/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz डॉ. अजय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात प्रदेश में इंडिया गठबंधन को करेंगे मजबूत Jamshedpur
डॉ. अजय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात प्रदेश में इंडिया गठबंधन को करेंगे मजबूत

जमशेदपुर:- पूर्व सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की उन्होंने हेमंत सोरेन को उनकी रिहाई पर बधाई दी वहीं दोनों नेताओं के मुलाकात से बीजेपी खेमा में हड़कंप मच गया है। दोनों नेताओं ने प्रदेश की विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की इस मौके पर डॉ.अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश की विकास योजनाओं सहित वर्तमान की राजनीतिक घटना क्रम पर विस्तार से बातचीत हुई है।

उन्होंने कहा जिस प्रकार प्रदेश में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बेहतर किया है। उसको बेहतर करने के लिए अभी से मिलकर काम करने और इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दिया जा सके भाजपा पर हमलावर होते हुए अजय कुमार ने कहा की जिस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही शासन चला रही है। वह जन विरोधी है।

आज देश के चौबीस लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है लेकिन सरकार नीट यूजी 2024 परीक्षा मामले में मौन है। इस मामले में सरकार किसे बचाना चाहती है। सदन में जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट मामले पर चर्चा करने की बात कही तो उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया। मोदी सरकार को युवाओं की चिंता नहीं उन्हे तो अपने नेताओ और भ्रष्ट अधिकारियों की चिंता है। येही कारण है कि सरकार ने अभी तक नीट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा नही कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की पिछले दस वर्षों की विकास की पोल दिल्ली हुई एक दिन की बारिश में खुल गई। जब दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल 1 की छत गिर गई। वहीं केंद्रीय मंत्रियों के घरों में पानी भर गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त की देश की जनता सब देख रही है समय आने पर वह हिसाब लेगी

झारखण्ड प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है

जमशेदपुर झारखण्ड प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी आज जमशेदपुर मे थे, वे रांची जाने से पूर्व बातचीत मे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे झारखण्ड मे बीजेपी की बहुमत कर सरकार बनाने जा रही है,

 उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य कि जनता बीजेपी के साथ रह कर राज्य मे एक बार फिर से बीजेपी कि सरकार बनाएगी, उन्होंने झारखण्ड के मुख्यमंत्री को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुछ भी कर ले मगर उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ेगा, और राज्य मे एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, 

उन्होंने झारखण्ड विधानसभा चुनाव मे बीजेपी कि सरकार बनाने का दावा किया है,

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज किया प्रेस वार्ता

जमशेदपुर :मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आज आयोजित प्रेस वार्ता को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने संबोधित किया।

 उन्होंने बताया कि स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटि रहित निर्वाचित सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है।

 उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को दूर क्षेत्र में रहने वाले जन समूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई की जाएगी।

 30 जुलाई को जिला अंतर्गत रेन बसेरा एवं आश्रय गृहों में रहने वाले नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान चलाया जाएगा।

 31 जुलाई को दिव्यांगों के लिए निबंधन एवं मतदाता सूची में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण कार्यालय तथा क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ का सहयोग प्राप्त किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को 85 से अधिक आयु वर्ग के निबंध हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर निर्वाचन सूची में पूर्व से पंजीकृत श्रेणी के मतदाताओं का शत प्रतिशत सत्यापन करते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को सभी पात्र जिसमें सेक्स वर्कर और किन्नर है, उनका निबंधन अभियान चलाया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1 जुलाई 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जाना है। साथ ही शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत्यु मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनके नाम का विलोपन नियम अनुसार सुनिश्चित करना है।

संवाददाता सम्मेलन में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम महेंद्र कुमार सहित के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

जमशेदपुर:डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा


जमशेदपुर:- भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा जमशेदपुर महानगर बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी।

रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71वें बलिदान दिवस पर पार्टी के साकची स्थित जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। 

वहीं, जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों के कार्यालय एवं बूथों पर श्रद्धापूर्वक बलिदान दिवस मनाया जाएगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को लेकर भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि महान क्रांतिकारी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार, सुबह 11 बजे जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की जाएगी। 

इस दिन जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा के सभी मंडलों के मंडल कार्यालय एवं बूथों पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। सुधांशु ओझा ने बताया कि बलिदान दिवस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी मंडल अध्यक्ष व जिला स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन बास्केटबाॅल के ओलंपिक खिलाड़ी हर भजन सिंह करेंगे

जमशेदपुर:- सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन आज किया गया

सुप्रसिद्ध बास्केटबाॅल के ओलंपिक खिलाड़ी हर भजन सिंह बास्केटबाॅल कोर्ट का उद्घाटन किए। 

विधायक सरयू राय उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय (ओलंपिक) स्तर के बास्केटबाॅल कोच जे पी सिंह भी समारोह में आमंत्रित किए गए 

 बास्केटबॉल कोर्ट के साथ ही आर्चरी ग्राउंड का भी उद्घाटन होगा। आर्चरी ग्राउंड की तैयारी के लिए विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया है।

सरयू राय आर्चरी ग्राउंड के लिए विधायक निधि से तीरंदाजी किट, टार्गेट बॉक्स, टार्गेट स्टैंड, ऐरां, टार्गेट फेस जैसी आवश्यक सामग्रियों की खरीद करने का निर्देश दिया है। 

आज बास्केटबॉल का दो दिवसीय दोस्ताना मैच खेला गया इस मैच में विभिन्न विद्यालयों के बास्केटबॉल की टीमें भाग लेंगी। इसके बाद बास्केटबॉल कोर्ट में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं मैच के कार्यक्रम लगातार आयोजित होंगे।

आर्चरी ग्राउंड में शुरुआती दौर में 5 मीटर, 10 मीटर और 15 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उद्घाटन के बाद लगातार इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन कराकर नियम और शर्तों के आधार पर भाग ले सकते हैं।

यूजीसी नेट और नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी से एनटीए ने खोई है अपनी विश्वसनीयता : याज्ञवल्क्य शुक्ल


जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने जमशेदपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि यूजीसी नेट और नीट की परीक्षा में जो गड़बड़ी हुई है। पेपर लीक हुई है और इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। एनटीए ने अपने विश्वसनीयता खोई है। छात्रों में भ्रम और निराशा की स्थिति है।

 उन्होंने कहा है कि बिहार के उप- मुख्यमंत्री विजय सिंहा ने बताया है कि आर जे डी के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी से भी लिंक है यानी आरजेडी का संरक्षण भी पेपर लिक करने वालों में शामिल है।

 उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं होने से छात्रों में जहां निराशा है, वही आक्रोश भी है।

 उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा में भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

 देश भर में 34 लाख से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इन विद्यार्थियों के साथ क्या गुजर रही है, यह सबसे बड़ी बात है ।

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की मांग है कि आगे इस तरह की दोबारा घटना ना हो और बिहार के अपराध शाखा ने क्या जांच की है और सीबीआई भी इस मामले को पूरी तरह से जांच करें। दूध का दूध और पानी का पानी करें।

 उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षाएं होने से छात्रों में निराशा व्याप्त है।

लोकसभा चुनाव जीत के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा,शुरू की संगठन की बैठक

जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में बैठकों का दौर शुरू हुआ। जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, की और संगठन मजबूती पर हुई चर्चा।

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। जमशेदपुर लोकसभा सीट पर बिद्युत बरण महतो के ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने के बाद जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक बैठक के जरिये कार्यकर्ताओं को एकजुट करने एवं संगठन मजबूती पर चर्चा कर रही है।

 इसी कड़ी, में जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में मैराथन बैठक का दौर लगातार जारी है। जिसके तहत बोड़ाम, कमलपुर, गोविंदपुर, बर्मामाइंस एवं पटमदा मंडल की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई। भाजपा मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा मुख्यरूप से शामिल हुए। 

बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने लोकसभा चुनाव में अथक परिश्रम और कर्तव्य निष्ठा से जीत दिलाने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए अभिनंदन किया।

 उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से जिम्मेदारी पूर्वक कार्य का निर्वहन करने का आह्वान किया। सुधांशु ओझा ने कहा कि आगामी दिनों में संगठन का विस्तार होना है, जिससे संगठन की शक्ति में विस्तार होगा।

 इस दौरान मंडल अध्यक्षों ने जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं बिद्युत महतो की विजयी हैट्रिक पर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा का अभिनंदन किया।

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से भव्य आतिशबाजी की गयी


जमशेदपुर। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने की खुशी में जमशेदपुर में जगह-जगह पर जश्न का माहौल है। नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से भव्य आतिशबाजी कर आमजनों के बीच 101 किलो लड्डू का वितरण किया गया।

 रविवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में जुटे भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक तीसरी बार शपथ लेने और एनडीए सरकार में मंत्रि परिषद के शपथ लेने पर जमकर नारेबाजी की एवं सिंह बाजा व डीजे की धुन पर जमकर थिरके।

 इस दौरान हाथों में भाजपा का ध्वज लिए कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। 

यह पल जमशेदपुर की जनता और समस्त झारखंडवासियों के लिए गौरव और हर्ष का पल है। आजादी के बाद पहली बार कोई गैर-कांग्रेसी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है, और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीसरी बार विश्वास प्रकट किया है। भाजपा नेताओं ने जमशेदपुरवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में मना जश्न: जमशेदपुर महानगर के सभी मंडलों के प्रमुख चौक-चौराहों पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नरेंद्र मोदी एवं एनडीए सरकार के केंद्रीय मंत्रिपरिषद की शपथ ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। 

प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेते ही कार्यकर्ताओं ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद एवं भाजपा जिंदाबाद' के नारे लगाकर खुशियां मनाई। इस दौरान आतिशबाजी कर एवं लड्डू वितरण कर आमजनों को बधाई दी गई।

विभिन्न समस्याओं को लेकर सूर्य मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की जिला उपायुक्त से मुलाकात

मंदिर परिसर में शंख मैदान में निर्माण कार्य पर रोक लगाने का किया मांग

जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में शंखनुमा संरचना एवं वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट व अन्य निर्माण कार्य को सूर्य मंदिर समिति ने अनुचित बताते हुए जिला उपायुक्त से मुलाकत की।

शनिवार को सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से विभिन्न समस्याओं के साथ शंख मैदान की महत्ता पर ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान समिति की ओर से जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर शंख मैदान में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया गया।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान की पहचान आध्यात्मिक स्थल के रूप में है। जहाँ सूर्य मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रायः कोई न कोई धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठान होता रहता है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शंख मैदान में प्रत्येक वर्ष श्रीराम मंदिर स्थापना के वर्षगाँठ पर प्रख्यात मर्मज्ञ कथावाचक के द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा, पंचकुंडीय महायज्ञ, लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में छठ महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या, जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, छठ पूजा के दौरान सेवा शिविर, श्रीमद्भागवत कथा, गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती समेत विशाल महाभण्डारा का आयोजन अति भव्य रूप में सम्पन होता है।

जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों-हजार लोग सपरिवार यहां पधारते हैं। वहीं, सूर्य मंदिर समिति मंदिर परिसर में बने इन स्थलों के संरक्षण और सुरक्षा को लेकर सदैव गंभीर रही है। ज्ञापन में कहा गया कि सूर्य मंदिर समिति को विभिन्न स्रोतों से ज्ञात जानकारी के अनुसार आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में जमशेदपुर पुर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय के द्वारा शंख की संरचना, चबूतरा निर्माण कार्य समेत बास्केटबॉल, वॉलीबॉल कोर्ट जैसे निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई है।


यह सीधे-सीधे शंख मैदान की सुदंरता और महत्ता को समाप्त करने की साजिश है। सूर्य मंदिर समिति ने जिला उपायुक्त से आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में विकास कार्यों के नाम पर प्रस्तावित किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया जिससे कि शंख मैदान में आस्थावान श्रद्धालुओं की भावना के अनुरूप आध्यत्मिक स्थल की मूल स्वरूप यथावत बनी रही।

वहीं, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि निर्दलीय विधायक सरयू राय शहर के प्रसिद्ध सूर्यधाम परिसर के आध्यत्मिक स्थल शंख मैदान को नष्ट कर वहां चबूतरा निर्माण, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट जैसे निर्माण कार्य के जरिये इसे खेल के मैदान में बदलने की गहरी साजिश कर रहे हैं। शंख मैदान में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट बनाने की अनुशंसा कर विधायक सरयू राय एक धार्मिक स्थल के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति के हज़ारों सदस्यगण सूर्यधाम परिसर को सजाने, संवारने एवं संरक्षण को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रही है। इस दिशा में जिला उपायुक्त महोदय को विस्तृत जानकारी देकर शंख मैदान में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाने आग्रह किया गया है।
जमशेदपुर :जीत के प्रति आश्वास्त भाजपा कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी,मंडलवार कार्यकर्ताओं को मिली निगरानी की जिम्मेवारी

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को हुए मतदान के बाद जनता का जनादेश ईवीएम में कैद हो गया है। ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में केंद्रीय बल की निगरानी में रखी गई हैं।

जहां भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने भी ईवीएम की दिन-रात निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है। भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ता तपती गर्मी के बीच प्रतिदिन को-ऑपरेटिव कॉलेज के ग्राउंड में बने टेंट में बैठकर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम तक जाने की किसी को इजाजत नहीं है। जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

इन्ही कैमरों की स्क्रीन गाउंड के समीप भवन में लगी है। इसी स्क्रीन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता सांसद एवं प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो को प्राप्त मतों को सुरक्षित रखने के लिए ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, इसके लिए भाजपा जमशेदपुर महानगर ने लोकसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दिन जिम्मेदारी प्रदान की है। जहां कॉलेज ग्राउंड में बने टेंट में कार्यकर्ता दिन और रात ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।

गुरुवार को जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक सह भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जिला पदाधिकारी एवं कार्यकताओं के संग जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में बनाये गए पार्टी के निगरानी कैम्प का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम की निगरानी में तैनात मंडल अध्यक्ष एवं मौजूद कार्यकर्ताओं से जरूरी चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने टेंट में बैठने के लिए कुर्सियां, कूलर, पंखे के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सांसद बिद्युत महतो के तीसरी बार जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और बिद्युत महतो के दस वर्षों के अहिर्निश सेवा से जमशेदपुर के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ।

उन्होंने विश्वास जताया कि कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से बिद्युत महतो पिछली बार से अधिक मार्जिन से जीतकर दिल्ली जाएंगे। निगरानी कैम्प में भाजपा कार्यकर्ता हंसी-मजाक के साथ भविष्य की चुनावी योजनाओं पर भी चर्चा कर ईवीएम की निगरानी में मुस्तैद दिखे।