बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए 8 दिनों से धरना पर बैठी है मां, 13 माह से लापता बेटा का अबतक नहीं मिला है कोई सुराग
नवादा :- जिले के नगर थाना क्षेत्र से 13 माह से लापता युवक का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है। विवश एवं लाचार होकर मां आमरण अनशन पर बैठी है। एक मां अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए समाहरणालय के समीप आमरण अनशन में बैठी है। पीड़ित महिला अपने 18 वर्षीय बेटे अनुराग की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है। पीड़ित महिला गोपाल नगर के स्वर्गीय अनिल कुमार की पत्नी स्नेहा भारती बताई जाती है।
इस भीषण गर्मी में भी अपने लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के पास आमरण अनशन में बैठी है, जबकि पुलिस अधीक्षक अम्बरिष राहुल ने लापता युवक की बरामदगी को लेकर पुलिस फोर्स का गठन किया है। लेकिन लापता अनुराग को बरामद नहीं कर सका है।
बताया जाता है कि स्नेहा भारती का 18 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार 13 जून 2023 से लापता है। इस संबंध में नगर थाना में केस दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 902/2023 है। अनुराग कुमार का लापता हुए 13 माह बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना के बाद विवश एवं लाचार महिला स्नेहा भारती अपने बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के समीप आमरण अनशन पर बैठी है।
पीड़िता स्नेहा ने अपने चाचा ससुर नरेश यादव और केस के आईओ नगर थाना में पदस्थापित रमेश कुमार पर बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि इस मामले को लेकर हमने आईजी, डीजीपी और सीएम नीतीश कुमार तक लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन 13 महीना बीत जाने के बाद भी नवादा की पुलिस को आज तक अनुराग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
आमरण अनशन पर बैठी स्नेहा ने बताया कि जब तक पुत्र अनुराग की सकुशल बरामदगी नहीं हो जाती है तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अनुराग की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। पुलिस की एक टीम अनुराग की तलाश में जुटी है।
इधर आमरण अनशन पर बैठी मां को सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी इमरान प्रवेज, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समझाने में जुटे हैं। लेकिन पीड़ित महिला उन अधिकारियों के समक्ष हाथ जोड़ 13 माह से लापता बेटे अनुराग कुमार की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है। पीड़ित ने उन अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया है की जब तक उसका बेटा सकुशल नहीं मिल जायेगा जब तक अनशन जारी रहेगा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Jun 27 2024, 20:11