नीट पेपर लीक मामले को लेकर तेजस्वी के बायन पर भड़के केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह, कही यह बड़ी बात
पटना - नीट मामले पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि जांच हो रही है और उसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यह तथ्य भी सामने आए हैं कि तत्कालीन पथ निर्माण विभाग के जो मंत्री थे उनके निजी सहायक के अनुशंसा पर गेस्ट हाउस में जगह मिली थी।
तेजस्वी के द्वारा ये कहने की जांच करे और पीएस दोषी है तो करवाई करे पर ललन सिंह ने कहा कि इसकी जांच हो रही है कानूनी रूप से जांच होगी और जो कार्रवाई होगी की जाएगी।
वहीं तेजस्वी के बयान कि जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं तब से कई दुर्घटनाएं हो रही है। इसपर ललन सिंह ने कहा कि उनका बोलने का काम है कुछ नहीं कर सकते हैं। चुनाव में सब सीट हार गए तो कुछ बोलेंगे ही। उसको सिर्फ सुना जा सकता है और आनंद लिया जा सकता है।
राजद की बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद जी हर बार हारते हैं और हारने के बाद बैठक करते हैं। वह हारते रहे और बैठक करते रहे वह उनका काम है। वह उनके पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन बिहार की जनता उन पर भरोसा नहीं कर रही है और नहीं करेगी।
आरक्षण मामले पर ललन सिंह ने कहा कि सरकार उस पर कार्रवाई करेगी। जरूरत होगी तो समीक्षा करेंगे और आवश्यकता होगी तो फिर सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार जाएगी। यह राज सरकार का निर्णय लेना है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 21 2024, 17:44