन के लिए बड़ा खतरा थे. उनका रिकॉर्ड क्रिस्टी के खिलाफ बहुत खराब था. हालांकि, उन्होंने इसे खुद पर हावी नहीं होने दिया और मुकाबले को 21-18, 21-12 से जीत लिया. लक्ष्य के अलावा एचएस प्रणॉय ने भी अपना ग्रुप स्टेज मुकाबला जीता.
मेडल से एक कदम दूर लवलीना-स्वप्निल
महिला बॉक्सिंग 75 Kg कैटगरी में लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक के बाद पेरिस में भी मेडल की उम्मीद जगा दी है. उन्होंने राउंड 16 का मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब अगला बाउट जीतते ही उनके नाम एक मेडल पक्का हो जाएगा. राउंड 16 के मुकाबले में उन्होंने नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड को 5-0 से मात दी. लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4 अगस्त को 3.02 बजे होगा. इस दौरान वो चीन की बॉक्सर ली कियान से भिड़ेंगी.
पेरिस ओलंपिक में भारत पहले ही दो मेडल अपने नाम कर चुका है. पांचवें दिन स्वप्निल कुसाले के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद एक और मेडल की उम्मीद जगी है. भारतीय शूटर स्वपनिल कुसाले ने ओलंपिक के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल में एंट्री की. इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं. क्वालिफिकेशन में स्वपनिल 7वें स्थान पर रहे. फाइनल में टॉप 8 निशानेबाजों को जगह मिली है. इसी इवेंट में भारत के एश्वर्य तोमर 9वें स्थान पर रहे और फाइनल में पहुंचने से चूक गए. फाइनल 1 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे होगा.
ये खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
महिला टेबल टेनिस सिंगल्स में एक ओर खुशखबरी मिली, वहीं दूसरी ओर दिल तोड़ने वाला रिजल्ट भी देखने को मिला. सबसे बड़ी खुशखबरी ये रही कि श्रीजा अकुला ने राउंड ऑफ 32 में 5वां गेम जीता और प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. मनिका बत्रा के बाद ऐसा करने वाली वो दूसरी भारतीय बन गई हैं. 26 साल की श्रीजा ने ये इतिहास अपने जन्मदिन पर रचा. राउंड ऑफ 32 में उन्होंने सिंगापुर की जेंग जियान को 4-2 से मात दी.
महिला तीरंदाजी के इंडिविजुअल इवेंट के दीपिका कुमारी प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड 16 में पहुंच चुकी हैं. राउंड 32 में उन्होंने नीदरलैंड्स की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराया. इस मैच में उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की है. प्री क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला टोक्यो ओलंपिक की मेडलिस्ट जर्मनी की मिशेल क्रोपेन से होगा.भजन कौर ने क्वालिफाई किया है. उनके अलावा भजन कौर ने इस इवेंट में प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. इन दोनों का मुकाबला अब शनिवार 3 अगस्त को खेला जाएगा.
क्वार्टर फाइनल में भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम ने भी मेडल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप बी से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली थी. वहीं टीम ने अर्जेंटिना के खिलाफ ड्रॉ खेला था. अब इस ग्रुप में बेल्जियम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इससे भारत की टीम क्वार्टर फाइनल में चली गई है. ग्रुप स्टेज में भारत को अभी बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक-एक मैच खेलने हैं.
ये एथलीट्स पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर
पेरिस ओलंपिक के 5वें दिन बिहार के जुमई विधानसभा से महिला विधायक श्रेयसी सिंह महिला शूटिंग के शॉटगन ट्रैप इवेंट से बाहर हो गईं. वो 2010, 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए जीत चुकी हैं. हालांकि, पेरिस ओलंपिक में उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
इसी इवेंट में उनके साथ हिस्सा लेने वाली राजेश्वरी कुमारी भी बाहर हो गई हैं. श्रेयसी सिंह 23वें स्थान, राजेश्वरी ने 22वें पर स्थान पर रहकर फिनिश किया. महिला टेबल टेनिस सिंगल्स के इवेंट में मनिका बत्रा को प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की म्यू हिरानो के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वो पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गईं.
तीरंदाजी और रोविंग में भी निराशा
भारतीय घुड़सवार अनुश अग्रवाल घुड़सवारी के पहले स्टेज यानी क्वालिफायर राउंड से ही बाहर हुए. ग्रुप ई में वो 9वें स्थान पर रहे. हालांकि, पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया है. 24 साल के अनुश पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस खेल में ओलंपिक में हिस्सा लिया है.
उनके अलावा पुरुष तीरंदाजी के इंडिविजुअल इवेंट से तरूणदीप राय बाहर हुए. राउंड 64 में उन्हें ग्रेट ब्रिटन के टॉम हॉल के हाथों 6-4 से हार का सामना करना पड़ा. तरूणदीप से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. वहीं इस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले बलराज पंवार भी रोविंग के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए.
Aug 01 2024, 16:34