पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर को फिल्मी सितारों ने भी दी बधाई
हर तरफ एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. वो नाम है भारतीय शूटर मनु भाकर का, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत का परचम लहराते हुए भारत का खाता खोल दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीत दर्ज की है. जैसे ही उनके जीत की खबर सामने आई हर किसी की जुबां पर उनका नाम छा गया. अब हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है, उन्हें मुबारकबाद दे रहा है.
कई फिल्मी सितारे भी सामने आए और सोशल मीडिया पर मनु के नाम का पोस्ट लिखा. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “खाता खुल गया… मुन भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट ब्रॉन्ज जीत लिया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल.” अनिल कपूर ने लिखा, “इस साल ओलंपिक में भारत की पहली शानदार जीत के लिए मुबारक हो मनु भाकर. Wohoooo…आगे बढ़ो इंडिया.”
जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और राजकुमार राव का पोस्ट
प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू ने क्या कहा?
प्रीति जिंटा ने भी मनु की तस्वीर शेयर की और लिखा, “पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने के लिए बधाई हो मनु भाकर.” तापसी पन्नू ने भी मुबारकबाद दी है. उन्होंने लिखा, “ओपनिंग मेडल टैली में हमारा खाता ब्रॉन्ज के साथ खुल गया. इस शानदार शूटर को बधाई.” राजकुमार राव ने भी पोस्ट किया और कहा, “बधाई हो मनु भाकर, हम सबको आप पर गर्व है.”
प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू का पोस्ट
सोशल मीडिया पर फिलहाल मनु का नाम छाया हुआ है. उनके लिए इस तरह के ढेरों पोस्ट सामने आ रहे हैं. तमाम बड़े सितारों के साथ-साथ आम लोग भी उनकी इस कामयाबी की सराहना कर रहे हैं. ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हुई है, जोकि 11 अगस्त तक चलेगा. बता दें कि पेरिस ओलंपिक से पहले मनु टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा थीं. हालांकि, पिस्टल खराब हो जाने की वजह से मनु फाइनल से बाहर हो गई थीं और जीत अपने नाम नहीं कर पाई थीं. हालांकि, इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया.
इन खेलों में भी माहिर
मनु हरियाणा के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने मार्शल और बॉक्सिंग में भी मेडल जीते हैं. वो स्केटिंग, कराटे और कबड्डी जैसे खेल भी खेल चुकी हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उनके नाम की हर तरफ चर्चा हो रही है, बल्कि इससे पहले उन्होंने साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पटीशन में भी जीत दर्ज की थी. उन्होंने गोल्ड को अपने नाम किया था. खास बात ये है कि उस समय वो महज 16 साल की थीं.
Jul 29 2024, 09:35