नवादा :- पुल विवाद को लेकर भीड़ गये दो गांवों के लोग, खूब चली लाठियां ,वीडियो वायरल।
नवादा जिले में पैन पर पुल निर्माण को लेकर पक्ष - विपक्ष के दो गांवों के बीच जमकर लाठिया चली और रोड़ेबाजी हुई।
रोड़ेबाजी में एक का सर फट गया।बाद में पुलिस के पहुंचते ही लोग भाग खड़े हुए।घटना सदर प्रखंड के सिसवां व हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के चिताबिगहा के ग्रामीणों के बीच बतायी गयी है। नगर थाना क्षेत्र सिसवां गांव और हिसुआ थाना क्षेत्र के चिता बीघा गांव के लोग आपस में भिड़ गए।
चिता बीघा गांव में सिंचाई विभाग के द्वारा पैन पर पुलिया निर्माण को लेकर दो गांव के लोग आपस में भिड़ते नजर आए। मिली जानकारी के मुताबिक धनार्जय नदी से निकली पैन की सफाई लघु सिंचाई विभाग की ओर से करायी जा रही है।
चिताबिगहा के ग्रामीण पुल बनाने की मांग को ले खुदाई पर रोक लगा रखा है। सिसवां गांव के लोग पुल निर्माण का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में खुदाई का कार्य ठप है।
खुदाई के समर्थन में पहुंचे सिसवां गांव के लोगों पर चिताबिगहा के लोगों ने रोड़ेबाजी आरंभ कर दी जिससे रतन सिंह के पुत्र का सर फट गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बता दें इसके पूर्व भी तत्कालीन एसडीएम जेड हसन के कार्यकाल में पुल को ले विवाद हुआ था। तब पुल न बनाने पर सहमति बनी थी। अब पुराना विवाद एकबार फिर ताजा हुआ तो दोनों गांव के लोग आमने सामने हैं।
वही हम आपको बता दे की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Jun 24 2024, 17:24