जागरूकता अभियान के दौरान खुद स्मार्ट प्रीपेड मीटर मीटर लगाने की पहल करने लगे उपभोक्ता

जहानाबाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर जिले के रतनी फरीदपुर प्रशाखा के शकुराबाद बाजार एवं जहानाबाद कोर्ट सेक्शन के ककड़िया गांव में जागरूक करने के लिए एसबीपीडीसीएल की टीम ने उनके साथ बैठकें की और साथ ही साथ डोर टू डोर सघन जागरूकता अभियान भी चलाया।
यह जागरूकता अभियान बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ख्वाजा जमाल के दिशा निर्देश पर किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।
जागरूकता अभियान के माध्यम से इसको ले कर लोगों के मन में जो भ्रांतियां हैं, हम उसे दूर करते हैं। उपभोक्ताओं को इसके फायदों से अवगत कराते हैं एवं साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए, इसकी भी जानकारी देते हैं।
इस दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर के उपभोक्ताओं द्वारा उठाए गए हर तरह के सवालों का जवाब दिया गया और उनकी शंकाओं का पूरी तरह से समाधान किया गया।
इससे प्रभावित होकर के कई उपभोक्ता तत्काल स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए तैयार हो गए और उसी पल उनके घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और देखते देखते स्मार्ट प्रीपेड मीटर को इंस्टॉल कर दिया गया। बैठक के दौरान सहायक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार निराला उपभोक्ताओं को विस्तार से बताया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर उनके लिए फायदेमंद है, इसे रिचार्ज करना आसान है
, बिजली खपत को नियमित तरीके से कैसे देख सकते हैं, और कैसे 6 महीने के लिए एक मुश्त बिजली बिल जमा करने पर आपको अपने जमा की गई राशि पर ब्याज हासिल करने का अवसर प्राप्त होता है। उपभोक्ताओं को सुविधा एप के व्यवहारिक इस्तेमाल की जानकारी भी दी गई और साइबर अपराधियों से बचने का भी उपाय बताया गया।
शकुराबाद बाजार इलाके में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान मोहम्मद छोटे और मोहम्मद इम्तियाज आलम ने अपनी ओर से अपने घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की पहल की। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर के उनके मन में जो कुछ भी शंकाएं थी वह सब दूर हो चुकी है। जहानाबाद कोर्ट सेक्शन के ककड़िया गांव में भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराया गया।
इस जागरूकता अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराने में सहायक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार निराला, कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद मिराज आलम, कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद रोशन जमाल, विद्युत कर्मी, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार संजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jul 02 2024, 15:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
53.4k