फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले इस खिलाड़ी को लगाया गले
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया है। इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन फाइनल मुकाबले में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों विराट को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है।
फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले उस खिलाड़ी को गले लगाया जो इस विश्व कप के लिए टीम स्क्वाड में तो था लेकिन उसको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
जीत के बाद युजवेंद्र चहल से गले मिले विराट
युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने मैदान से बाहर निकलते हुए युजवेंद्र चहल को गले लगाया। इसके बाद विराट और रोहित ने एक-दूसरे को गले लगाया। सोशल मीडिया पर अब काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं।
इस मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। मैच में टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। ऐसे में फैंस और पूरी टीम की उम्मीदें विराट कोहली पर थी। विराट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान विराट ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते विराट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Jun 30 2024, 11:20
टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की खुशी ने भारतीय प्लेयर्स को इमोशनल कर दिया। उपकप्तान हार्दिक पांड्या जीत के बाद काफी भावुक