महिला सशक्तिकरण कार्यालय में अवस्थित "पालना घर" का फीता काट कर जिला पदाधिकारी ने उद्घाटन किया
जहानाबाद आज दिनांक 02 जुलाई, 2024 को मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यालय में अवस्थित "पालना घर" का फीता काट कर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि समाहरणालय परिसर में कार्यरत महिला एवं पुरुष कर्मियों के बच्चों को उनके कार्यालय अवधि में देख-रेख में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए जहानाबाद जिले में पालना घर की स्थापना की गई है, जिसमें 06 माह से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों को कार्यालय अवधि में रखने की नि: शुल्क व्यवस्था की गई है।
उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस श्रीमती रश्मि सिन्हा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जहानाबाद जिला, पालना घर के क्रेच वर्कर, क्रेच हेल्पर हब तथा वन स्टॉप सेन्टर के कर्मी उपस्थित थे।
Jul 04 2024, 17:55