हार्दिक पंड्या को प्लेइंग-11 से भी किया बाहर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए ये महीना बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने के बावजूगद हार्दिक को टीम इंडिया की कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया गया. नए कोच गौतम गंभीर ने अपनी पहली ही सीरीज में इस बड़े फैसले में अहम भूमिका निभाई थी. अब सीरीज के आखिरी मैच से भी हार्दिक को बाहर कर दिया गया है. पल्लेकेले में खेले जा रहे आखिरी टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक को जगह नहीं दी गई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
मंगलवार 30 जुलाई को सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए और टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए उतरना पड़ा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन पर जो खबर सुनाई वो थोड़ा चौंकाने वाली साबित हुई. सूर्या ने बताया कि इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए गए हैं, जिसमें हार्दिक पंड्या को इस मैच से बाहर कर दिया गया. उनके अलावा ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को भी इस मैच के लिए जगह नहीं दी गई.
अब सवाल ये है कि कोच और कप्तान ने ऐसा क्यों किया? इसका जवाब सीरीज के नतीजे में हैं. टीम इंडिया ने पहला और दूसरा मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया था. ऐसे में सीरीज के इस आखिरी मैच में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने के साथ ही स्क्वॉड के बाकी खिलाड़ियों को भी मैच प्रैक्टिस देने का मौका था. इसलिए गंभीर और सूर्या ने मिलकर इन 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए शुममन गिल, शिवम दुबे, खलील अहमद और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया.
हार्दिक को आराम देना कितना सही?
देखा जाए तो ये फैसला सही लगता है क्योंकि इससे बाकी खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा. अर्शदीप, पंत और अक्षर के मामले में बात समझ आती है लेकिन हार्दिक को इस मैच से रेस्ट देना सवाल खड़े करने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस दौरे पर सिर्फ टी20 सीरीज का ही हिस्सा हैं और वनडे सीरीज में वो नहीं खेलेंगे. वहीं पंत, अक्षर और अर्शदीप वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. ऐसे में हार्दिक को आखिरी मैच में भी खिलाया जा सकता था. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आए शिवम दुबे भी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, जहां उन्हें हार्दिक की गैरहाजिरी में मौका मिलना लगभग तय ही है. ऐसे में हार्दिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना सवाल खड़े करता है.
ऐसी है भारत की प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज
Jul 31 2024, 16:32