बतौर मानव बल विद्युत विभाग में तैनात कर्मी को पीट-पीटकर किया अधमरा, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती
जहानाबाद – जिले में दिन प्रतिदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आम लोगों का जिना दूभर हो गया है। बीते रात्रि बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल चंदन जब अपना काम समाप्त कर मखदुमपुर से अपने गांव लौट रहा था तो घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट करने के उद्देश्य से जमकर मारपीट किया।
![]()
मारपीट के इस घटना में नौरु गांव निवासी मानव बल के पद पर कार्यरत चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदन कुमार का सर फट गया है। सड़क से गुजरने वाले राहगीर जब देखे कि चंदन कुमार सड़क के किनारे बेहोशी स्थिति में पड़ा हुआ है तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने परिवारजनों को सूचित किया। फिलहाल चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
चंदन कुमार के दोस्त ने बताया कि वह सड़क पर उसे उतार कर मखदुमपुर लौट रहा था तो इस घटना सूचना मिली। फिलहाल चंदन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी।
इस घटना के बाद बिजली विभाग के मानव बल में काम करने वाले लोगों के बीच भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जहानाबाद से बरूण कुमार




जहानाबाद : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार आज दिनांक- 25.06.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिले के ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण किया गया।

जहानाबाद – जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिकसौरा में जमीन विवाद को लेकर भाई ने अपने सहोदर भाई की जान का दुश्मन बन गया। उसने अपने भाई को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई।



.
Jun 26 2024, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k