/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz हाथरस घटना को अमेठी सांसद ने बताया सरकार का फेल्योरः केएल शर्मा बोले- कोई भी पार्टी का क्यों न हो उसको होनी चाहिए सजा Amethi
Amethi

Jul 05 2024, 14:52

हाथरस घटना को अमेठी सांसद ने बताया सरकार का फेल्योरः केएल शर्मा बोले- कोई भी पार्टी का क्यों न हो उसको होनी चाहिए सजा

अमेठी में जीत की शानदार इबारत लिखने के बाद अमेठी सांसद केएल शर्मा आसपास की सीटों पर कांग्रेस की नींव मजबूत करने में जुट गए हैं। इस क्रम में वे गुरुवार को सुल्तानपुर पहुंचे,जहां पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कांग्रेस के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी संदीप तिवारी पिंटू की ओर से उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसमें कांग्रेसियों के साथ सपाई भी शामिल हुए। इसके बाद वे पिंटू तिवारी के आवास पर पहुंचे,जहां उन्होंने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत की...

सवाल:- हाथरस में दर्दनाक घटना हुई सरकार कह रही इसे राजनैतिक मुद्दा ना बनाए हालांकि सरकार इसे खुद मुद्दा बना रही है, अबतक एफआईआर में बाबा का नाम नहीं है इसे कैसे देखते हैं?

जवाब- देखिये ऐसा है सही है कि राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह बड़ी दुःखद घटना है इतने लोगों का मर जाना। इस पे राजनीति नहीं होनी चाहिए निश्चित रूप से मैं भी कहूंगा लेकिन गवरमेंट को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कितने लोगों की परमीशन थी कितने लोग इकट्ठे हो गए। तो प्रशासन क्या कर रहा था? इतने बड़े आयोजन के अंदर इनके डिपार्टमेंट के लोग भी रहते हैं जो परमीशन देने वाले होते हैं वो इन्वॉल्व रहा तो इस पे राजनीति तो कतई नहीं होनी चाहिए लेकिन जो है जिसने भी किया हो जितना भी बड़ा नाम क्यों न हो कोई भी पार्टी का क्यों न हो उसको सजा होनी चाहिए।

सवाल:- आमतौर से यूपी में अपराधियो पर तुरंत बुलडोजर चलता है, इतनी बड़ी घटना हो गई 72 घंटे के समय बीत चुके हैं, अभी बुलडोजर तक नहीं चला बाबा ढूंढे नहीं मिल रहा क्या कहते हैं इस पर?

जवाब - ये गवरमेंट का फेल्योर है। क्योंकि आपका न्याय का पलड़ा हर जाति धर्म के लिए एक होना चाहिए। न्याय के पलड़े में किसी की तरफ झुकाव नहीं होना चाहिए उसे बराबर होना चाहिए। मैं गवरमेंट से कहूंगा न्याय करिए इसके अंदर, उसमें ये न देखिये कौन कितना बड़ा है। न्याय कीजिए।

सवाल:- कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के अग्निवीर जवान अजय के परिजन अभी भी कह रहे उन्हें केंद्र से मुआवजा नहीं मिला रक्षा मंत्री कह रहे दिया सच कौन है और झूठ कौन बोल रहा?

जवाब- बिल्कुल देखिये पोलयामेंट में डिबेट हुई तो उनके फॉदर ने उसके बाद स्टेटमेंट दिया है कुछ नहीं हुआ। जो राजनाथ सिंह बात कर रहे हैं वो इंश्योरेंस की बात कर रहे हैं। इंश्योरेंस भी उनके फॉदर ने अभी जो स्टेटमेंट दी है आप ने देखी जो बाद में आई है जो राहुल ने शेयर की है। तो मुआवजा मिला नहीं है।

अग्निवीर योजना जो है ये नवजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसीबीते दिनों आपने बल्दीराय में मीटिंग ली अब सुल्तानपुर में स्वागत समारोह क्या माना जाए ये विधानसभा के लिए योजना है। अब आप ये बताईए चार साल में रिटायर हो जाएगा। आज गांव के अंदर जानते कहा है आर्मी में है। तो पहला प्रश्न होता है अग्निवीर तो नहीं है? बच्चों की शादियों में मुश्किल आ रही है। अग्निवीर तो नहीं है चार साल के बाद बेरोजगार होकर आ जाएगा।

मतलब इन्होने जो सोचकर किया कहा 152-158 लोगों से राय किया। गवरमेंट ने बता दिया यही राय चाहिए जो हम चाहते हैं। वही राय आ गई। इसको ओपन डिबेट करना चाहिए। हॉउस के अंदर लाना चाहिए था कि हम ये चाहते हैं इसका ये मेरिट है। अपोजिशन भी बताता इसका ये मेरिट है ये डिमेरिट है। इसको संशोधित कीजिये यही योजना को और भी तरीके से लाया जा सकता था।

अब वो आते हैं तो गांव में वो जानते नहीं कि अग्निवीर में क्या है आम सैनिक में क्या है। पंजाब में ही सबसे पहला केस हुआ। जब आए तो उनको सैल्यूट देने वाला उसने कहा ये क्या हो रहा है भाई। मेरा बेटा तो शहीद हुआ है सीमा पर।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। आर्मी में तो बना हुआ है न कितनी देर सर्विस करके आप रिटायरमेन्ट ले सकते हैं। तो युवा डिसाइड करेगा कि जब उसको लगेगा सेना में फिजिकल सेट नहीं सेना निकाल सकती है वो तो उनके हाथ में रहता है। वो कहेगे तुम पहाड़ पर नहीं चढ़ सकते तुम्हारा दम फूलता है तुमको नहीं करेंगे कर सकते हैं।

उसमें तो कोई नहीं बोला। लेकिन यह योजना क्या लेकर आए हैं। अग्निवीर, चार साल में घर बैठा दोगे। इतना बड़बोलापन है बीजेपी का कि जब वो रिटायर होकर आएगे तो उनको हम बीजेपी के दफ़्तर में सिक्योरिटी गॉर्ड बनाएगे। अपमान कर रहे हो उनका। ये तो ठीक बात नहीं है पेंशन भी नहीं मिलेगी उनको।

सेना से रिटायर होकर आता है तो पेंशन तो लेता है उसके बाद कही नौकरी कर लेता है। 25-30, 40 हजार रुपए वो अपने बच्चों का भरण पोषण कर लेता है। फिर ओर गवरमेंट के अंदर रिजर्वेशन है हर उसमें लेकिन ये क्या स्कीम थी।

सवाल:- राहुल से हार के बाद स्मृति ईरानी अमेठी में डटी रही आपसे हार के बाद अब तक पलट कर नहीं आई क्या माना जाए डर रही हैं वो आपके ब्रिगेड से?

जवाब- मैं उनके विषय पर न पूरे इलेक्शन में कुछ कहा न अब उनके बारे में कुछ कहूंगा, ठीक है। वो उनका काम है वो क्या करती है जो मेरा काम है वो मैं कर रहा हूं।

सवाल:- अमेठी में उन्होंने मकान बनवाया है नागरिक हैं वो यहां की?

जवाब - आप भी मकान बनवा लो, लोगों के दिलों में मकान बनाना पड़ता है। खाली ईंट पत्थर के मकान बनाने से नहीं चलती। अमेठी प्यार की भाषा समझती है। उनको आप गवरमेंट से हड़का के नहीं कर सकते आप।

सवाल:- बीते दिनों आपने बल्दीराय में मीटिंग ली अब सुल्तानपुर में स्वागत समारोह क्या माना जाए ये विधानसभा की तैयारी है?

जवाब- ब्लॉक समिति की मीटिंग होती है उसमें मैं मेंबर होता हूं। मेरे को लगता है उस मीटिंग में मेरे को जाना चाहिए। जहां मुझे मौका मिलता है जाता हूं। अभी दो-तीन ब्लॉको में और लगी हुई है कोशिश करूंगा वहां पहुंचू। एक तो होता है सारे बीडीसी ग्राम प्रधानो से मैं मिल लेता हूं। जरनली सांसद इसमें जाते नहीं हैं जाना चाहिए, तो उनसे मेरा मिलना हो जाता है। उनके अंदर क्या चल रहा है सारा चीज पता हो जाती है।

सवाल:- बीते दिनों आपने बल्दीराय में मीटिंग ली अब सुल्तानपुर में स्वागत समारोह क्या माना जाए ये विधानसभा की तैयारी है?

जवाब- ब्लॉक समिति की मीटिंग होती है उसमें मैं मेंबर होता हूं। मेरे को लगता है उस मीटिंग में मेरे को जाना चाहिए। जहां मुझे मौका मिलता है जाता हूं। अभी दो-तीन ब्लॉको में और लगी हुई है कोशिश करूंगा वहां पहुंचू। एक तो होता है सारे बीडीसी ग्राम प्रधानो से मैं मिल लेता हूं। जरनली सांसद इसमें जाते नहीं हैं जाना चाहिए, तो उनसे मेरा मिलना हो जाता है। उनके अंदर क्या चल रहा है सारा चीज पता हो जाती है।

क्योंकि लोकतंत्र में ये सबसे छोटा चुनाव बीडीसी ग्राम प्रधान का ही होता है इसको भी पार्टियों को सीरियस लेना चाहिए। हालांकि सिंबल पर नहीं होते व्यवहार पर होते हैं सबसे टफ इलेक्शन प्रधान का है। मैं अपने राजनैतिक कैरियर में जो मेरा है 40-42 साल का मैं सबसे टफ इलेक्शन जो मानता हूं वो ग्राम प्रधान का।

Amethi

Jul 05 2024, 14:51

पीआरवी सिपाही ने युवक को मारा थप्पड़ः जमीनी विवाद में सूचना के बाद पहुंची थी पुलिस, बात करते-करते मारा

अमेठी में खाकी की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार पुलिसकर्मी लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। जिस पर कार्यवाही भी हो रही है, बावजूद इसके पुलिसकर्मी अपने रवैये में बदलाव नहीं ला रहे हैं।

शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी ने तत्काल आरोपी सिपाही को पीआरबी से हटकर ऑफिस में तैनात कर दिया।

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर ग्राम सभा के लठापुर गांव का है। जहां आज सुबह गांव के रहने वाले सूरज वर्मा का पड़ोस के रहने वाले युवक से जमीनी विवाद में नोकझोंक हो गई। पड़ोसी ने तत्काल इसकी सूचना 112 को दी। जिसके बाद 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी विनोद यादव मौके पर पहुंचे।

बात करते समय उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। खाकी की इस करतूत का पास में ही खड़े किसी युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही पर कार्यवाही करते हुए उसे पीआरवी से हटाकर आफिस में तैनात कर दिया है। चार दिन पहले ई रिक्शा चालक को हेड कांस्टेबल ने मारा था थप्पड़ चार दिन पहले गौरीगंज थाने में तैनात हेड राकेश राय ने बीच सड़क एक रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ दिया था।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया था।

Amethi

Jul 04 2024, 20:12

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक हुई आयोजित

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधिशासी अभियंता जल निगम अनिल कुमार राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शैलेंद्र सिंह सहित कार्यदायी संस्थाओं एवं इंप्लीमेंट सपोर्टिंग एजेंसी (आईएसए) के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन हेतु नामित तीन एजेंसियों क्रमश: मेसर्स वैलस्पन इंटरप्राइजेज, मेसर्स गायत्री-रैम्की तथा मेसर्स विंध्या टेलिलिंक्स-गाजा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों से जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी ली एवं कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए की सभी परियोजनाओं पर मजदूरों की संख्या बढ़ते हुए शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए सभी घरों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन से जोड़ा जाए कोई भी गांव, मजरा अथवा घर कनेक्शन से छूटने न पाए तथा पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र अति शीघ्र रिपेयर किया जाए।

इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा हेल्थ वेलनेस सेंटरों को भी पाइपलाइन से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने इंप्लीमेंट सपोर्टिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को गांवों में जल जीवन मिशन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने, खाता खुलवाने एवं अन्य सौंप गए कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राप्त हो रही जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

Amethi

Jul 04 2024, 17:45

चकबंदी अधिकारी मुसाफिरखाना का हुआ स्थानांतरण, एसओसी कार्यालय में हुआ विदाई समारोह

अमेठी। चकबंदी अधिकारी मुसाफिरखाना हरिभान सिंह का स्थानांतरण गाजियाबाद हो जाने के बाद जिला बंदोबस्त अधिकारी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जिला बंदोबस्त अधिकारी केलकर सिंह ने कहा कि श्री सिंह अपने कार्य के प्रति समर्पित एवं सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों को अमली जामा पहनाने में सक्रिय रहे है। स्थानांतरण प्रक्रिया नौकरी का एक पार्ट है प्रदेश के जिस भी जिले में रहे कार्य करे स्वस्थ रहे और मस्त रहे।

यही मेरी ईश्वर से कामना है। इस मौके पर विनय रंजन सुभाष चंद्र तिवारी राम विलास गुप्ता एसीओ कमल अहमद, अभिनाश कुमार पांडेय, सरवन कुमार पाठक,अच्युत कुमार मिश्र,जावेद अहमद सालिक राम उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके विदाई समारोह का संचालन अरुण यादव ने किया।

Amethi

Jul 04 2024, 17:44

संजय गांधी हृदयालय का अमेठी सांसद ने किया उद्घाटन

अमेठी।गुरुवार को सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुंशीगंज संजयगांधी अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब का फीता काटकर का लोकार्पण किया ।

इस अवसर बोलते हुए अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा की यह अस्पताल सबके लिए है किसी एक व्यक्ति के लिए यहां यह सुविधा नहीं है अस्पताल के अंदर अच्छी सुविधा हो अच्छा इलाज मिले हम सबकी यह जिम्मेदारी है मैं इस अस्पताल का प्रत्यक्षदर्शी हूं पहले यहां सुविधाओं का अभाव था लेकिन आज यहां कई बडी सुविधाए मौजूद हैं भविष्य में मेडिकल कॉलेज की भी सुविधा यहां पर लोगों को मिलेगी हम सब इसके लिए प्रयासरत है ।

सांसद ने कहा की आज हमारे पास अधिकार है मैं यहां का सांसद हूं मैं अपने फंड से भी यहां काम करूंगा यह हास्पिटल सबकी सेवा करेगा मेरा इतना ही कहना है ।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र तिवारी और कार्डियोलाजिस्ट डॉ दीपक के द्वारा हृदय के मरीजों का ऑपरेशन एवं धमनी ब्लॉकेज जैसी अन्य बीमारियों का उपचार किया जाऐगा आपको बता दें की अस्पताल में 24 घंटे यह सुविधा रहेगी। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू ने आभार भाषण करते हुए कहा कि अस्पताल निरन्तर लोगों को सुविधाएं दे रहा है।

जनता के लिए सदैव तत्पर है।

कार्यक्रम का संचालन सीईओ संजयगांधी अस्पताल अवधेश शर्मा ने किया।

इस मौके पर सीईओ शर्मिला राय चौधरी संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के वित्त अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन कांग्रेस नेता आशीष शुक्ला डा नरेंद्र मिश्र अशोक सिंह हिटलर रोहित सिंह आदि लोग मौजूद रहे। यहां से निकलकर वे इंदिरा गांधी नर्सिंग कालेज पहुंचे। जहां पर छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। यहां पर सांसद ने बोलते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को मेहनत लगन से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा इसके निरन्तर वृद्धि में मेरा सहयोग बना रहेगा। प्राचार्य डाक्टर रमेश सनमुगन व उप प्राचार्य गोमती मुन्नू स्वामी आदि मौजूद रहे

Amethi

Jul 04 2024, 15:16

विशेष कैम्प लगाकर समस्याओं का करें निस्तारण

अमेठी। जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद की राशन कार्ड से सम्बन्धित शिकायतों / समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु तहसील दिवसों पर विशेष कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में प्रत्येक तहसील दिवस के दौरान राशन कार्ड सम्बन्धी शिकायतों / समस्याओं के निस्तारण हेतु आपूर्ति कार्यालय द्वारा विशेष फैोप का आयोजन किया जायेगा।

अतः जनपद के समस्त लाभार्थियों / राशन कार्डधारकों से अपील है कि वह अपनी राशन कार्ड सम्बन्धी समस्त शिकायतों / समस्याओं यथा यूनिट / सदस्यों का नाम जुड़वाना, विवाहित पुत्री/मृतक सदस्य का नाम कटवाना, नये राशन कार्ड की मांग हेतु आवेदन अथवा आपूर्ति शाखा से सम्बन्धित अन्य कोई समस्या के निराकरण हेतु तहसील दिवस में आयोजित विशेष कैम्प में आपूर्ति कार्मिक से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का नियमानुसार समाधान कराएं।

Amethi

Jul 02 2024, 19:52

जन सामान्य से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई

अमेठी। वन महोत्सव के अवसर पर आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा भूमि पूजन कर ह्लपेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, जन अभियान-2024ह्व के तहत निमार्णाधीन पुलिस लाइन गौरीगंज में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनमानस से "एक पेड़ मां के नाम" अवश्य लगाने एवं व्यापक प्रचार प्रचार करने की अपील की गयी। वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं।

वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। इस धरती को चलो हरा भरा बनाये, आओ मिलकर पेड़ लगाये।

Amethi

Jul 02 2024, 19:50

निरीक्षण भवन अमेठी में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमेठी। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ममता कुमारी ने आज जनपद अमेठी में वृद्धाश्रम, जिला अस्पताल, वन स्टाफ सेंटर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अमेठी का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण भवन गौरीगंज में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सर्वप्रथम सदस्या ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने वृद्ध जनों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया एवं वृद्ध जनों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बने हैं या नहीं की जानकारी ली एवं वृद्ध जनों को दी जा रही सुविधाओं यथा पेंशन आदि की स्थिति के बारे में भी पूछा एवं वृद्ध जनों की चिकित्सा व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल गौरीगंज में महिला वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वन स्टाफ सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं को दिए जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अमेठी का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने छात्राओं के लिए खेलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए तथा कॉलेज परिसर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

इसको उपरांत उन्होंने निरीक्षण भवन गौरीगंज में जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में मा. सदस्या ने पुलिस विभाग से महिला आयोग के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली जिस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद अमेठी में कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है। उन्होंने विशेष कर महिलाओं से संबंधित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jul 02 2024, 19:45

पुरानी रंजिश में चचेरे भाई को मारी गोली

अमेठी। फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे दूंदी मजरे तेंदुआ गांव में बीते बुधवार को नाबदान को लेकर एक विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर शांति भंग में चालान किया था जिस मामले में एक पक्ष आज जमानत के लिए अपने साथियों के साथ जा रहा था इसी दौरान दूसरे पक्ष ने मौके पर पहुंचकर धमकी देने लगा और तमंचे से फायर कर दिया फायर की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने फायर करने वालों को दौड़ा लिया और वह अपने घर की छत पर चढ़ गया ।

ग्रामीणों को आता देख वह छत से भी उसने एक फायर किया ग्रामीणों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए उसने भागने का प्रयास किया जिससे उसको भी चोट लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया और उसका भी इलाज रायबरेली जिला अस्पताल में चल रहा है घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉक्टर अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी फुरसतगंज धीरेंद्र कुमार यादव जांच में जुटे हुए हैं एहतियात के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अभी कोई भी तहरीर नहीं मिली है।

Amethi

Jul 02 2024, 15:30

प्राथमिक विद्यालय अमियां व आंगनबाड़ी केंद्र तथा ग्राम पंचायत अरगवां का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अमियां व आंगनबाड़ी केंद्र तथा ग्राम पंचायत अरगवां में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों के पठन-पाठन सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया एवं संबंधित शिक्षक गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली तथा मिड डे मील एवं हाट कुक्ड योजना में दिए जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायत अरगवां में कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर किया। इस दौरान ग्राम पंचायत में नालियों, सड़कों की साफ सफाई होती पाई गई, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से संचारी रोगों के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।