पेरिस ओलंपिक:- तीसरे दिन 3 मेडल जीत सकता है भारत, जाने आज का शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत 3 मेडल अपने नाम कर सकता है. ये मेडल उसे शूटिंग और आर्चरी में मिल सकते हैं. तीसरे दिन भारत शूटिंग के 2 मेडल इवेंट में शिरकत कर रहा है. वहीं आर्चरी के टीम इवेंट में भारत की मेंस टीम मेडल पर निशाना लगाने उतरेगी.
पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन मेडल का खाता तो खुल गया. भारत की मनु भाकर ने 10 मी. एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता. अब सवाल है तीसरे दिन क्या? भारत को एक बार फिर से अपने शूटर्स और आर्चर से उम्मीदें रहेंगी. उनके निशाने अगर सही जगह लगे तो फिर भारत की बल्ले-बल्ले हो सकती है.
29 जुलाई को आर्चरी में मेडल की उम्मीद
6:31 PM: आर्चरी मेंस टीम (क्वार्टर फाइनल)- तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव
7:17 PM: क्वार्टर फाइनल जीती तो आर्चरी मेंस टीम खेलेगी सेमी फाइनल
8:18 PM: सेमीफाइनल हारने पर आर्चरी मेंस टीम खेलेगी ब्रॉन्ज मेडल मैच
8:41 PM: सेमीफाइनल जीतने पर आर्चरी मेंस टीम खेलेगी गोल्ड मेडल मैच
शूटिंग के मेडल इवेंट
1 PM: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल- रमिता जिंदल
3: 30 PM: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल- अर्जुन बबूता
बैडमिंटन में भारत का शेड्यूल
12 PM: मेंस डबल्स ( बैडमिंटन)- सात्विक और चिराग की जोड़ी- ग्रुप स्टेज
12:50 PM: वीमेन्स डबल्स ( बैडमिंटन)- अश्विनी और तनिशा की जोड़ी- ग्रुप स्टेज
5:30 PM: मेंस सिंगल्स ( बैडमिंटन)- लक्ष्य सेन- ग्रुप स्टेज
Jul 29 2024, 11:47