नीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सड़क पर उतड़े कांग्रेस नेता, केन्द्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
पटना - नीट परीक्षा पेपर लीक मामले के विरोध में लगातार देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्रों के साथ-साथ अब राजनीतिक दल भी प्रदर्शन में उतर गए हैं। आज कांग्रेस के द्वारा राजधानी में नीट यूजी परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मोहन झा, समीर कुमार सहित कई कांग्रेस के नेता प्रदर्शन में शामिल रहे।
![]()
वहीं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जिस तरह का धांधलीय वाइस चांसलर के अपॉइंटमेंट में हो रहा है। इस तरह का धांधली होता रहेगा। आरएसएस के विचारधारा के लोगों विश्वविद्यालय के में स्थापित करना और लगातार मेरिट को क्रश करने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा हो रही है। उसका न केवल कांग्रेस विरोध करेगी। यह दिखाने के लिए नहीं है तब तक नीट परीक्षा की धांधली खत्म नहीं होगी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर से लेकर स्टेट लेवल तक हर जगह अपना विरोध कराएगी और इसको हम लोग और तेज करने का काम करेंगे।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के द्वारा नेता विपक्ष तेजस्वी पर लगाया गये आरोप पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर मेरे लोग भी शामिल है तो उसे भी फांसी पर चढ़ा दें। कोई भी हो और विजय सिन्हा को पढ़ा-लिखाई से क्या मतलब है।
वहीं कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने कहा कि नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार इस बात को सुनिश्चित करें कि अगले बार जो भी साल तक तैयारी करके परीक्षा दे रहे वह लोग जो डिमांड करते हैं उनके इच्छा अनुसार उसे डिमांड को आपस में बैठकर सहूलियत से पूरी करने चाहिए।
पटना से मनीष प्रसाद











पटना - आज अंतरास्ट्रीय योग दिवस है। इस मौक बीजेपी कार्यालय में भी योग दिवस मनाया गया। बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ,बिहार बीजेपी प्रभारी योग दिवस में मौजूद रहे। वही मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री ने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दी है आज देश का दुनिया मे नाम हो रहा है ,योग से ही निरोग रह सकते.

पटना : आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। देश भर में योग के कार्यक्रम वृहत रूप से किया जा रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रमों का भी आवेदन किया गया है।



Jun 21 2024, 17:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.0k