कुछ इस तरह से स्कूलों का औचक निरीक्षण किए शिक्षा विभाग के ACS डॉ एस सिद्धार्थ, शिक्षक भी रह गए दंग
पटना : इन दिनों बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ पूरी तरह एक्शन मोड में है। ACS के द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ दानापुर से ट्रेन से भोजपुर पहुंचे और वहां पर स्कूल का निरीक्षण किया।
डॉ एस सिद्धार्थ ने अनजान बनकर स्कूल में पहुंच कर बच्चों से बातचीत की और जानकारी ली।
बता दे कि डॉ एस सिद्धार्थ स्कूली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर लगातार अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और बच्चों से जानकारी ले रहे हैं कि स्कूल में क्या कुछ कमियां है, गुरुजी समय से स्कूल आते हैं या फिर नहीं।
अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने दानापुर से आरा के लिए ट्रेन पकड़ी और ट्रेन में सवार होकर आरा पहुंचे। इस दौरान ट्रेन में कुछ स्टूडेंट ने उनको पहचाना और कहा ये शिक्षा विभाग के सर है। जवाब में acs एस सिद्धार्थ ने कहा हम तो टीचर है लेकिन स्टुडेंट्स ने जवाब दिया और कहा आपको जानते है फिर एस सिद्धार्थ मुस्कुराने लगे।
इसके बाद एस सिद्धार्थ आरा पहुंचे और एक स्कूल के बाहर ही कुछ स्कूली छात्राओं से बातचीत करने लगे और पूछने लगे क्लास टाइम पर लगता है कि नहीं और गुरुजी समय से आते हैं या नहीं।
इसके बाद एस सिद्धार्थ पैदल ही चलकर कन्या मध्य विद्यालय बिहिया भोजपुर पहुंचे। स्कूल का निरीक्षण किया उसके बाद प्रधानाध्यापक के कक्ष में पहुंचे और अटेंडेंस डायरी चेक किया।
ACS के बिना तामझाम और लावलस्कर के स्कूल पहुंचने पर शिक्षक भी दंग रह गए।
पटना से मनीष प्रसाद
Jul 04 2024, 19:56