दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
नवादा : बिहार में शराबबंदी कानून लागु हुए आठ साल पूरे हो गए, लेकिन कानून माखौल बनकर रह गया। आए दिन रजौली चेक पोस्ट पर देसी - विदेशी शराब के साथ धंधेबाज पकड़े जा रहे है, बावजूद शराब तस्कर कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते हैं।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना नगर के पास से नवादा की ओर जा रहे एक लग्जरी कार के दरवाजे में बने तहखाने से पुलिस ने 86 बोतल विदेशी शराब जब्त किया। मौके से शराब धंधेबाज सह कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि अर्चना नगर के समीप रोड ब्रेकर पार करने के दौरान एक बोलेनो कार में आई-10 कार ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिसको लेकर दोनों कार चालकों में नोक-झोक होने लगी। इसी बीच सूचना पर गश्ती कर रहे एएसआई माखन मालाकार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया।
लक्जरी कार आई-10 ए नंबर-एमपी-21सीए/ 0850 पर पुलिस को संदेह हुआ। जिसके, बाद वाहन की जांच की गई। जांच के क्रम में कार के गेट में भारी मात्रा में शराब होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार को जब्त कर शराब धंधेबाज सह कार चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
थाना परिसर में कार के चारों गेट के अंदर बने तहखानों से रॉयल स्टेग 375 एमएल का 86 बोतल शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कुल मात्रा 32.250 लीटर बताई जा रही है।
गिरफ्तार शराब धंधेबाज सह चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरजपुरा गांव निवासी संतोष यादव के पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई ।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जब्त शराब व कार एवं गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Jun 18 2024, 21:40