बीजेपी कार्यालय में भी मनाया गया योग दिवस, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद समेत कई मंत्री और नेताओं ने किया योग
पटना - आज अंतरास्ट्रीय योग दिवस है। इस मौक बीजेपी कार्यालय में भी योग दिवस मनाया गया। बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ,बिहार बीजेपी प्रभारी योग दिवस में मौजूद रहे। वही मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री ने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दी है आज देश का दुनिया मे नाम हो रहा है ,योग से ही निरोग रह सकते.
रुपौली विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के चुनावी भाषण देने के दौरान बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने भाषण में कहा था अवैध हथियार लेकर चलने वालों को सीधे गोली मार दी जाएगी। ,कैबिनेट में फैसला लिया गया है एक sit का गठन किया जाए गया है। अब दिलीप जायसवाल अपनी बयान पर सफाई देते हुए यू टर्न लिया है।
उन्होंने कहा कि मैं एक मामले को लेकर यह बात कहा था ,मैं भाषण में जो पूरी बातें कह रहा था वह वायरल नहीं हुआ है। पूरी बात को कोई नहीं समझ पाए। पूर्णिया के भवानीपुर में जिस तरह गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसी पर मैं बोल रहा था। मैंने कहा कि जो कोई अवैध हथियार लेकर चलते हैं उन्हें गोली मार दिया जाएगा या सिर्फ एक मामले को लेकर हमने कहा है। भवानीपुर में जिस तरह से गोपाल यादुका की हत्या दिन के 10 बजे कर दी जाती गई उस पर हमने कहा कि जो लोग अवैध हथियार से लोगों की हत्या करते हैं और उसके पहले की बातें आप लोगों ने नहीं सुना।
गोपाल यादुका की हत्या दिनदहाड़े हुए और इस तरह से कोई पुलिस पर या आम लोगों पर गोली चलाकर हत्या करने का काम करेंगे तो ऐसा नहीं है कि पुलिस हाथ पैर हाथ रखकर बैठे रहेगी। मेरा यही मकसद कहने का था। हाथ पर हाथ धर के पुलिस नहीं बैठे रहेगी। अगर अपराधी गोली चलाएंगे पुलिस भी गोली चला सकती है अपनी रक्षा के लिए और लोगों की रक्षा के लिए पुलिस गोली चलेगी। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट किया कि जिले में एसआईटी का गठन होगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 21 2024, 14:47