एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष के रूप में जय शाह की जगह लेगा कौन,जाने
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह साल 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने पिछले कई समय से पूरे एशिया में क्रिकेट के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. लेकिन उनका कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म होने जा रहा है. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष के रुप में जय शाह की जगह कौन लेगा इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस रेस में पाकिस्तान का एक दिग्गज सबसे आगे चल रहा है.
ACC को मिलने वाला है नया अध्यक्ष
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीसी का नया अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बनाया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष नकवी को रोटेशन नीति के तहत एसीसी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है. बता दें, हाल में एसीसी की बैठक में अध्यक्ष पद के मामले पर चर्चा हुई थी जिसमें नकवी अगले अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं. एसीसी इस साल के अंत में बैठक करेगी, जहां इस मुद्दे पर फैसला सुनाया जा सकता है.
जय शाह जनवरी 2021 में सबसे पहले एसीसी के चेयरमैन बने थे. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह ये पद संभाला था. इसके बाद इसी साल की शुरुआत में जय शाह को कार्यकाल के लिए एक साल का एक्सटेंशन मिला था. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फरवरी 2024 में ही सैयद मोहसिन रजा नकवी को तीन साल के कार्यकाल के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया था.
जय शाह के कार्यकाल में दो सफल टूर्नामेंट
जय शाह के कार्यकाल में एसीसी ने 2022 में टी20 फॉर्मेट में और 2023 में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिससे प्रमुख क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी में एशिया की क्षमता का प्रदर्शन हुआ. इसके अलावा हाल ही में अगले दो एशिया कप की मेजबानी पर भी बड़ी खबर आई है. 2025 पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा. ये टूर्नामेंट 20 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं, 2027 का एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में होगा. 2027 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही होगा.
Jul 31 2024, 18:29