शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस में लापरवाही को लेकर सख्त हुआ शिक्षा विभाग, यह बड़ी कार्रवाई करने का किया एलान
डेस्क : बिहार के शिक्षकों को एप के माध्यम से अपनी हाजिरी बनाने का शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है। जिसे सख्ती से लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है।
पटना में 10 प्रखंड के स्कूल निरीक्षक पदाधिकारी कर्मचारियों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक कोर्स पोर्टल पर शिक्षकों के द्वारा उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही करने का कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई करने की बात की गई है।
पटना में 266 स्कूल में एक भी शिक्षक की शिक्षक पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की। इन सभी शिक्षकों को रविवार के दिन सुबह 6:30 बजे स्कूल खोलकर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
विद्यालय के शिक्षकों को रविवार को ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए आज राजेंद्र नगर उच्च विद्यालय बुलाया गया है। इन सभी की ट्रेनिंग 11:00 से शुरू होगी और इन सभी को आज ट्रेनिंग दी जाएगी और बताया जाएगा कि अगर समस्या आती है तो समस्या का समाधान कैसे होगा और किन लोगों से संपर्क करना होगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 30 2024, 12:27