विशेष राज्य का दर्जा बिहार का अधिकार : सुनील कुमार उर्फ सुनील गुरू
पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने हेतु गया जिले के वजीरगंज निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनील गुरू ने विशेष प्रेस कान्फ्रेस किया और कहा कि मैं वर्ष 2021 में बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज लेकर बिहार राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में पैदल यात्रा किया हूँ। जिलों में जाकर आम नागरिको, जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मचारियों से मिलकर विशेष राज्य दर्जा के समर्थन में हस्ताक्षर कराकर जिले के सभी जिलाधिकारियों महोदय को ज्ञापन दिया हूँ।
उन्होंने कहा कि मैं विशेष राज्य का दर्जा में लोगों का समर्थन के लिए अकेले पैदल यात्रा किया हूँ परन्तु लाखों लोगों का समर्थन मिला है, कि "हाँ" बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिले, बिहार हर क्षेत्र में भारत के सभी राज्यों में पिछले नं० पर है। विशेष राज्य का दर्जा मिलने से टैक्स में कमी होगा। जिससे उद्योगपति लोग उद्योग लगायेंगे ताकि बिहार वासियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, उन्नत कृषि होंगे, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य मिल सकेगा।
आगे कहा कि बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा की मांग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री कई वर्षों से कर रहे हैं। समय समय पर जोरदार तरीके से भी मांग की गई है। ऐसे में हम सभी बिहार वासियों का भी दायित्व बनता है कि इस मांग को गति दिया जाए। लोकसभा 2024 के चुनाव में जीते सभी नव निवार्चित सांसद महोदयों के पास भी में एक एक पत्र उनके नाम से भेज रहा हूँ। इस पत्र में सभी नवनिर्वाचित सांसद महोदय से विनय पूर्वक निवेदन किया हूँ कि आप सभी सांसद महोदय संसद भवन में बिहार राज्य का विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए पुरजोर तरीके से आवाज उठाने का कृपा प्रदान करें। तो मुझे पुरा विश्वास है कि बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा बहुत जल्द ही मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज के इस विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार राज्य को विशेष राज्य कि दर्जा मांग के लिए सभी बिहार वासियों का समर्थन और सहयोग करने की अपेक्षा करता हूँ। साथ ही में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार तथा नवनिवार्चित बिहार के सभी सांसद के पास भी एक-एक पत्र भेज रहा हूँ।
Jun 29 2024, 16:01