/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, बोले-इतिहास मिटाने की हो रही कोशिश* Sambhal
Sambhal

Jun 22 2024, 12:51

*संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, बोले-इतिहास मिटाने की हो रही कोशिश*

सम्भल महबूब अली

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने NCERT की किताबों से बाबरी मस्जिद शब्द हटाने को अफसोसजनक बताया। उन्होंने कहा कि. सरकार को इस तरह से नहीं करना चाहिए। इतिहास को खत्म नहीं करना चाहिए, इतिहास को खत्म करने की कोशिश हो रही। जबकि बच्चों को हर चीज की जानकारी होनी चाहिए।

वहीं, अलीगढ़ में फरीद के हत्यारों के मददगारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जो लोग गुनहगारों का सपोर्ट करें उनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। अलीगढ़ की घटना शर्मनाक है।

सपा सांसद ने आगे कहा कि सांप्रदायिक नीतियों की वजह से बनी बीजेपी की सरकार बैसाखियों की सरकार है।

Sambhal

Jun 21 2024, 19:24

मदरसा जिÞयाउल उलूम में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत योग शिविर सम्पन्न

संभल। अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत अरबी फारसी मदरसा जिÞयाउल उलूम, सरायतरीन में सम्पन्न योग शिविर में विभिन्न प्रकार के आसन करा के उनके लाभ बताए गये। इस दौरान मदरसे का स्टॉफ समेत मदरसा छात्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत अरबी फारसी मदरसा जियाउल उलूम सरायतरीन में सम्पन्न योग शिविर में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों एवं छात्रों को योग के विभिन्न आसन, जैसे प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि कराकर उनके फायदे गिनाए गये व आसनो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मदरसा प्रधानाचार्य राशिद अली ने योग शिविर में बताया कि योग के द्धारा हम विभिन्न बीमारियों को ठीक कर सकते हैं, जो बीमारियां दवाई के द्वारा ठीक नहीं हो सकतीं, उनको योग द्धारा पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। कहा कि दवाईयों से केवल आराम मिल सकता है, पूरी तरह से निजात नही, इसलिए अपनी जीवन शैली में योग को महत्वपूर्ण स्थान दें।

शिक्षक नासिर अली खाँ ने भी इस अवसर पर शिक्षक व कर्मचारियों समेत छात्रों को योग के लाभ गिनाए। उन्होने कहा कि योग जैसी भारतीय प्राचीन कला से आज पूरा विश्व लाभ अर्जित कर रहा है। बोले भारतीय महापुरूषों एवं गुरूओं द्धारा स्थापित योगासन आज पूरी दुनिया में बीमारियों को दूर करने एवं जीवन को स्वस्थ बनाने का मुख्य आधार बना हुई है। इस अवसर पर मदरसा प्रधानाचार्य राशिद अली, मौ. रिजवान, जकी अशरफ, हाफिज मौ. जाहिद, मौ. अली, मुजीब अहमद, मौ. इकबाल, नासिर अली, मौ. दानिश, मौ. हफीज फैजी, मौ. मशकूर, मौ. सरफराज समेत मदरसे के दर्जनो छात्र व अभिभावक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 21 2024, 19:01

योग हमारे शरीर को मजबूत और बनाता है लचीला

सम्भल । योग न केवल हमारे शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है, बल्कि हमारे मन को भी शांति और स्थिरता प्रदान करता है। जब हम आसन करते हैं, हम अपने आप को महसूस करते हैं कि हम अपनी ऊर्जा को संतुलित कर रहे हैं और अपने आप को संभाल रहे हैं। योग हमें एक ऊँचाई तक ले जाता है जहाँ हम अपने आप को पूरी तरह से प्रेम करने की क्षमता प्राप्त करते हैं।

इस अद्वितीय साधना में, हम अपने सबसे अच्छे स्वरूप को खोजते हैं और अपने आसपास के सभी को प्यार और समर्पण से देखते हैं उम्मीद है यह पैराग्राफ आपको पसंद आया होगा। किसी और मदद की आवश्यकता हो तो बताइएगा।

Sambhal

Jun 21 2024, 17:52

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

महबूब अली, संभल। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सोपा तथा NEET UG 2024 की परीक्षा को रद्द करने शिक्षा माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री से तत्काल इस्तीफा की मांग की।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नई तहसील में तहसीलदार महोदय को सोपा तथा कहा की NEET UG 2024 परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दाव पर लग गया है।

अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए हैं जिस कारण कई छात्र अवसाद में है और कई छात्रों ने तो आत्महत्या कर ली है क्योंकि NEET मेडिकल की परीक्षा है जिसमें ईश्वर का स्वरूप चिकित्सकों का निर्माण होता है ऐसी परीक्षाओं में कदाचार और भ्रष्टाचार से आए हुए चिकित्सक भविष्य में आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ही करेंगे NEET UG 2024 परीक्षा कराने वाली संस्था NTA ने अपनी परीक्षा 18 जून 2024 को संपन्न (NET) परीक्षा के अगले ही दिन अनियमिताओं की आशंका से ही रद्द कर दी है और सीबीआई जांच की अनुशंसा दी गई है इसमें इससे नीट की परीक्षा में धांधली के आरोपी को बल मिलता है।

कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि NEET UG 2024 की परीक्षा को रद्द करते हुए एन टी ए से कराई गई सभी परीक्षाऔ की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए तथा इसमें दोषी शिक्षा माफियाऔ पर कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह, आरिफ तनवीर, अरिफ तुर्की, अक्षय ठाकुर, नजारुल हसन, सत्येंद्र पाल, मौअजजम हुसैन, रोहित वर्मा, अकील अहमद, सुभानी, शफी सैफी, इरफान अली, फुरकान कुरैशी, अंजार मंसूरी, राहत जान, तब्बन खा, मोo फैजान, फिरासत खा, फखरुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 21 2024, 16:45

जायंट्स ग्रुप ऑफ वूमेन पावर चंदौसी के द्वारा निशुल्क पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया

सम्भल। हर घर योगा घर घर योगा इसी कथन को सार्थक करते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ वूमेन पावर चंदौसी के द्वारा निशुल्क पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसका समापन आज २१ जून १०वे इंटरनेशनल योगा दिवस पर किया गया है ।

इस अवसर पर फेडरेशन की स्पेशल कमेटी मेंबर डॉक्टर सुधा चौधरी जी यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल जी से दीप प्रज्जवलित करवाकर आरंभ किया गया इस अवसर पर योग शिक्षिका शिखा अग्रवाल ने सभी को बर्ज आसन योग मुद्रा योग निद्रा कपालभाति अनुलोम विलोम बटरफ़्लाई आदि कई प्रकार के आसनों का महत्व समझाया व इन सभी की प्रैक्टिस करवाई इस अवसर पर हमारे ग्रुप में काफ़ी सदस्यों का सहयोग रहा ।

ग्रुप से अलावा काफ़ी सदस्यों ने इस शिविर का लाभ उठाया अंत में डॉक्टर सुधा चौधरी जी ने शिक्षिका का सम्मान किया ।इस अवसर पर साधना शुभा अलका निधि नीतू काव्या वंदना नैना नैन्सी मीनू शिल्पा आदि सभी सदस्य मौजूद रहे ‎।

Sambhal

Jun 21 2024, 13:58

प्रेमी-प्रेमिका का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला शव

महबूब अली सम्भल। जनपद संभल में.सदर कोतवाली क़े हसन पुर रोड पर OYO होटल में प्रेमी प्रेमिका संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी फाँसी पर लटका ओर प्रेमिका ने खाया ज़हर..मृत मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई एक दूजे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ मौत को गले लगाया होटल के कमरे से बरामद हुए युवक और युवती के शव प्रेमिका के दुपट्टे से फांसी पर लटका प्रेमी युवक का शव उसके सामने ही लटका हुआ मिला ।

युवती का होटल में डबल बेड पर मिला मुंह से निकल रहे थे झाग युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या तो युवती ने जहर खाकर किया सुसाइड युवक युवती दोनों बाल्मीकि समाज से लड़का दिल्ली निवासी जबकि लड़की थाना हयात नगर इलाके की पुलिस लगी जांच पड़ताल मे चेक आउट का टाइम ओवर होने के बाद होटल मैनेजर ने सीढ़ी लगाकर खिड़की से कमरे में घुसने के बाद हुई घटना की जानकारी एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और एडिशनल एसपी. श्रीश चंद्र Co जितेंद्र चौधरी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस होटल में युवक युवती का शव से मचा हड़काम पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा सूचना पर लड़की के परिजन पहुंचे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Sambhal

Jun 21 2024, 09:52

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा योग दिवस पर योग क्रिया कराई गई
सम्भल । आजाद रोड स्थित संजीवनी पैलेस में योगाचार्य मनीष शर्मा ने योग कराया एवं स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने कहा योग आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी। योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। योग शारीरिक व्यायाम,शारीरिक मुद्रा (आसन), ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है।

इस शब्द का अर्थ ही 'योग' या भौतिक का स्वयं के भीतर आध्यात्मिक के साथ मिलन है। भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष पहले विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया जोकि विश्व के विभिन्न देशों में आज मनाया जा रहा है।


इस दौरान योगगुरु मनीष शर्मा,डॉ अनामिका यादव, पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह पप्पू चौधरी,निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश रतन,डॉ टीएस पाल,मनोज दिवाकर,नरेंद्र शर्मा,प्रेमपाल सिंह,दीपांशु बंसल,आकाश आहूजा,अमन कोरी,निशान्त शर्मा,आशा गोस्वामी,शीला सागर,नीलम अरोरा आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 20 2024, 16:46

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भीषण गर्मी में शरबत पिलाकर राहगीरों को राहत पहुंचाने का कार्य किया

महबूब अली, संभल । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संभल के पदाधिकारीयो ने कोतवाली के सामने मस्जिद के गेट पर इस भीषण गर्मी में शरबत पिलाकर राहगीरों को राहत पहुंचाने का कार्य किया।

इस मौके पर हाजी इतेशाम नाजिम सैफी अशरफ हुसैन बिट्टू वारसी फुरकान वारसी दानिश खान मोहतशिम राजा मोहसिन सलमान खान शाहनवाज़ आदि लोग मौजूद रहे।

Sambhal

Jun 20 2024, 11:52

क्या संभल में ज़मीन के नीचे अकूत खज़ाना, जाने क्या है मामला
संभल में एक संत ने जमीन के नीचे अकूत खजाना होने का दाबा किया है जमीन खुदवाने को संत ने एसडीएम को एक पत्र भी दिया है संत ने करीब एक ट्रक खजाना होने का दाबा किया है। स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अलग रखे हुए है इस मामले पर अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं।

पूरा मामला गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ स्थित खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है। मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दाबा है यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है स्वप्न में उन्होंने खजाना देखा है। खजाने की खुदाई के लिए संत ने मौके हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने का दाबा किया है वहीं एसडीएम को पत्र देकर खजाना खुदवाने की मांग की है। संत का ये भी दाबा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगा कर जांच कराई है जिसमें खजाना होने की पुष्टि हुई है।

बाबजूद इसके संत जमीन में खजाना होने के अपने दाबे पर कायम है। वहीं इस ग्राम सभा क्षेत्र के प्रधान के पति ने खजाने की जानकारी से इंकार किया है हालांकि उनका कहना है बड़े बूढ़े कंकड़ पत्थर निकलने की बात पहले से कहते आए हैं मगर अभी तक किसी ने खजाना देखा नहीं है बगैर देखे वह कुछ नहीं कह सकते।

Sambhal

Jun 19 2024, 17:44

पुलिस ने साल भर में चोरी हुए और खोए हुए 50 मोबाइल फोन रिकवर करके लोगों को लौटाए

संंभल पुलिस ने एक बार फिर लोगों का मन जीत लिया। साइबर क्राइम और सर्विलांस पुलिस की मेहनत रंग लाई और पिछले सालों में खोए और चोरी हुए करीब 50 मोबाइल फोन को ढूंढ कर उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया। लोग वापस मिले इन फोन के मिलने पर खुश नजर आए।

संंभल के

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक पुलिस काफी दिनों से इन मोबाइल फोन को ढूंढ रही थी। फोन मिलने पर उन्हें वापस उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। एसपी कुलदीप सिंह गुणवत ने इन सभी 50 फोन की अनुमानित कीमत 10लाख रुपए के करीब बताई है।