बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की ओर से योग शिविर का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में छात्राओं ने लिया हिस्सा*
जहानाबाद : आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला जहानाबाद के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद परिसर में वैष्णवी केसरी सहायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड) ने छात्राओं को योग कराते हुए बताया कि योग करने से मनुष्य को तनाव से राहत, बेहतर नींद, दिमाग शांत रहता है, योग करने के यम,नियम, आसन, प्राणायाम, धारणा, ध्यान, समाधि मुख्य प्रबंध है, योग करने से व्यक्ति में विवेक, आत्म- नियम और उच्च चेतना का विकास होता है। जबकि मौके पर उपस्थित बाल संरक्षण इकाई के चाइल्ड एजुकेटर हरिशंकर कुमार ने बताया कि योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन का प्रतीक है, जो मन और शरीर, मानव और प्रकृति के बीच पूर्ण सामंजस का संकेत है, योग करने से शरीर तरोताजा रहता है, जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। योग दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन -सह- शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने छात्राओं को योग करने के महत्व को बताएं। इस अवसर पर प्लास्टिक वॉरियर्स के जिला समन्वयक राजीव कुमार, स्काउट एंड गाइड के कैडेट नीतीश कुमार, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंजलि कुमारी की भूमिका सराहनीय रही। जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 21 2024, 12:22