नवादा : पकरीबरावां पुलिस की बड़ी कारवाई, तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त सात बालू माफिया गिरफ्तार
नवादा: पकरीबरावां पुलिस ने अवैध बालू का कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। जहां पकरीबरावां पुलिस ने थानाध्यक्ष अजय कुमार की देखरेख में बड़े पैमाने पर छपेमारी अभियान चलाते हुए कुल सात बालू कारोबारी समेत तीन बालू लदा ट्रैक्टर समेत एक ट्रैक्टर का डाला जब्त किया है। उपरोक्त तथ्य की जानकारी प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह गुप्त सूचना मिली कि एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर वारिसलीगंज से पकरीबरावां जा रहा है। जिसके बाद टीम गठित कर छपेमारी की गई। जहां देवधा कॉलेज मोड़ पर पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने लगा। जिसे खदेड़ कर जांच किया गया तो बिना चलान का बालू पाया गया।
जिसके बाद वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसनखामा गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं पुनः पुलिस को सूचना मिली की पकरीबरावां के मुख्य बाजार के दोस्तलीविघा में तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर लाया गया है। जिसके बाद पुनः टीम दोस्तलीबिघा पहुंची जहां पुलिस को देखते ही सभी लोग ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किया। जबकि एक चालक अपना ट्रैक्टर का डाला काटकर वाहन को लेकर फरार हो गया। जबकि 6 लोगों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बालू कारोबारियों में नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर अकौना गांव निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वसोचक गांव निवासी महेश मांझी के पुत्र विकास कुमार, मसनखामा गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र संतोष कुमार, अंबिका यादव के पुत्र संतु कुमार, यदुनंदन यादव के पुत्र राकेश कुमार, हरफूल यादव के पुत्र देवनंदन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। वहीं दस लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दतरौल गांव निवासी रामेश्वर मांझी के पुत्र बनारस मांझी को गिरफ्तार किया गया।
जबकि पूर्व के दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त बकियारी गांव निवासी रेबू रजक एवं उनके पुत्र राजू रजक को थाना कांड संख्या 279/24 के तहत गिरफ्तार किया गया एवं थाना कांड संख्या 237/24 के तहत एक घटना में संलिप्त अप्रथमिकी अभियुक्त कचना के विधि विरुद्ध बालक गुरु यादव के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर पकरीबरावां पुलिस ने ताबड़ तोड़ करवाई करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Jun 29 2024, 19:57