एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पटना जू में पर्यावरण मंत्री ने किया पौधरोपण, प्रदेशवासियों से की यह अपील
पटना : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज पटना जू में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने पौधा लगाकर बिहारवासियों को अपने मां के नाम एक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
![]()
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर इस कार्यक्रम को हम लोग कर रहे हैं। हम पूरे बिहार के लोगों से आग्रह करेंगे कि वह भी अपने-अपने मां के नाम एक पौधा लगाए।
उन्होंने कहा कि बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में खास तौर पर पहाड़ों में नदियों किनारे वृक्षारोपण की कितनी संभावनाएं हैं और क्या-क्या हो सकते हैं इन सभी मुद्दों पर विशेष चर्चा भी हुई है। आने वाले दिनों में 4 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
बिहार सरकार भी जल जीवन हरियाली के तहत बिहार में पौधारोपण का कार्य कर रही है और ऐसे में दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्रों में ड्रोन हेलीकॉप्टर के जरिए पौधारोपण कार्य को किया जाएगा। ताकि जलवायु परिवर्तन से जूझ रही दुनिया को उससे बचाया जा सके।
पटना से मनीष प्रसाद










पटना - भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, राजेश वर्मा और शिवेश राम ने आगामी कार्यक्रम के निमित्त युवा मोर्चा पदाधिकारियों को संबोधित किया।







Jun 28 2024, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.8k