नवादा : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल कार्यालय का डीसीएलआर ने किया निरीक्षण
नवादा: जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने अंचल कार्यालय पकरीबरावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय के कई आवश्यक पंजियो की जांच की। जहां उन्होंने सीओ राजेश कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए। आखिर जांच में उन्होंने क्या पाया मीडिया कर्मियों से बचते दिखाई दिए। गौरतलब हो की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली की अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने डीसीएलआर आए हैं। कई लोग अपनी शिकायतों को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे थे। परंतु डीसीएलआर मिलने से मना कर दिया। कुछ लोगों को अंचल कार्यालय में बुलाकर मिलकर चलते बने। हालांकि जब डीसीएलआर स्पष्ट जबाव नहीं दिया और यह कहकर निकल पड़े की जांच हुई है रिपोर्ट किया जा रहा है। जब डीसीएलआर ने स्पष्ट जबाव नहीं दिया तो मीडिया कर्मियों ने जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा को पुनः मोबाइल पर मामले की जानकारी दी। जिस पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा की वह फिर से किसी अन्य वरीय अधिकारी को भेज कर मामले की जांच करेंगे ।
अंचल कार्यालय पकरीबरावां इन दिनों लाल फीता शाही की बली चढ़ा हुआ दिखाई पड़ रहा है। कार्यालय के कर्मी कब कार्यलय आते हैं और कब चले जाते है यह किसी को पता नहीं है। कभी कभी तो कार्यालय में कार्यरत कर्मी 12 बजे तक नजर नहीं आते। यहां तक की किसी भी रैयतों को एक बार में किसी भी कार्य का निस्पादन नहीं किया जाता है। एक काम के लिए कमसे कम छह माह तक कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। तब भी कोई कर्मी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक ओर सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल मीडिया कर्मियों को संबोधित कर एक दिन में एक घंटे भूमि सुधार विभाग पर नजर रखते हुए प्रमुखता से लेकर आवाज उठाने की बात कही है।
वहीं जब मीडिया कर्मी अंचल की व्याप्त अनियमितत्ता को उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं तो जांच अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं । गौरतलब हो कि पकरीबरावां का अंचल कार्यालय में इन दिनों धरातल पर काम कम और कागजी घोड़े ज्यादा दौड़ाए जा रहे हैं जिसका मूल कारण उक्त विभाग के अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। कई रैयतों के द्वारा एक साल पहले ही मापी हेतु एनआर कटाया गया है। परंतु आज तक उसकी मापी नहीं की गई है। पकरीबरावां के बरकात अहमद खां के पुत्र आफताब अहमद खां अपनी जमीन के लिए 10 अगस्त 2023 को आवेदन दिया था जिनकी मापी आज तक नहीं कराई गई।
डीसीएलआर कोर्ट में लंबित मामले भूमि की जांच रिपोर्ट आज से आठ माह पूर्व पकरीबरावां अंचल अधिकारी को भेजा गया जिसके लिए प्रमोद कुमार की पत्नी पिछले आठ माह से कार्यालय का चक्कर काट रही, केशोचाक के मोहम्मद इस्माइल परिमार्जन के लिए छह माह पूर्व आवेदन किया था जिसका आज तक निपटारा नही हुआ। उन्होंने आरोप लगाया की वह अप्लाई करने के बाद से लगातार अंचल का चक्कर काट रहे हैं। कार्यालय में कहा जाता है अभी नहीं होगा ऐसे एक मामले नहीं हैं।
पकरीबरावां अंचल के लिए यह कोई नया बात भी नहीं है और तो और पूर्व के सीओ द्वारा कई रैयतों द्वारा मोटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था जिसे किसी कारण को बताकर रद्द कर दिया गया था। परंतु फिलवक्त उसी रैयत की जमीन को मोटी रकम लेकर ऑनलाइन मोटेशन को स्वीकृत किया गया है। यदि सही तरीके से जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्यालय का निरीक्षण कराया जाए तो एक बहुत बड़े सच का खुलासा हो सकता है ।
नवादा जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने मोबाइल पर बताया की यदि अंचल कार्यालय की शिकायत सही है तो वह जल्द ही अन्य अधिकारी से उसकी जांच करवाएंगे ताकि आमजनों को कोई परेशानी नहीं हो ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Jun 30 2024, 15:53