/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz मंत्री श्री बन्ना गुप्ता नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया गया शिलान्यास Jamshedpur
मंत्री श्री बन्ना गुप्ता नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया गया शिलान्यास


स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के कर कमलों द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसमे

कुल प्राक्कलित राशि रु० 5 करोड़ 81 लाख 17 हजार 1 सौ 78 रुपये है।

कुल 40 योजनाओं का शिलान्यास किया गया

इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज कई योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया के रहा हू ताकि क्षेत्र में विकास हो से से यह सारी योजना जनता के बीच 6 महीने में धरातल पर उतर जाएगी।

जमशेदपुर:समारोह पूर्वक चार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 16 स्कूल के 600 बच्चों के बीच किया गया साइकिल का वितरण।


जमशेदपुर:- राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी साइकिल वितरण योजना के लाभुकों के बीच आज समारोह पूर्वक जमशेदपुर सदर प्रखंड मुख्यालय में साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंहा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 16 विद्यालयों के 600 बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया।

वहीं 15 लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना से आच्छादित करते हुए 75 बकरा- बकरी का वितरण एवं सभी 55 पंचायत के लिए फुटबॉल खेल किट का वितरण किया गया।

 उन्होंने कहा कि साइकिल का वितरण और 10 दिनों में कई स्थानों पर किया जाएगा। कुल 7 000 साइकिल वितरण करने हैं, जिसमें 3500 साइकिलों का वितरण हो चुका है।

इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण के पीछे सरकार की अवधारणा है कि जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ नहीं पड़े। आम जनता आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो। परिसंपत्ति वितरण से जमीनी स्तर पर पूंजी सृजित होती है, जिससे लोगों को जीवन यापन में मदद मिलती है।

वहीं पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चाहे रोजगार सृजन हो, आजीविका या महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना तथा युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना, राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाएं ला रही है। धरातल पर परियोजनाएं कैसे उतारे, इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधि काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जैसी योजनाएं सरकार की संवेदनशीलता को बताती है।

 वहीं जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि स्कूली छात्राओं को दूर-दूर से पैदल आना पड़ता था। अब साइकिल हो जाने से इनकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से अब बुजुर्गों महिलाओं को पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है की रिक्ति होने पर योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने पंचायत जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि ग्राम सभा कर अपने पंचायत में जनहित की पांच बड़ी योजनाओं को अनुशंसित करें ताकि विकास योजनाओं से जोड़ते हुए ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाया जा सके।

जमशेदपुर महानगर के जुगसलाई में भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कल

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एवं प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह होंगे शामिल*

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा बुधवार को एन एच 33 स्थित डॉल्फिन क्लब एंड रिसॉर्ट, डांगा में होने वाले जुगसलाई विधानसभा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर जुगसलाई विधानसभा के कार्यकर्ताओं में उत्साह का मौहाल है। तो वहीं, भाजपा ने समारोह की सफलता को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारियां की है। कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते को पार्टी के ध्वज व बैनर से सजाया जा रहा है। 

कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने मंडल एवं बूथ अध्यक्ष व उनके बूथ समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंडल, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। 

बुधवार को सुबह 11 बजे से होने वाले इस समारोह में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर विजयी संकल्प के साथ चुनावी तैयारियों का शंखनाद होगा। मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी दिनेश कुमार, जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं मुचिराम बाउरी, जिला कोषाध्यक्ष राजीव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा हेतु सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य, मंडल के मोर्चा अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी, भवन प्रभारी एवं भवन के सह प्रभारी समेत सभी बूथों के अध्यक्ष एवं बूथ समिति को सूचना/ कॉल के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। समारोह में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह एवं लोकप्रिय सांसद बिद्युत बरण महतो विशेष रूप से सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

 सुधांशु ओझा ने बताया कि जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसमें जुगसलाई के अतिरिक्त पोटका, जमशेदपुर पुर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा शामिल हैं। पोटका में 14 जुलाई, जमशेदपुर पुर्वी में 17 जुलाई एवं जमशेदपुर पश्चिम में तैयारी के साथ समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

वहीं, कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी सह पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अभिनंदन सह विजयी संकल्प सभा को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। विजयी संकल्प सभा के जरिये आगामी विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर बड़ी विजयी सुनिश्चित करने एवं आगामी कार्यक्रम के संदर्भ में जरूरी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। दिनेश कुमार ने बताया कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता स्वार्थी झामुमो-कांग्रेस और राजद सरकार की विदाई करने को संकल्पित है। इस बार जमशेदपुर सहित कोल्हान के सभी 14 सीटों पर भाजपा प्रचंड जीत के साथ पुनर्स्थापित होगी।

डॉ. अजय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात प्रदेश में इंडिया गठबंधन को करेंगे मजबूत

जमशेदपुर:- पूर्व सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की उन्होंने हेमंत सोरेन को उनकी रिहाई पर बधाई दी वहीं दोनों नेताओं के मुलाकात से बीजेपी खेमा में हड़कंप मच गया है। दोनों नेताओं ने प्रदेश की विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की इस मौके पर डॉ.अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश की विकास योजनाओं सहित वर्तमान की राजनीतिक घटना क्रम पर विस्तार से बातचीत हुई है।

उन्होंने कहा जिस प्रकार प्रदेश में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बेहतर किया है। उसको बेहतर करने के लिए अभी से मिलकर काम करने और इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दिया जा सके भाजपा पर हमलावर होते हुए अजय कुमार ने कहा की जिस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही शासन चला रही है। वह जन विरोधी है।

आज देश के चौबीस लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है लेकिन सरकार नीट यूजी 2024 परीक्षा मामले में मौन है। इस मामले में सरकार किसे बचाना चाहती है। सदन में जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट मामले पर चर्चा करने की बात कही तो उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया। मोदी सरकार को युवाओं की चिंता नहीं उन्हे तो अपने नेताओ और भ्रष्ट अधिकारियों की चिंता है। येही कारण है कि सरकार ने अभी तक नीट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा नही कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की पिछले दस वर्षों की विकास की पोल दिल्ली हुई एक दिन की बारिश में खुल गई। जब दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल 1 की छत गिर गई। वहीं केंद्रीय मंत्रियों के घरों में पानी भर गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त की देश की जनता सब देख रही है समय आने पर वह हिसाब लेगी

झारखण्ड प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है

जमशेदपुर झारखण्ड प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी आज जमशेदपुर मे थे, वे रांची जाने से पूर्व बातचीत मे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे झारखण्ड मे बीजेपी की बहुमत कर सरकार बनाने जा रही है,

 उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य कि जनता बीजेपी के साथ रह कर राज्य मे एक बार फिर से बीजेपी कि सरकार बनाएगी, उन्होंने झारखण्ड के मुख्यमंत्री को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुछ भी कर ले मगर उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ेगा, और राज्य मे एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, 

उन्होंने झारखण्ड विधानसभा चुनाव मे बीजेपी कि सरकार बनाने का दावा किया है,

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज किया प्रेस वार्ता

जमशेदपुर :मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आज आयोजित प्रेस वार्ता को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने संबोधित किया।

 उन्होंने बताया कि स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटि रहित निर्वाचित सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है।

 उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को दूर क्षेत्र में रहने वाले जन समूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई की जाएगी।

 30 जुलाई को जिला अंतर्गत रेन बसेरा एवं आश्रय गृहों में रहने वाले नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान चलाया जाएगा।

 31 जुलाई को दिव्यांगों के लिए निबंधन एवं मतदाता सूची में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण कार्यालय तथा क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ का सहयोग प्राप्त किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को 85 से अधिक आयु वर्ग के निबंध हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर निर्वाचन सूची में पूर्व से पंजीकृत श्रेणी के मतदाताओं का शत प्रतिशत सत्यापन करते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को सभी पात्र जिसमें सेक्स वर्कर और किन्नर है, उनका निबंधन अभियान चलाया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1 जुलाई 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जाना है। साथ ही शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत्यु मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनके नाम का विलोपन नियम अनुसार सुनिश्चित करना है।

संवाददाता सम्मेलन में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम महेंद्र कुमार सहित के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

जमशेदपुर:डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा


जमशेदपुर:- भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा जमशेदपुर महानगर बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी।

रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71वें बलिदान दिवस पर पार्टी के साकची स्थित जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। 

वहीं, जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों के कार्यालय एवं बूथों पर श्रद्धापूर्वक बलिदान दिवस मनाया जाएगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को लेकर भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि महान क्रांतिकारी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार, सुबह 11 बजे जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की जाएगी। 

इस दिन जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा के सभी मंडलों के मंडल कार्यालय एवं बूथों पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। सुधांशु ओझा ने बताया कि बलिदान दिवस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी मंडल अध्यक्ष व जिला स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन बास्केटबाॅल के ओलंपिक खिलाड़ी हर भजन सिंह करेंगे

जमशेदपुर:- सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन आज किया गया

सुप्रसिद्ध बास्केटबाॅल के ओलंपिक खिलाड़ी हर भजन सिंह बास्केटबाॅल कोर्ट का उद्घाटन किए। 

विधायक सरयू राय उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय (ओलंपिक) स्तर के बास्केटबाॅल कोच जे पी सिंह भी समारोह में आमंत्रित किए गए 

 बास्केटबॉल कोर्ट के साथ ही आर्चरी ग्राउंड का भी उद्घाटन होगा। आर्चरी ग्राउंड की तैयारी के लिए विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया है।

सरयू राय आर्चरी ग्राउंड के लिए विधायक निधि से तीरंदाजी किट, टार्गेट बॉक्स, टार्गेट स्टैंड, ऐरां, टार्गेट फेस जैसी आवश्यक सामग्रियों की खरीद करने का निर्देश दिया है। 

आज बास्केटबॉल का दो दिवसीय दोस्ताना मैच खेला गया इस मैच में विभिन्न विद्यालयों के बास्केटबॉल की टीमें भाग लेंगी। इसके बाद बास्केटबॉल कोर्ट में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं मैच के कार्यक्रम लगातार आयोजित होंगे।

आर्चरी ग्राउंड में शुरुआती दौर में 5 मीटर, 10 मीटर और 15 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उद्घाटन के बाद लगातार इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन कराकर नियम और शर्तों के आधार पर भाग ले सकते हैं।

यूजीसी नेट और नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी से एनटीए ने खोई है अपनी विश्वसनीयता : याज्ञवल्क्य शुक्ल


जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने जमशेदपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि यूजीसी नेट और नीट की परीक्षा में जो गड़बड़ी हुई है। पेपर लीक हुई है और इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। एनटीए ने अपने विश्वसनीयता खोई है। छात्रों में भ्रम और निराशा की स्थिति है।

 उन्होंने कहा है कि बिहार के उप- मुख्यमंत्री विजय सिंहा ने बताया है कि आर जे डी के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी से भी लिंक है यानी आरजेडी का संरक्षण भी पेपर लिक करने वालों में शामिल है।

 उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं होने से छात्रों में जहां निराशा है, वही आक्रोश भी है।

 उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा में भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

 देश भर में 34 लाख से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इन विद्यार्थियों के साथ क्या गुजर रही है, यह सबसे बड़ी बात है ।

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की मांग है कि आगे इस तरह की दोबारा घटना ना हो और बिहार के अपराध शाखा ने क्या जांच की है और सीबीआई भी इस मामले को पूरी तरह से जांच करें। दूध का दूध और पानी का पानी करें।

 उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षाएं होने से छात्रों में निराशा व्याप्त है।

लोकसभा चुनाव जीत के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा,शुरू की संगठन की बैठक

जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में बैठकों का दौर शुरू हुआ। जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, की और संगठन मजबूती पर हुई चर्चा।

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। जमशेदपुर लोकसभा सीट पर बिद्युत बरण महतो के ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने के बाद जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक बैठक के जरिये कार्यकर्ताओं को एकजुट करने एवं संगठन मजबूती पर चर्चा कर रही है।

 इसी कड़ी, में जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में मैराथन बैठक का दौर लगातार जारी है। जिसके तहत बोड़ाम, कमलपुर, गोविंदपुर, बर्मामाइंस एवं पटमदा मंडल की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई। भाजपा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा मुख्यरूप से शामिल हुए। 

बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने लोकसभा चुनाव में अथक परिश्रम और कर्तव्य निष्ठा से जीत दिलाने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए अभिनंदन किया।

 उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से जिम्मेदारी पूर्वक कार्य का निर्वहन करने का आह्वान किया। सुधांशु ओझा ने कहा कि आगामी दिनों में संगठन का विस्तार होना है, जिससे संगठन की शक्ति में विस्तार होगा।

 इस दौरान मंडल अध्यक्षों ने जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं बिद्युत महतो की विजयी हैट्रिक पर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा का अभिनंदन किया।