/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट में जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल Hazaribagh
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट में जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल

हजारीबाग:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट, हज़ारीबाग में आज जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन किया गया। टीएलएम मेला का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रवीण रंजन, प्राचार्य डायट ,दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

ज्ञात हो कि 16 प्रखंडों के चयनित शिक्षकों के द्वारा डायट, हज़ारीबाग में चार दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला में स्वयं द्वारा TLM का निर्माण किया गया। जिसकी प्रदर्शनी आज डायट, हजारीबाग में की गई।

TLM का निर्माण का विषय हिंदी, अंग्रेजी व गणित आधारित था।जिला स्तर पर चयनित TLM का राज्य स्तर पर आयोजित निपुण समागम -2024 जो 5 जुलाई 2024 को रांची में निर्धारित है। इस दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। TLM निर्माण जिला नोडल के डायट के संकाय रंजीत कुमार वर्मा एवं महेंद्र कुमार गुप्ता की देख रेख में की गई।

हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीडब्ल्यूडी चौक अवस्थित सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।

हज़ारीबाग़ : 30 जून हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी चौक अवस्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया।

 इस दौरान अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे मौजूद रहे।

उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज,सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर सिद्धू कान्हु चांद भैरव के योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। 

30 जून 1855 को मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गांव में वीर सिदो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50000 लोगों ने उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका था। उनके कुर्बानों को नमन कर हम आज हूल दिवस मनाते है।

हजारीबाग के महुदी प्रकरण में पिछले 17 दिनों से जेल में बंद हिंदू प्रचारक इंजीनियर अमन कुमार को मिली बेल, लोगों ने किया उनका स्वागत

हजारीबाग के महुदी प्रकरण में पिछले 17 दिनों से जेल में बंद हिंदू प्रचारक इंजीनियर अमन कुमार को बेल मिलने के बाद रविवार को जेल से रिहा कर दिया गया। 

उनके स्वागत में शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में जनसभा का आयोजन किया है। इससे पहले जेल से ही उनके परिवारजन, समर्थक और बिहार से हजारीबाग पंहुचे भाजपा नेता मनीष कश्यप के साथ बड़ी संख्या में उमड़े उनके समर्थकों की भीड़ ने जेल से निकलने पर इंजीनियर अमन कुमार का स्वागत किया। 

बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित जनसभा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए और जेल से बाहर आने पर हिंदुत्व प्रचारक ई. अमन कुमार का स्वागत किया। 

मौके पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की अमन कुमार कोई अपराधी नहीं, एक धर्म प्रचारक हैं। उन्होंने कहा की किसी भी सरकारी सड़क पर किसी का गुजरना या जुलूस लेकर जाना संवैधानिक तरीके से जायज होने के वाबजूद महुदी में दशकों से रामभक्तों को शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी जाती थी।

 ऐसे में इस अतिक्रमण सड़क पर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस पार कराने पर राज्य सरकार को अमन कुमार का सम्मान करना चाहिए लेकिन ऐसे नहीं करके उनके साथ षडयंत्र करके उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया ।

टाटी झरिया जिप सदस्य का भ्रष्टाचार विरोधी अभियान


रिपोर्टर पिंटू कुमार

टाटीझरिया जिप के सदस्य रामप्रसाद उर्फ कम्पनी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अनोखा अभियान शुरू किया है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए साइकिल यात्रा पर निकल पड़े हैं। 

रामप्रसाद का उद्देश्य भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए साइकिल से यात्रा करने का निर्णय लिया है।

यह पहल भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में एक नया आयाम जोड़ती है। रामप्रसाद की यह साहसिक यात्रा देश भर में लोगों का ध्यान खींच गई।

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था के खिलाफ धरना: विधायक उमाशंकर अकेला और समर्थकों की है ये प्रमुख मांगें।

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान उठाई गई प्रमुख मांगें इस प्रकार है 

मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर, दवाएं और चिकित्सा उपकरण।अस्पताल परिसर में स्वच्छता और स्वच्छता सुनिश्चित करना।

बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति।

डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि।

समय पर और कुशल उपचार प्रदान करने के लिए पर्याप्त स्टाफ।

प्रशिक्षित और संवेदनशील स्टाफ जो रोगियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करे।

छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं और प्रशिक्षण के अवसर।

योग्य और अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति।

अत्याधुनिक उपकरणों और प्रयोगशालाओं तक पहुंच।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही।

भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर रोक।

मरीजों और छात्रों की शिकायतों का त्वरित समाधान।

विधायक उमाशंकर अकेला ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो वे और भी कड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हजारीबाग के लोगों के स्वास्थ्य और छात्रों की शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

हुरहुड़ में महिला से सोने की चेन छीनी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के बाबा पाथ इलाके के हुरहुड़ में महिला से दो युवकों द्वारा सोने की चेन छीने जाने का मामला सामने आया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।

घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इलाके में गश्त तेज कर दी गई है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

कोर्रा थाना प्रभारी ने मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 3.8 किलोग्राम की अफीम बरामद , चार गिरफ्तार।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के कोर्रा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक सफल विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान, टीम ने 3 किलोग्राम 800 ग्राम अफीम बरामद की और चार लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 9700 रुपये नकद और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। यह अभियान क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

NEET पेपर लीक में स्कूल प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल पत्रकार गिरफ्तार


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक पत्रकार जमालुद्दीन भी शामिल है। सीबीआई ने हजारीबाग में NEET परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने ओएसएस स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक से पूछताछ की और स्कूल, उनके आवास, कूरियर सेवा और एसबीआई बैंक पर छापा मारा। 

संदिग्धों की सूची में एक ऑटो-रिक्शा चालक भी शामिल था। तीन दिन की गहन जांच के बाद, सीबीआई ने अहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक पत्रकार जमालुद्दीन को भी मामले में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेपर लीक के असली सरग़ना कौन हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को यह संदेह है कि प्रश्न पत्र बैंक तक पहुंचने से पहले ही ओएसएस स्कूल में ले जाया गया था। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पेपर लीक की साजिश स्कूल से ही रची गई हो।  

सीबीआई अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी करने के बाद मामले से जुड़े अधिक विवरणों का खुलासा करेगी।

दो दिनों में 9 अवैध बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज़

हज़ारीबाग़ :उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर सभी प्रखंडों में अवैध बालू के परिचालन के खिलाफ अभियान में तेज कर दिए गए है। 

बालू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप बालू उठाव व इसके परिचालन की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही थी। उपायुक्त ने इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी अंचलाधिकारिओं को इस संबंध में कारवाई के सख्त निर्देश दिए थे। 

इसी क्रम में आज कटकमदाग थाना अंतर्गत पिछले 2 दिनों में 9 अवैध बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की है।

ग्राम बसरिया में कलश यात्रा और यज्ञ का आयोजन


बसरिया गांव में कल से कलश यात्रा के साथ यज्ञ का उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

 गांव में इस पावन अवसर को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। यज्ञ का आयोजन गांव और उसके लोगों के कल्याण के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम में कलश यात्रा के साथ यज्ञ शामिल है।