बॉयफ्रेंड के साथ रात में घूमने जाना इस खिलाड़ी को पड़ा महंगा, पेरिस ओलंपिक से किया बाहर
पेरिस ओलंपिक से एक महिला एथलीट को इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रात में ओलंपिक्स विलेज के बाहर घूमने चली गई. हम बात कर रहे हैं ब्राजील की महिला तैराक एना कैरोलिना विएरा की, जिनका पेरिस ओलंपिक में सफर थम चुका है. एना कैरोलिना विएरा को ब्राजील ओलंपिक समिति ने ओलंपिक्स 2024 से बाहर कर दिया गया है. हालांकि, उन पर ये कार्रवाई नहीं होती अगर वो इजाजत लेकर ओलंपिक्स विलेज के बाहर गईं होती. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया. उलटे जब ओलंपिक्स विलेज में वापस लौटीं तो इस बारे में पूछने वाले कोच पर ही भड़क उठीं.
अब एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी. ऐसे में मामला ब्राजील ओलंपिक समिति के पास पहुंचा. जिसने बिना वक्त लिए ही कैरोलिना को पेरिस ओलंपिक से बाहर करने का फैसला कर लिया.
ब्राजील की महिला स्विमर पेरिस ओलंपिक से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के महिला तैराक से जुड़ी ये घटना 26 जुलाई की है. इसके अगले दिन ही एना कैरोलिना को 4×400 मीटर फ्री स्टाइल रिले इवेंट में शिरकत करना था. उन्होंने मैच में हिस्सा लिया, जहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. वो 12वें स्थान पर रहीं.
बॉयफ्रेंड पर नहीं हुई कार्रवाई
एना कैरोलिना की तरह उनके ब्रियल सैंटोस भी पेरिस ओलंपिक में ही ब्राजील का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वो भी पुरुष टीम के 4×100 फ्रीस्टाइल इवेंट में नहीं जीत सके. हालांकि, उन पर कैरोलिना जैसी सख्त कार्रावाई नहीं हुई क्योंकि उन्होंने माफी मांग ली थी. एना कैरोलिना को लेकर स्विमिंग टीम के हेड गुस्तावो ओत्सुका ने ब्राजील ओलंपिक समिति से की थी. गुस्तावो ओत्सुका ने बताया कि कैरोलिना ने टीम लीड के टेक्निकल फैसले पर भी सवाल खड़ा किया था.
कैरोलिना पर कार्रवाई के बाद ब्राजील स्विमिंग टीम के हेड गुस्तावो ओत्सुका ने एक अलग से बयान जारी और कहा कि हम ब्राजील के 20 करोड़ टैक्सपेयर की तरफ से खेलने आए हैं. हम यहां छुट्टी मनाने नहीं आए हैं. साफ है कि टीम के लिए खेल और अनुशासन पहले हैं और बाकी चीजें बाद में.
Jul 31 2024, 19:27