LBW होने के बाद भी अंपायर ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को नहीं दिया आउट,रवि बिश्नोई ने कुछ ऐसे किया की जो...
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला. श्रीलंका की पारी के दौरान टीम इंडिया की ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली. लेकिन वक्त रहते उसने सुधारा भी गया, वरना भारतीय टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता था.
बाल-बाल बची टीम इंडिया
दरअसल, श्रीलंका का पारी का 10वां ओवर रवि बिश्नोई कर रहे थे और बल्लेबाजी पर पाथुम निसंका थे. इस दौरान रवि बिश्नोई ने ओवर की तीसरी गेंद पर पाथुम निसंका LBW आउट किया. लेकिन टीम इंडिया की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की और ना ही अंपायर ने आउट दिया. तभी रवि बिश्नोई ने अंपायर की ओर देखा और अपील करने की कोशिश की और अंपायर ने भी बिना समय लिए आउट दे दिया.
बता दें, क्रिकेट के खेल में किसी भी विकेट के लिए गेंदबाज या फील्डिंग टीम का अपील करना जरूरी होता है. जब तक गेंदबाज या फील्डिंग टीम विकेट के लिए अपील नहीं करती है, तबतक अंपायर बल्लेबाज को आउट नहीं देता है. यहां भी ऐसा ही देखने को मिला. टीम इंडिया की ओर से पहले अपील नहीं की गई, ऐसे में अंपायर ने भी आउट नहीं दिया. लेकिन जैसे ही अपील हुई तो अंपायर ने अपना फैसला सुना दिया. हालांकि श्रीलंका ने इसके खिलाफ रिव्यू भी लिया, लेकिन पाथुम निसंका साफ आउट थे.
पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना
इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एक टी20 मुकाबला में ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक रन आउट को लेकर विवाद हुआ था. अल्जारी जोसफ पारी के 19वें ओवर में रन आउट हो गए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपील नहीं की गई थी. जिसके चलते अंपायर ने उन्हों आउट करार नहीं दिया था. अंपायर ना करने की वजह से अल्जारी जोसफ को नॉट आउट माना गया था. इस बार भी ऐसा कुछ हो सकता था, लेकिन रवि बिश्नोई ने सही समय पर अपील करके बड़ी चूक होने से टीम को बचाया.
Jul 29 2024, 15:19